The Rock और John Cena के बीच कब और कैसे हुई दुश्मनी की शुरुआत? WWE में कई बार आ चुके हैं आमने-सामने

दोनों ही सुपरस्टार्स कंपनी के दिग्गज सुपरस्टार्स में से एक हैं।
WrestleMania 40 के मेन इवेंट में रोमन रेंस को हराकर कोडी रोड्स नए अनडिस्प्यूटेड WWE यूनिवर्सल चैंपियन बने थे। मगर इस मैच के फिनिश होने से पहले जॉन सीना ने द अमेरिकन नाइटमेयर के बचाव में एंट्री ली थी, वहीं दूसरी ओर द रॉक (The Rock) अपने भाई रोमन रेंस को बचाने के लिए बाहर आए थे। इस बीच रॉक और जॉन सीना (John Cena) के फेस-ऑफ ने फैंस का रोमांच बढ़ा दिया था। ये पहला मौका नहीं था जब रॉक और जॉन एक ही रिंग में नजर आए हैं। इससे पहले उनकी कई स्टोरीलाइंस देखने को मिल चुकी हैं।
The Rock vs John Cena के बीच रहा है लंबा इतिहास
इस पूरी कहानी की शुरुआत 2011 में हुई, जब कई साल बाद द रॉक ने WWE में वापसी की थी। जॉन उस समय तक फैंस के लिए सबसे बड़े हीरो बन चुके थे, लेकिन द रॉक की वापसी के तुरंत बाद दोनों दिग्गज रेसलर्स के बीच अनबन बढ़ने लगी थी।
WrestleMania 27
WrestleMania 27 में द मिज को जॉन सीना के खिलाफ WWE चैंपियनशिप को डिफेंड करना था। द रॉक को उस साल रेसलमेनिया का होस्ट बनाया गया था और वो नियमित रूप से जॉन सीना और द मिज का मजाक बना रहे थे। मैच को बीच में ही नो-काउंट आउट और नो डिसक्वालीफिकेशन मैच बना दिया गया था। इस कारण द पीपल्स चैंपियन ने पहले जॉन सीना पर अटैक करते हुए द मिज को जीतने में मदद की, लेकिन उसके बाद उन्होंने मिज पर भी हमला कर दिया था।
उसके बाद 28 मार्च के Raw एपिसोड में स्टोरीलाइन गंभीर रूप लेने लगी थी, जहां द रॉक, जॉन सीना और द मिज का ब्रॉल भी हुआ। इसी सैगमेंट में द चैम्प ने रॉक को एटीट्यूड एडजस्टमेंट लगाकर एक ऐतिहासिक फ्यूड की नींव रख दी थी।
WrestleMania 28 में हुआ पहला सिंगल्स मैच
WWE WrestleMania 28 में द रॉक और जॉन सीना पहली बार WWE में किसी सिंगल्स मैच में आमने-सामने आए. दोनों के बीच ब्रॉल, एक-दूसरे पर तंज कसना और एक-दूसरे का मजाक बनाना भी उनकी स्टोरीलाइन को बेहद रोमांचक बना रहा था। उनका मुकाबला इतना दिलचस्प रहा कि दोनों ने एक-दूसरे के फिनिशिंग मूव के खिलाफ किक आउट करते हुए क्राउड को चौंका दिया था। अंत में द पीपल्स चैंपियन ने जॉन सीना के मूव को काउंटर करते हुए उन्हें रॉक बॉटम लगाने के बाद पिन किया था।
WrestleMania 29 में हुआ रीमैच
Elimination Chamber 2013 में सीएम पंक को हराकर द रॉक नए WWE चैंपियन बने थे। उसके बाद उनकी जॉन सीना के साथ स्टोरीलाइन को दोबारा शुरू किया गया, जिसके कारण रॉक को WrestleMania 29 में द चैम्प के खिलाफ अपने टाइटल को डिफेंड करना था। इस बार उनकी भिड़ंत 23 मिनट से भी ज्यादा देर तक चली, जिसमें जॉन सीना ने लगातार 3 एटीट्यूड एडजस्टमेंट लगाने के बाद द रॉक को पिन किया था। जॉन सीना नए WWE चैंपियन बने, जिसके बाद दोनों दिग्गज रेसलर्स का एक-दूसरे को गले लगाना काफी यादगार लम्हा साबित हुआ था।
WrestleMania 32
WrestleMania 32 में द रॉक ने एरिक रोवन को मात्र 6 सेकेंड में हरा दिया था। मुकाबला खत्म होने के बाद द वायट फैमिली के मेंबर्स ने रॉक को घेर लिया था और वो अटैक करने ही वाले थे, तभी जॉन सीना ने उनके बचाव में एंट्री ली। इस बार दोनों ने प्रतिद्वंदियों के रूप में नहीं बल्कि पार्टनर्स के रूप में रिंग शेयर की। बैकस्टेज जाते समय द रॉक ने जॉन सीना का हाथ ऊपर उठाकर उनके प्रति सम्मान भी दिखाया था।
WrestleMania 40
WrestleMania 32 के बाद जॉन सीना भी काफी हद तक एक पार्ट-टाइम रेसलर बन चुके थे, इसलिए अंदाजा लगा पाना मुश्किल था कि द रॉक और जॉन सीना दोबारा कभी रिंग शेयर करेंगे या नहीं। जॉन सीना ने WrestleMania 40 नाइट 2 के मेन इवेंट में कोडी रोड्स की मदद करने के लिए एंट्री ली थी, लेकिन कुछ देर बाद ही उन्हें द पीपल्स चैंपियन द्वारा रॉक बॉटम का शिकार बनना पड़ा था।
For more updates, follow Khel Now on Facebook, Twitter, and Instagram; download the Khel Now Android App or IOS App and join our community on Telegram.
- WWE WrestleMania 41 Night 2: भारत में कब, कहां और कैसे देखें?
- MI vs CSK Dream11 Prediction, Dream11 प्लेइंग XI, कप्तान किसे चुनें, मैच 38, IPL 2025 (Indian T20 League)
- PBKS vs RCB Dream11 Prediction, Dream11 प्लेइंग XI, कप्तान किसे चुनें, मैच 37, IPL 2025 (Indian T20 League)
- WWE WrestleMania 41 Night 1: भारत में कब, कहां और कैसे देखें?
- IPL 2025: पॉइंट्स टेबल, सबसे ज्यादा रन और विकेट, 34वें मैच के बाद, RCB vs PBKS