यूपी कबड्डी लीग की सभी टीमों का पूरा स्क्वाड, पीकेएल के कई स्टार्स लेंगे हिस्सा

आठ टीमें यूपी कबड्डी लीग में हिस्सा ले रही हैं।
उत्तर प्रदेश के नोएडा में 11 जुलाई से UPKL यानि यूपी कबड्डी लीग का आगाज हो जाएगा। ये टूर्नामेंट 25 अगस्त तक चलेगा, जिसमें यूपी की कुल मिलाकर 8 टीम हिस्सा लेंगी। इस लीग में प्रो कबड्डी लीग के कई सारे स्टार प्लेयर भी खेलते हुए नजर आएंगे। इसी वजह से फैंस की दिलचस्पी काफी बढ़ गई है। हर रोज शाम 5 बजे से मुकाबलों का आयोजन होगा।
यूपी कबड्डी लीग में यमुना योद्धा, नोएडा निन्जा, काशी किंग्स, अवध रामदूत, ब्रिज स्टार्स, संगम चैलेंजर्स, अयोध्या वॉरियर्स और गंगा किंग्स ऑफ मिर्ज़ापुर की टीम हिस्सा लेंगी। पहला मैच 11 जुलाई को यमुना योद्धा और लखनऊ लॉयन्स के बीच शाम 5 बजे शुरू होगा। इन सभी टीमों में एक से बढ़कर एक खिलाड़ी मौजूद हैं। अब हम आपको बताते हैं कि सभी 8 टीमों में कौन-कौन से खिलाड़ी हैं। यहां जानिए हर टीम के पूरे स्क्वाड के बारे में।
यूपी कबड्डी लीग की सभी टीमों का पूरा स्क्वाड:
लखनऊ लायंस
सूरज तोमर, विकुल लाम्बा, विश्व चौधरी, अर्पित सरोहा, अभिजीत डागर, राहुल मलिक, आदित्य कुमार, शुभम कुमार, राहुल नयन, नितिन पंवार, सुनील कुमार यादव, किशन यादव, विशू चौहान, मोहम्मद अमन, अर्जुन देशवाल, आर्य देशवाल, सौरभ यादव और रितिक शर्मा।
संगम चैलेंजर्स
अभिजीत मलिक, प्रिंस शर्मा, प्रिंस मिश्रा, शिवम कुमार, मयंंक मलिक, गौतम सिंह, आर्यन शर्मा, संदीप कुमार, भानु प्रताप तोमर, विजय कुमार, मनीष कुमार, प्रशांत कुमार, आदित्य पंवार, निखिल चौधरी, अरविंद यादव, सुधीर यादव, विश्वास बालियान, रौनक, अभिनव जावला और तुषार।
जेडी नोएडा निंजास
अमित नागर (कप्तान), अरविंद कुमार (उप कप्तान), कुनाल भाटी, अभिषेक, राजकुमार सिंह, अर्जुन सिरोही, अंकित भाटी, विशाल, अनीष सिंह यादव, अभिषेक कुमार, रवि, कृष्णन नागर, गौरव बंसल, निक्की नागर, अक्षत जैन, विनोद कुमार, अभिषेक राठी, निशांत बालियान, आशीष भाटी और वरुण धामा।
यमुना योद्धा
विनय खातियान, अजवेंद्र सिंह, शिवराम, अभिषेक यादव, मुकुल चौधरी, तरुण, गुलवीर सिंह, रौनक चौधरी, विनीत नैन, दुष्यंत चौधरी, विनय, अमित कुमार, लक्ष्य चौधरी, उदय पटेल, शुभम कुमार, विपुल चौधरी, निखिल नैन, चिराग, नितीश यादव और अखिल चौधरी।
काशी किंग्स
साहुल कुमार, रवि कुमार, हरेंद्र कुमार, अनिरुद्ध, विक्रम प्रताप, लविश चौधरी, अनुभव तोमर, उदय डबास, अजय राठी, रिंकू यादव, ललित चौधरी, अंकुर यादव, सुमित गुप्ता, सुशांत चौधरी, अर्जुन सिंह, किशन कुमार सिंह, दीपक पाल, दीपक कुमार, विकाश चौधरी और शुभम वैधवान।
अवध रामदूत
आशु सिंह, आशीष नागर, अभिषेक सिंह, नवनीत नागर, अमित नागर, आलोक कुमार, कृष्णन मावी, उत्कर्ष प्रताप सिंह, विनोद ठाकुर, आनंद यादव, सौरभ सिंह, वैभव सिंह, विवेक सिंह, यशवंत सिंह, नागेंद्र यादव, आकाश कुमार सिंह, मंजीत, सुप्रभात यादव, गौरव परमार और सचिन कुमार।
किंग्स ऑफ मिर्जापुर
अनिल कुमार, अनंत राना, मोहित बालियान, संगम तेवतिया, उदित राज, विभोर दत्त, राज साहनी, अभिषेक पांडे, विपिन मलिक, पवन भाटी, विजय गौन, विशाल कटारिया, रुपेश तोमर, आकाश नैन, आर्यदीप देशवाल, गोविंद पंवार, गौरव, रोहित पंवार, सौरभ सिंह और अश्विन पाल।
ब्रिज स्टार्स
रॉबिन चौधरी, विक्रांत चौधरी, विशाल वर्मा, अर्जुन सिंह, हर्ष ढाका, अभिषेक डांगी, विपुल चौधरी, नवनीत सेहरावत, विशाल चौधरी, करन यादव, लक्ष्य तोमर, विशाल चौधरी, पंकज, लकी धनकर, शिवम चौधरी, वीरू यादव, अंकित यादव और अनुज राय।
For more updates, follow Khel Now Kabaddi on Facebook, Twitter, Instagram; download the Khel Now Android App or IOS App and join our community on Whatsapp & Telegram.
- IPL में रोहित शर्मा की पांच सबसे बड़ी उपलब्धियां
- IPL में विराट कोहली की पांच सबसे बड़ी उपलब्धियां
- Rohit Sharma द्वारा जीते गए सभी आईसीसी टूर्नामेंट्स की लिस्ट
- Virat Kohli द्वारा जीते गए सभी आईसीसी टूर्नामेंट्स की लिस्ट
- Champions Trophy 2025 की बेस्ट प्लेइंग 11, जानिए किन खिलाड़ियों ने इस टीम में बनाई अपनी जगह
- IPL में रोहित शर्मा की पांच सबसे बड़ी उपलब्धियां
- IPL में विराट कोहली की पांच सबसे बड़ी उपलब्धियां
- Rohit Sharma द्वारा जीते गए सभी आईसीसी टूर्नामेंट्स की लिस्ट
- Virat Kohli द्वारा जीते गए सभी आईसीसी टूर्नामेंट्स की लिस्ट
- Champions Trophy 2025 की बेस्ट प्लेइंग 11, जानिए किन खिलाड़ियों ने इस टीम में बनाई अपनी जगह