Khel Now logo
HomeSportsOLYMPICS 2024Live Score

क्रिकेट न्यूज

IND vs BAN: ये तीन गेंदबाज टेस्ट में सबसे ज्यादा विकेट लेने के हैं प्रबल दावेदार

Published at :September 18, 2024 at 2:17 PM
Modified at :September 18, 2024 at 2:17 PM
Post Featured Image

Subhajit Chakraborty


इस टेस्ट सीरीज में कई बड़े गेंदबाज खेलते हुए नजर आएंगे।

भारत और बांग्लादेश (IND vs BAN) के बीच 2 मैचों की टेस्ट सीरीज की शुरुआत 19 सितंबर से हो रही है। इस सीरीज का पहला मैच चेन्नई के चेपॉक स्टेडियम में खेला जाएगा। जिसके लिए दोनों ही टीमें पूरी तरह से तैयार दिख रही हैं। आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के तहत होने वाली इस टेस्ट सीरीज में टीम इंडिया का दावा मजबूत माना जा रहा है, क्योंकि अब तक दोनों टीमों के बीच टेस्ट की टक्कर में भारतीय टीम ने पूरी तरह से डॉमिनेट किया है।

ऐसे में बांग्लादेश के लिए टीम इंडिया से पार पाना आसान नहीं होगा। इस टेस्ट सीरीज में दोनों ही टीमें अपने प्रमुख खिलाड़ियों के साथ खेलने उतरेगी। यही कारण है कि भारत-बांग्लादेश के कुछ ऐसे गेंदबाज हैं, जो इस सीरीज में अपनी गेंदबाजी का जोहर दिखाते हुए सबसे ज्यादा विकेट निकाल सकते हैं। तो चलिए इस आर्टिकल में IND vs BAN टेस्ट सीरीज से पहले उन 3 गेंदबाजों पर एक नजर डालते हैं, जो इस सीरीज में सबसे ज्यादा विकेट चटकाने के प्रबल दावेदार हैं।

3. मेहदी हसन मिराज

अनुभवी ऑलराउंडर मेहदी हसन मिराज टेस्ट क्रिकेट में बांग्लादेश के लिए तीसरे सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं। मिराज ने अब तक 45 मैचों में 32.72 की औसत से 174 विकेट लिए हैं। बता दें बांग्लादेश का ये गेंदबाज रावलपिंडी में पाकिस्तान के खिलाफ हुए हालिया टेस्ट सीरीज में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाला गेंदबाज था।

26 वर्षीय इस खिलाड़ी का टीम इंडिया के खिलाफ टेस्ट में अच्छा रिकॉर्ड है। उन्होंने भारत के खिलाफ अभी तक पांच मैचों में 14 विकेट लिए हैं। चूंकि, भारतीय खिलाड़ी पिछले कुछ समय से स्पिन अनुकूल पिचों पर स्पिनर्स के खिलाफ संघर्ष करते हुए नजर आ रहे हैं। ऐसे में कहा जा सकता है कि मिराज इस टेस्ट सीरीज में बांग्लादेश के लिए बतौर गेंदबाज अहम भूमिका निभा सकते हैं, साथ ही सबसे ज्यादा विकेट निकालने वाले गेंदबाज बन सकते हैं।

2. रवींद्र जडेजा

अनुभवी ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा, लंबे समय से टेस्ट क्रिकेट में भारत के लिए महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहे हैं। इस ऑलराउंडर ने अब तक 72 टेस्ट मैचों में 294 विकेट झटके हैं। बांग्लादेश के खिलाफ दो मैचों की टेस्ट सीरीज चेन्नई और कानपुर में खेली जाएगी। इन दोनों स्थानों पर जडेजा का गेंदबाजी रिकॉर्ड काफी अच्छा रहा है।

चेन्नई में दो टेस्ट मैचों में बाएं हाथ के इस स्पिनर ने 19.80 की शानदार गेंदबाजी औसत से 15 विकेट हासिल किए हैं। वहीं कानपुर के ग्रीन पार्क स्टेडियम में, जडेजा ने दो टेस्ट मैचों में 20.72 की औसत से 11 विकेट लिए हैं। ऐसे में वह IND vs BAN टेस्ट सीरीज में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज बनने के प्रबल दावेदारों में से एक हैं।

1. रविचंद्रन अश्विन

रविचंद्रन अश्विन टेस्ट क्रिकेट में, खासकर एशियाई परिस्थितियों में, भारत के स्पिन गेंदबाजी आक्रमण की रीढ़ की हड्डी रहे हैं। बता दें अश्विन टेस्ट में महान अनिल कुंबले के बाद भारत के लिए दूसरे सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं। जैसा की आप जानते ही होंगे भारत और बांग्लादेश के बीच पहला टेस्ट चेन्नई में खेला जाना है, वहीं दूसरा टेस्ट कानपुर में है और इन दोनों ही जगह अश्विन के आंकड़े शानदार हैं।

इस दिग्गज स्पिनर ने चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में अब तक चार टेस्ट खेले हैं, जिसमें उन्होंने 23.60 की औसत से गेंदबाजी करते हुए 30 विकेट लिए हैं। वहीं कानपुर में उन्होंने दो मैचों में 16 विकेट लिए हैं और इस दौरान उनका गेंदबाजी औसत 21.37 का रहा। बता दें बांग्लादेश के खिलाफ अश्विन ने अब तक खेले छह टेस्ट में 23 विकेट झटके हैं। ऐसे में आगामी टेस्ट सीरीज में भी वह अपनी गेंदबाजी से कमाल कर सकते हैं और दो मैचों की सीरीज में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज बन सकते हैं।

For more updates, follow Khel Now Cricket on FacebookTwitterInstagramYoutube; download the Khel Now Android App or IOS App and join our community on WhatsappTelegram.

Latest News
Advertisement