क्रिकेट न्यूज

IPL में विराट कोहली की पांच सबसे बड़ी उपलब्धियां

Published at :April 10, 2025 at 3:57 PM
Modified at :April 10, 2025 at 3:57 PM
Post Featured

विराट कोहली 2008 से लेकर अभी तक रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु टीम का ही हिस्सा रहे हैं।

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) की शुरुआत 2008 में हुई थी और अब टूर्नामेंट अपने 18वें सीजन की तैयारी में है। आईपीएल के पहले सीजन में यानी की 2008 में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की टीम ने युवा विराट कोहली को अपनी टीम में शामिल किया था और तब से लेकर अभी तक कोहली आरसीबी की टीम का ही हिस्सा हैं। विराट कोहली आईपीएल के सबसे दिग्गज खिलाड़ियों में शुमार हैं और उनके नाम कई रिकॉर्ड दर्ज हैं।

विराट कोहली ने एक बल्लेबाज के अलावा एक कप्तान के तौर पर भी RCB की टीम में अपना योगदान दिया है। हालांकि कोहली जैसे खिलाड़ी के टीम में होने के बावजूद आरसीबी की टीम एक बार भी आईपीएल का खिताब नहीं जीत सकी है। कोहली अब अपने करियर के अंतिम दौर में हैं और ऐसे में वह अपना आईपीएल करियर खत्म करने से पहले आरसीबी के साथ चैंपियन बनना चाहेंगे।

तो चलिए इस आर्टिकल में हम आपको IPL में विराट कोहली की 5 सबसे बड़ी उपलब्धियों के बारे में बताते हैं।

5. एक आईपीएल सीजन में सबसे ज्यादा बार 500+ रन बनाने वाले बल्लेबाज – 7 बार

विराट कोहली के नाम आईपीएल सीजन में सबसे ज्यादा 7 बार 500 से ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड दर्ज है। कोहली ने सबसे पहली बार 2011 में 500 से ज्यादा रन बनाये थे। उस सीजन में उन्होंने 16 मैच में चार अर्धशतक की मदद से 557 रन बनाये थे। उसके बाद 2013 में कोहली ने 16 मैच में 6 अर्धशतक की मदद से 634 रन बनाये। 2015 में कोहली ने 16 मैच में ही तीन अर्धशतक की मदद से 505 और 2016 में चार शतक और सात अर्धशतक की मदद से सबसे ज्यादा 973 रन बनाये।

आईपीएल 2018 में कोहली ने 14 मैच में चार अर्धशतक की मदद से 530 रन बनाये थे। इसके बाद कोहली ने 2023 में 14 मैच में 2 शतक और 6 अर्धशतक की मदद से 639 और 2024 में 15 मैच में एक शतक और पांच अर्धशतक की मदद से 741 रन बनाये। इसमें से 2016 और 2024 में कोहली ने सबसे ज्यादा रन के लिए ऑरेंज कैप भी जीता था।

4. आईपीएल में सबसे ज्यादा 50+ स्कोर बनाने वाले भारतीय बल्लेबाज – 63

Virat Kohli in RCB green jersey IPL 2024
Virat Kohli. (Image Source: BCCI)

विराट कोहली आईपीएल में सबसे ज्यादा 50+ स्कोर बनाने वाले भारतीय बल्लेबाज हैं। कोहली ने 252 मैचों में 63 बार 50 या उससे ज्यादा का स्कोर बनाया है जिसमें 8 शतक और 55 अर्धशतक शामिल हैं। हालाँकि इस मामले में आईपीएल रिकॉर्ड डेविड वॉर्नर के नाम है जिन्होंने 66 बार 50+ स्कोर बनाया है।

3. आईपीएल के एक सीजन में सबसे ज्यादा रन का रिकॉर्ड – 973

विराट कोहली के नाम एक आईपीएल सीजन में सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड है और इस मामले में उनके आसपास भी कोई नहीं है। कोहली ने 2016 में 16 मैच खेले और उसमें उन्होंने चार शतक एवं सात अर्धशतक की मदद से 973 रन बनाये। उस सीजन में कोहली ने गुजरात लायंस के खिलाफ दो बार और किंग्स XI पंजाब एवं राइजिंग पुणे सुपरजांयट्स के खिलाफ एक-एक शतक लगाया था।

2. आईपीएल में सबसे ज्यादा शतक – 8

विराट कोहली के नाम आईपीएल में सबसे ज्यादा शतक का रिकॉर्ड भी दर्ज है। कोहली ने आईपीएल के 252 मैच में 8 शतक लगाया है, जिसमें चार शतक उन्होंने 2016 में लगाया था। उसके बाद कोहली ने 2019 में एक, 2023 में दो और 2024 में एक शतक लगाया। 2016 में कोहली ने गुजरात लायंस के खिलाफ 100* और 109, राइजिंग पुणे सुपरजायंट्स के खिलाफ 108* और किंग्स XI पंजाब के खिलाफ 113 रन की पारी खेली थी।

कोहली ने 2019 में केकेआर के खिलाफ 100, 2023 में एसआरएच के खिलाफ 100 और गुजरात टाइटंस के खिलाफ 101* एवं 2024 में राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ 113 रन की नाबाद पारी खेली थी।

1. आईपीएल में सबसे ज्यादा रन – 8004

Virat Kohli, RCB, IPL 2024,
Virat Kohli. (Image Source: BCCI)

विराट कोहली के नाम आईपीएल में सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड है और वह एकमात्र ऐसे बल्लेबाज हैं जिनके नाम 8000 से ज्यादा रन है। आईपीएल 2024 के अंत तक कोहली ने 252 मैच में आठ शतक और 55 अर्धशतक, 38.66 की औसत एवं 131.97 की स्ट्राइक रेट के साथ 8004 रन बनाये थे। इसके अलावा आईपीएल में कोहली एकमात्र ऐसे बल्लेबाज भी हैं जिन्होंने 6000 से ज्यादा गेंदें खेली है।

For more updates, follow Khel Now on FacebookTwitter, and Instagram; download the Khel Now Android App or IOS App and join our community on Telegram.

Hi there! I'm Khel Snap! 🚀 Click to