The Rock ने WWE में दिग्गजों को किया है चित, देखें उनके पूरे WrestleMania रिकॉर्ड्स
WWE में कई महान सुपरस्टार्स से भिड़ चुके हैं द रॉक।
WWE में जब फैंस का मनोरंजन करने की बात आती है तो द रॉक (The Rock) इस काम में महारत रखते हैं। हालांकि उन्होंने साल 2004 में कंपनी छोड़ दी थी, लेकिन उससे पहले ही वो एक महान रेसलर का दर्जा प्राप्त कर चुके थे। उन्होंने स्टोन कोल्ड स्टीव ऑस्टिन, ट्रिपल एच और जॉन सीना के साथ भी मैच लड़े हैं। उन्होंने WrestleMania में भी कई यादगार मैच लड़कर WWE को आइकॉनिक लम्हे दिए हैं। यहां आइए द रॉक के WrestleMania में जीत-हार के रिकॉर्ड पर नजर डालते हैं।
The Rock का WrestleMania में जीत-हार रिकॉर्ड 6-5 का है:
द रॉक ने आज तक रेसलमेनिया में कुल 11 मैच लड़े हैं, जिनमें से उन्हें 6 बार जीत नसीब हुई है और 5 बार हार झेलनी पड़ी है।
द रॉक ने अपना रेसलमेनिया डेब्यू साल 1997 में हुए WrestleMania 13 में किया था। उस समय उन्हें रॉकी मेविया के नाम से जाना जाता था और इस इवेंट में उन्होंने द सुल्तान को हराकर अपनी इंटरकॉन्टिनेन्टल चैंपियनशिप को सफलतापूर्वक डिफेंड किया था। (1-0)
WrestleMania 14 के समय भी द रॉक इंटरकॉन्टिनेन्टल चैंपियन थे, जहां उनका सामना केन शैमरॉक से हुआ। इस मुकाबले में शर्त थी कि अगर रॉक डिसक्वालीफाई हुए तो उनसे टाइटल ले लिया जाएगा। मगर मैच के अंतिम क्षणों में चेतावनी मिलने के बाद भी केन शैमरॉक ने एंकल होल्ड सबमिशन मूव से अपनी पकड़ छोड़ी नहीं थी, जिसके लिए उन्हें डिसक्वालीफाई कर दिया गया और इस तरह द रॉक ने चैंपियनशिप रिटेन की। (2-0)
WrestleMania 15 में द पीपल्स चैंपियन का सामना स्टोन कोल्ड स्टीव ऑस्टिन से हुआ, जहां उनकी WWE चैंपियनशिप दांव पर लगी थी और इस मैच में मैनकाइंड स्पेशल गेस्ट रेफरी थे। इस मुकाबले में रेफरी भी खतरनाक चेयर शॉट का शिकार बना था, लेकिन इस जबरदस्त एक्शन के बाद ऑस्टिन विजयी रहे और रेसलमेनिया में रॉक को हराने वाले पहले सुपरस्टार बने। (2-1)
ट्रिपल एच को WrestleMania 16 में हुए फैटल-4-वे मैच में अपनी WWE चैंपियनशिप को डिफेंड करना था और उनके चैलेंजर्स में द रॉक भी शामिल रहे। मिक फोली और बिग शो भी इस मैच में शामिल रहे। इस मैच में ट्रिपल एच ने द रॉक को पिन करते हुए जीत हासिल की। बुरी हालत होने के कारण उन्हें मेडिकल कर्मी बैकस्टेज ले गए थे, लेकिन मैच के बाद उन्होंने वापस आकर विंस मैकमैहन, शेन मैकमैहन और स्टैफनी मैकमेहन को रॉक बॉटम लगाया था। (2-2)
द रॉक और स्टोन कोल्ड स्टीव ऑस्टिन एक बार फिर WrestleMania 17 में आमने-सामने आए और इस बार भी द रॉक को अपनी चैंपियनशिप डिफेंड करनी थी, जिसमें नो-डिसक्वालिफिकेशन की शर्त जुड़ी थी। इस मैच में ऑस्टिन ने ऑस्टिन ने विंस मैकमैहन के साथ आकर हील टर्न लिया और चैंपियन बनने में सफलता पाई थी। (2-3)
WrestleMania 18 में द पीपल्स चैंपियन और हल्क होगन पहली बार किसी सिंगल्स मैच में आमने-सामने आए। मैच में हालांकि होगन ने लो-ब्लो लगाकर बेईमानी करने की कोशिश की, लेकिन द रॉक ने वापसी करते हुए पिन के जरिए मैच जीता था। मैच के बाद nWo मेंबर्स ने होगन पर हमला कर दिया था, लेकिन द रॉक ने उन्हें बचाया और इसी दौरान होगन ने बेबीफेस टर्न ले लिया था। (3-3)
साल 2003 में हुए WrestleMania 19 में द रॉक और स्टोन कोल्ड स्टीव ऑस्टिन की भिड़ंत हुई, लेकिन इस बार कोई चैंपियनशिप दांव पर नहीं लगी थी। मुकाबले में बहुत कड़ा संघर्ष देखने को मिला और अंत में द पीपल्स चैंपियन ने लगातार 3 रॉक बॉटम लगाने के बाद ऑस्टिन को हराया था। (4-3)
WrestleMania 20 में द रॉक और मिक फोली की टीम का 2-ऑन-3 हैंडीकैप मैच में इवॉल्यूशन के मेंबर्स रैंडी ऑर्टन, बतिस्ता और रिक फ्लेयर से सामना हुआ। इस मुकाबले में ऑर्टन ने मिक फोली को पिन करने के बाद अपनी टीम की जीत सुनिश्चित की थी। (4-4)
उसके बाद द रॉक ने कोई रेसलमेनिया मैच 8 साल बाद यानी 2012 में लड़ा। WrestleMania 28 में उनका सामना जॉन सीना से पहली बार किसी सिंगल्स मैच में हुआ। एटीट्यूड एडजस्टमेंट के खिलाफ किकआउट करने के बाद द रॉक ने रॉक बॉटम लगाने के बाद द चैम्प को पिन किया था। (5-4)
उससे अगले साल यानी WrestleMania 29 में द रॉक को जॉन सीना के खिलाफ अपनी WWE चैंपियनशिप बेल्ट को डिफेंड करना था। दोनों दिग्गज रेसलर्स ने एक बार फिर एक-दूसरे का जीत पाना मुश्किल कर दिया था। मगर इस बार जॉन सीना ने जीत कर अपने करियर में 11वीं बार WWE चैंपियनशिप जीती थी। (5-5)
WrestleMania 32 के लिए द रॉक vs एरिक रोवन मैच को पहले से बुक नहीं किया गया था। द रॉक रिंग में मौजूद थे तभी वायट फैमिली ने उन्हें घेर लिया था और तभी एरिक रोवन का उनके साथ मैच बुक किया गया। द पीपल्स चैंपियन ने केवल एक रॉक बॉटम लगाकर इस मैच को जीत लिया था। (6-5)
For more updates, follow Khel Now on Facebook, Twitter, and Instagram; download the Khel Now Android App or IOS App and join our community on Telegram.
- PKL 11 पॉइंट्स टेबल, सबसे ज्यादा रेड और टैकल पॉइंट्स, मैच 108 तक
- PKL 11: पुनेरी पलटन vs बेंगलुरु बुल्स मैच प्रीव्यू, स्टार्टिंग 7, हेड टू हेड और कहां देखें
- PKL 11: तमिल थलाइवाज vs पटना पाइरेट्स मैच प्रीव्यू, स्टार्टिंग 7, हेड टू हेड और कहां देखें
- PKL 11: परदीप नरवाल ने मनप्रीत सिंह पर दिया बड़ा बयान, बेंगलुरु बुल्स के आगे के प्लान्स का भी किया खुलासा
- PKL 11: पवन सहरावत ने किया अपनी वापसी का ऐलान, दबंग दिल्ली के खिलाफ मचाने उतरेंगे कोहराम
- PKL 11: परदीप नरवाल ने मनप्रीत सिंह पर दिया बड़ा बयान, बेंगलुरु बुल्स के आगे के प्लान्स का भी किया खुलासा
- PKL 11: पवन सहरावत ने किया अपनी वापसी का ऐलान, दबंग दिल्ली के खिलाफ मचाने उतरेंगे कोहराम
- PKL 11: पांच डिफेंडर्स जिन्होंने प्रो कबड्डी 2024 के सातवें हफ्ते किया टॉप क्लास प्रदर्शन
- PKL 11: पांच रेडर्स जिन्होंने प्रो कबड्डी 2024 के सातवें हफ्ते किया टॉप क्लास प्रदर्शन
- PKL 11: अशोक शिंदे बने पुनेरी पलटन के नए हेड कोच, टीम की नैया पार लगाने का होगा दारोमदार