WWE SmackDown (अगस्त 30, 2024) में होंगी ये तीन बड़ी चीजें

बैश इन बर्लिन से पहले ये स्मैकडाउन का आखिरी एपिसोड है।
बर्लिन, जर्मनी के मर्सिडीज-बेंज एरिना से 30 अगस्त, 2024 के फ्राइडे नाइट स्मैकडाउन (SmackDown) एपिसोड का लाइव प्रसारण होगा। बता दें बैश इन बर्लिन के आयोजन से पहले ये स्मैकडाउन का आखिरी एपिसोड है, यही कारण है कि WWE ने इस एपिसोड को खास बनाने के लिए कई बढ़िया मैच और सेगमेंट बुक किए हैं। चूंकि, स्मैकडाउन के आगामी एपिसोड के शुरू होने में अब ज्यादा समय बचा नहीं है, ऐसे में यहां हम आपको इस हफ्ते के एपिसोड में होने वाली तीन बड़ी चीजों के बारे में बताते हैं।
3. एलए नाइट देंगे ओपन चैलेंज
एलए नाइट, ने पिछले हफ्ते के स्मैकडाउन में सैंटोस एस्कोबार के खिलाफ अपने यूनाइटेड स्टेट्स टाइटल को सफलतापूर्वक डिफेंड किया। मैच जीतने के बाद नाइट ने बैकस्टेज में एक इंटरव्यू दिया, जहां उन्होंने ये साफ कर दिया था कि वह बैश इन बर्लिन से ठीक पहले भी अपने टाइटल को डिफेंड करेंगे।
उनके इस बयान से साफ है कि वह इस हफ्ते के एपिसोड में भी ओपन चैलेंज देंगे। हालांकि, उनके चैलेंज को स्वीकार करते हुए कौन उनसे लड़ने आएगा, इस बात का अभी तक खुलासा नहीं हुआ है। लेकिन ये तो साफ है कि इस हफ्ते भी नाइट अपने शानदार प्रदर्शन से हर किसी का दिल जीतने वाले हैं।
2. नई विमेंस चैंपियन मिलने के हैं आसार
इस हफ्ते निया जैक्स एक स्ट्रीट फाइट में मिचिन के खिलाफ अपनी WWE विमेंस चैंपियनशिप को डिफेंड करेंगी। चैंपियन बनने के बाद निया का ये पहला टाइटल डिफेंस है। हालांकि, उनके लिए ये मैच जरा भी आसान नहीं होगा, क्योंकि इस मैच में कई हथियारों का इस्तेमाल होगा। इसके अलावा टिफनी भी इस मैच के दौरान अपना मनी इन द बैंक कॉन्ट्रैक्ट कैश इन कर सकती है, जिसके पूरे आसार हैं। अगर ऐसा हुआ तो इस हफ्ते हमें एक नई विमेंस चैंपियन मिलेगी।
1. कोडी रोड्स और केविन ओवेंस के बीच होगा आमना-सामना
बैश इन बर्लिन 2024 में कोडी रोड्स अपने खास दोस्त केविन ओवेंस के खिलाफ अपनी अनडिस्प्यूटेड WWE चैंपियनशिप को डिफेंड करेंगे। मैच से पहले इस हफ्ते स्मैकडाउन पर ये दोनों ही स्टार्स आखिरी बार प्रोमो कट करने के लिए एक-दूसरे के आमने-सामने आएंगे।
इन दोनों ही स्टार्स की लड़ाई का हर कोई बेसब्री से इंतजार कर रहा है। इसके अलावा हर किसी को इस बात का इंतजार भी है कि केविन अपना कौन सा रंग मैच के दौरान दिखाते हैं। इस समय कयास तो कई तरह के लगाए जा रहे हैं। लेकिन ये तो तय है कि मैच में जो भी हो, उसकी एक झलक स्मैकडाउन के आगामी एपिसोड में जरूर मिल जाएगी।
For more updates, follow Khel Now on Facebook, Twitter, and Instagram; download the Khel Now Android App or IOS App and join our community on Telegram.
- अदार पूनावाला बनेंगे RCB के नए मालिक? IPL 2026 से पहले मची हलचल
- सुरजीत सिंह और पूजा काजला को कबड्डी में शानदार प्रदर्शन का मिलेगा इनाम, दोनों सितारों का अर्जुन अवार्ड से किया जाएगा सम्मान
- साल 2025 में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट के पांच सबसे यादगार पल
- WWE के तीन मौजूदा सबसे बढ़िया बेबीफेस सुपरस्टार्स
- साल 2025 में भारतीय क्रिकेट के पांच सबसे यादगार पल