वनडे क्रिकेट में सबसे ज्यादा मैच हारने वाली टीमों की लिस्ट
वनडे क्रिकेट में अब तक चार टीमें ही 400 से ज्यादा मैच हारी हैं।
हार और जीत खेल ही नहीं बल्कि जिंदगी का हिस्सा है, खेल में हार और जीत सबसे खास और अहम पार्ट होता है। कुछ ऐसा ही सबसे चर्चित खेलों में से एक क्रिकेट में भी होता है, जिसमें हार और जीत के बीच जबरदस्त जद्दोजेहद देखने को मिलती है। क्रिकेट गलियारों में वनडे क्रिकेट (ODI Cricket) फॉर्मेट बहुत ही रोमांचक फॉर्मेट में से एक माना जाता है।
वनडे क्रिकेट इतिहास पर नजर डाले तो पहला वनडे मैच साल 1971 में ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच खेला गया था। वनडे क्रिकेट के अब तक के करीब 43 साल के सफर में कुछ टीमें बहुत ही जबरदस्त रही है, जिन्होंने लगातार सफलता हासिल की है, लेकिन कुछ ऐसी टीमें रही हैं, जिन्हें खूब हार का मुंह देखना पड़ा है। आज हम इस आर्टिकल में वनडे क्रिकेट इतिहास में सबसे ज्यादा मैच हारने वाली टॉप-10 टीम के बारे में चर्चा करेंगे।
10. दक्षिण अफ्रीका- 235 हार
क्रिकेट फील्ड पर दक्षिण अफ्रीका की टीम सबसे जुझारू और मजबूत टीमों में से एक है। दक्षिण अफ्रीका की क्रिकेट में साल 1991 में वापसी हुई, इसके बाद से इस टीम ने जबरदस्त डोमिनेट किया है। भले ही दक्षिण अफ्रीका की टीम ने आज तक कोई वनडे वर्ल्ड कप नहीं जीता है, लेकिन इस टीम ने 672 मैच खेले हैं, जिसमें वो 410 मैचों में जीत हासिल की है तो वहीं उनके नाम टॉप-10 देशों में सबसे कम 235 हार हैं।
9. बांग्लादेश- 269 हार
बांग्लादेश क्रिकेट टीम की बात करें तो इनका इतिहास ज्यादा पुराना नहीं है। बांग्लादेश की टीम ने वनडे क्रिकेट में साल 1986 में कदम रखा। इसके बाद से लेकर अब तक बांग्लादेश की टीम ने अपने वनडे क्रिकेट इतिहास में कुल 438 मैच खेले हैं, जिसमें इस टीम ने 159 मैच में जीत हासिल की है, तो वहीं उनके नाम 269 हार हैं।
8. ऑस्ट्रेलिया- 348 हार
विश्व क्रिकेट में बेताज बादशाह टीम के रूप में ऑस्ट्रेलिया का नाम लिया जाता है। टेस्ट हो या वनडे फॉर्मेट ऑस्ट्रेलिया ने इतिहास का पहला मैच खेला है। क्रिकेट इतिहास की सबसे पुरानी टीम ऑस्ट्रेलिया ने 1000 वनडे मैच खेले हैं। जिसमें कंगारू टीम ने 609 मैच में जीत दर्ज की है। इस टीम ने अपने इस सफर में सिर्फ 348 मैच में हारे हैं। ऑस्ट्रेलिया की टीम सबसे कामयाब टीमों में से एक रही है।
7. इंग्लैंड- 357 हार
क्रिकेट के जन्मदाता इंग्लैंड क्रिकेट टीम पिछले कुछ सालों में काफी खतरनाक खेल के लिए पहचान बना चुकी है। इंग्लैंड की टीम विश्व क्रिकेट की सबसे पुरानी टीम है, क्योंकि यही टीम ने जिन्होंने पहला वनडे मैच 5 जनवरी 1971 को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेला था। इंग्लैंड ने वनडे फॉर्मेट में अब तक 797 मैच खेले हैं, जिसमें उन्होंने 400 मैच में जीत हासिल की है, तो वहीं उन्होंने 357 मैच मे हार का सामना किया है, इंग्लैंड के 31 मैच बिना परिणाम के रहे हैं।
6. न्यूजीलैंड- 395 हार
आज के दौर में क्रिकेट के मैदान में न्यूजीलैंड की टीम सबसे खतरनाक बन चुकी है। कीवी टीम वैसे 2001 से पहले कुछ खास नहीं थी, लेकिन पिछले 2 दशक से ज्यादा समय से उन्होंने अपने आपको बड़ी टीमों में शुमार किया है। न्यूजीलैंड की बात करें तो इस टीम ने अब तक अपने वनडे इतिहास में 824 वनडे मैच खेले हैं, इस दौरान कीवी टीम के खाते में 379 जीत रही तो वहीं वो 395 मैच में अब तक हारे हैं।
5. जिम्बाब्वे- 398 हार
अफ्रीका महाद्वीप की टीम जिम्बाब्वे कुछ सालों पहले तक क्रिकेट की सबसे बड़ी अंडर डॉग टीम मानी जाती थी, जो किसी भी बड़ी टीमों को मात देने का माद्दा रखती थी। लेकिन जिम्बाब्वे की टीम पिछले करीब 2 दशक से कुछ खास टीम नहीं मानी जाती है। इस अफ्रीकन टीम ने अब तक 572 वनडे मैच खेले हैं, जिसमें से वो सिर्फ 151 मैच जीते हैं, तो वहीं जिम्बाब्वे ने इस दौरान 398 मैचों में हार का मुंह देखा है।
4. वेस्टइंडीज- 412 हार
वनडे क्रिकेट फॉर्मेट की शुरुआत में क्रिकेट जगत की पावर हाउस और पहले 2 वनडे वर्ल्ड कप को अपने नाम करने वाली वेस्टइंडीज की टीम आज के दौर में एक साधारण वनडे साइड है। वेस्टइंडीज की टीम का ग्राफ समय के साथ लगातार गिरता रहा है और वो वनडे फॉर्मेट में अब तक 873 मैच खेल चुके हैं, जिसमें कैरेबियाई टीम को 412 मैच में हार का सामना करना पड़ा है, तो वहीं वो सिर्फ 420 मैच जीत सके हैं।
3. पाकिस्तान- 428 हार
विश्व क्रिकेट में पाकिस्तान क्रिकेट टीम एक अच्छी टीम मानी जाती है। साल 1992 वर्ल्ड कप को जीतने वाली पाकिस्तान की टीम का वनडे में ठीक ठाक रिकॉर्ड है, इस टीम ने वनडे क्रिकेट इतिहास में 1973 में पहला वनडे मैच खेलने वाली पाकिस्तान की टीम ने अब तक 970 मैच खेले हैं, जिसमें इस टीम को 512 मैच में जीत नसीब हुई है, लेकिन साथ ही वो 428 वनडे मैच हारे भी हैं।
2. भारत- 445 हार
क्रिकेट जगत में पिछले करीब 2 दशक से भी ज्यादा वक्त से अगर किसी टीम ने पूरी तरह से दबदबा दिखाया है, तो वो टीम इंडिया है। भारतीय क्रिकेट टीम आज के दौर में क्रिकेट में राज कर रही है। टीम इंडिया वनडे की सरताज है, जिन्होंने 1983 और 2011 में 2 वनडे वर्ल्ड कप जीते हैं। भारत की बात करें तो उन्होंने 1974 में पहला वनडे मैच खेलने के बाद अब तक कुल 1058 मैच खेले हैं, जिसमें उन्हें 559 मैचों में जीत मिली है, तो वहीं 445 मैच में हार मिली है।
1. श्रीलंका- 452 हार
श्रीलंका क्रिकेट टीम को क्रिकेट जगत में कुछ सालों पहले तक एक बहुत ही अच्छी साइड माना जाता था, लेकिन पिछले करीब 8-9 साल से इस टीम का ग्राफ तेजी के साथ नीचे गिरा है। श्रीलंकाई टीम ने 1996 के वर्ल्ड कप को अपने नाम किया था, तो वहीं वो 2011 और 2007 के वर्ल्ड कप के फाइनल में पहुंचे थे। श्रीलंका ने अब तक 921 वनडे मैच खेले हैं, जिसमें उन्होंने 423 मैच जीते हैं, तो वहीं 452 मैचों में हार का सामना किया है।
For more updates, follow Khel Now Cricket for IPL 2024 Live Score & IPL Points Table, on Facebook, Twitter, Instagram, Youtube; download the Khel Now Android App or IOS App and join our community on Whatsapp & Telegram.
- PKL 11: पीकेएल सीजन 11 के लिए जयपुर पिंक पैंथर्स का पूरा शेड्यूल
- फुटबॉल क्लब खरीदने वाले भारतीय क्रिकेटर्स की लिस्ट
- IND vs BAN: पांच भारतीय खिलाड़ी जिन्हें टेस्ट के दौरान Dream11 टीम में जरूर करे शामिल
- IND vs BAN test series 2024: शेड्यूल, स्क्वाड, तारीख, टाइमिंग और टेलीकास्ट डिटेल्स
- Roman Reigns और Cody Rhodes साथ में करेंगे काम, WWE Bad Blood 2024 में नई ब्लडलाइन से होगा घमासान
- PKL 11: पीकेएल सीजन 11 के लिए जयपुर पिंक पैंथर्स का पूरा शेड्यूल
- फुटबॉल क्लब खरीदने वाले भारतीय क्रिकेटर्स की लिस्ट
- IND vs BAN: पांच भारतीय खिलाड़ी जिन्हें टेस्ट के दौरान Dream11 टीम में जरूर करे शामिल
- IND vs BAN test series 2024: शेड्यूल, स्क्वाड, तारीख, टाइमिंग और टेलीकास्ट डिटेल्स
- Roman Reigns और Cody Rhodes साथ में करेंगे काम, WWE Bad Blood 2024 में नई ब्लडलाइन से होगा घमासान