ये दिलचस्प चीजें WWE WrestleMania को बनाती हैं सबसे बड़ा और खास इवेंट
रेसलमेनिया की लोकप्रियता दुनियाभर में है।
WWE WrestleMania ऐसे ही दुनिया में सबसे बड़े स्तर पर होने वाले स्पोर्ट्स इवेंट्स में से एक नहीं बना है। इस इवेंट में जबरदस्त एक्शन, ड्रामा, नए चैंपियन बनने से लेकर कई ऐतिहासिक लम्हे देखने को मिलते रहे हैं। पूरी दुनिया के फैंस इस इवेंट पर अपनी नजर गढ़ाए रहते हैं। रेसलमेनिया आज प्रो रेसलिंग इंडस्ट्री में भी सबसे बड़ा इवेंट बन चुका है जिसे नियमित रूप से हर साल 50 हजार से भी ज्यादा लोग लाइव देखने पहुंचते हैं। अब WrestleMania 40 पास आ रहा है, लेकिन उससे पहले आइए जानते हैं रेसलमेनिया को किन चीजों ने एक ऐतिहासिक इवेंट बनाया है।
WWE WrestleMania को खास बनाती हैं ये चीजें:
WrestleMania कोई आम इवेंट नहीं है
WrestleMania कोई आम रेसलिंग इवेंट नहीं है क्योंकि इसे लेकर लोगों के अंदर एक अलग तरह का रोमांच होता है। स्टेज को बहुत जबरदस्त तरीके से डिजाइन किया जाता है, पाइरो वर्क भी मनमोहक रहता है और रेसलर्स की एंट्री रेगुलर तरीके से नहीं बल्कि खास तरीके से करवाई जाती है। आमतौर पर वीकली इवेंट्स में एडवरटाइजमेंट लगातार फैंस के मनोरंजन में दखल दे रहे होते हैं, लेकिन रेसलमेनिया में बिना किसी ब्रेक के फैंस इवेंट का आनंद ले पाते हैं।
ड्रामा से भरपूर स्टोरीलाइंस
WrestleMania के खास रहने का एक पहलू ये भी है कि इसकी स्टोरीलाइंस में WWE करीब 3-4 महीने का समय इन्वेस्ट करती है। रेसलमेनिया के लिए ड्रामा और सस्पेंस से भरपूर स्टोरीलाइंस की शुरुआत Royal Rumble से ही हो जाती है। बहुत मौकों पर WrestleMania की स्टोरीलाइंस से फैंस अपनी भावनाओं को भी जोड़ बैठते हैं, जिससे उनके रिएक्शन भी बहुत चौंकाने वाले होते हैं। ऐसा ही कुछ WrestleMania 30 में द अंडरटेकर की स्ट्रीक के टूटने के समय हुआ था, जब एक फैन की आंखें खुली की खुली रह गई थीं। उसे आज दुनिया भर में मीम के तौर पर भी इस्तेमाल किया जाता है।
WrestleMania के लिए रेसलर्स भी खुद को पुश करते हैं
ये बात आज के प्रो रेसलिंग फैंस से छुपी नहीं है कि WWE और दुनिया के अन्य प्रो रेसलिंग शोज़ स्क्रिपटेड होते हैं, लेकिन इसका मतलब ये नहीं कि रेसलर्स के शरीर पर मूव्स का कोई असर नहीं पड़ता। स्टोरीलाइन अनुसार रेसलर्स अपनी बॉडी को दांव पर लगाकर क्राउड के लिए WrestleMania के रोमांच को दोगुना करने की कोशिश करते हैं। WrestleMania 32 में द अंडरटेकर के खिलाफ मैच में शेन मैकमैहन का केज के ऊपर से छलांग लगाना ही इस बात का सबूत है कि रेसलर्स अपने फैंस के मनोरंजन के लिए किसी भी हद तक जा सकते हैं।
स्टोरीटेलिंग का कोई जवाब नहीं
प्रो रेसलिंग में कोई स्टोरीलाइन तभी क्राउड के साथ तालमेल बैठा पाती है जब किसी कहानी को अच्छे से पेश किया गया हो। WWE सुपरस्टार्स के किरदारों को कहानियों के आधार पर रचा जाता है, जिससे किसी स्टोरी को बेहतर ढंग से बयां किया जा सके। मैचों के दौरान हाई-फ्लाइंग से लेकर पावरफुल मूव्स भी किसी मुकाबले में रोमांच भर रहे होते हैं। WWE केवल WrestleMania के किसी मैच को यादगार बनाने पर नहीं बल्कि उसके आगे होने वाली चीज़ों पर ध्यान देती है. इसलिए किसी धोखे या अन्य तरीकों से संकेत देकर लाजवाब स्टोरीटेलिंग की जाती है।
कई सेलिब्रिटी आते रहे हैं
चूंकि WrestleMania साल का सबसे बड़ा प्रो रेसलिंग इवेंट होता है, इसलिए यहां केवल रेसलर्स के मैच ही नहीं बल्कि समय-समय पर सेलिब्रिटीज़ के अपीयरेंस भी करवाए जाते रहे हैं। हॉलीवुड एक्टर्स और संगीतकारों से लेकर प्रोफेशनल बॉक्सर्स भी रेसलमेनिया में शिरकत करते रहे हैं। इससे ना केवल क्राउड के अंदर रोमांच बढ़ता है बल्कि रियल लाइफ सेलिब्रिटीज़ व्यूअरशिप और लाइव ऑडियन्स को बढ़ाने का भी काम करते हैं।
क्राउड का एनर्जी लेवल जबरदस्त होता है
जैसा कि हमने आपको बताया कि WWE WrestleMania को हर साल नियमित रूप से 50 हजार से भी अधिक लोग देखने आते रहे हैं। WrestleMania 39 की बात करें तो उस पे-पर-व्यू इवेंट को 80 हजार से ज्यादा लोग लाइव देखने पहुंचे थे। जिस स्टेडियम में 80 हजार से भी ज्यादा फैंस मौजूद हों, वहां क्राउड का एनर्जी लेवल कितना शानदार रहता होगा। इतना क्राउड जब किसी को चीयर कर रहा होता है तो चारों ओर चिल्लाने की आवाज गूंजने लगती है, वहीं जब बू किया जाता है तो भी एक अलग और खास माहौल तैयार हो जाता है।
For more updates, follow Khel Now on Facebook, Twitter, and Instagram; download the Khel Now Android App or IOS App and join our community on Telegram.
- UP vs BEN Dream11 Prediction, Dream11 स्टार्टिंग 7, कप्तान किसे चुनें, मैच 108, PKL 11
- DEL vs TEL Dream11 Prediction, Dream11 स्टार्टिंग 7, कप्तान किसे चुनें, मैच 107, PKL 11
- PKL 11 पॉइंट्स टेबल, सबसे ज्यादा रेड और टैकल पॉइंट्स, मैच 106 तक
- PKL 11: यूपी योद्धा vs बंगाल वारियर्स मैच प्रीव्यू, स्टार्टिंग 7, हेड टू हेड और कहां देखें
- PKL 11: दबंग दिल्ली vs तेलुगु टाइटंस मैच प्रीव्यू, स्टार्टिंग 7, हेड टू हेड और कहां देखें
- PKL 11: पांच डिफेंडर्स जिन्होंने प्रो कबड्डी 2024 के सातवें हफ्ते किया टॉप क्लास प्रदर्शन
- PKL 11: पांच रेडर्स जिन्होंने प्रो कबड्डी 2024 के सातवें हफ्ते किया टॉप क्लास प्रदर्शन
- PKL 11: अशोक शिंदे बने पुनेरी पलटन के नए हेड कोच, टीम की नैया पार लगाने का होगा दारोमदार
- PKL 11 पॉइंट्स टेबल, सबसे ज्यादा रेड और टैकल पॉइंट्स, मैच 94 तक
- PKL 11: मनिंदर सिंह बंगाल वॉरियर्स के रीढ़ की हड्डी हैं, शानदार जीत के बाद फजल अत्राचली ने कही बड़ी बात