IPL 2024: Virat Kohli ने रचा इतिहास, टी20 क्रिकेट में ये कारनामा करने वाले बने पहले भारतीय बल्लेबाज
Virat Kohli को टी20 क्रिकेट में 12,000 रन पूरे करने के लिए 360 पारियां लगीं।
आईपीएल (IPL 2024) का पहला मुकाबला चेन्नई सुपर किंग्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में खेला जा रहा है। इस मुकाबले में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बल्लेबाज विराट कोहली (Virat Kohli) ने टी20 क्रिकेट में एक बड़ी उपलब्धि हासिल की है। अब वह टी20 क्रिकेट में 12000 रन पूरा करने वाले इकलौते भारतीय बल्लेबाज बन चुके हैं।
विराट कोहली को टी20 क्रिकेट में 12 हजार रन पूरे करने में थी मात्र 6 रनों की जरूरत
विराट कोहली को इस मुकाबले से पहले टी20 क्रिकेट में 12000 रन पूरे करने के लिए मात्र 6 रनों की जरूरत थी। उन्होंने चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ जैसे ही 6 रन बनाए, वैसे ही उन्होंने T20 इंटरनेशनल क्रिकेट में 12,000 रन पूरे कर लिए। अब वह ऐसा करने वाले इकलौते भारतीय बल्लेबाज बन चुके हैं। वह टी20 क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले भारतीय बल्लेबाज हैं। इस फॉर्मेट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले भारतीय बल्लेबाजों की सूची में रोहित शर्मा 11,156 रनों के साथ उनसे ठीक पीछे हैं।
टी20 क्रिकेट में सबसे तेज 12 हजार रन बनाने के मामले में दूसरे स्थान पर हैं कोहली:
टी20 क्रिकेट में सबसे तेज 12000 रन बनाने के मामले में विराट कोहली दूसरे स्थान पर आ गए हैं। उन्होंने ने अपने टी20 करियर के 360वें पारी में यह उपलब्धि हासिल की। कोहली ने इस मामले में ऑस्ट्रेलिया के डेविड वार्नर (368 पारियों में) को पीछे छोड़ दिया है। इस मामले में पहले स्थान पर क्रिस का नाम दर्ज है, जिन्होंने 343 पारियों में 12 हजार रन पूरे किए थे।
टी20 क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में छठे स्थान पर हैं विराट कोहली:
विराट कोहली टी20 क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में छठे स्थान पर मौजूद हैं। इस मामले में पहले स्थान पर यूनिवर्स बॉस क्रिस गेल का नाम आता है, जिनके नाम इस फॉर्मेट में 14,562 रन दर्ज हैं। इसके अलावा, टी20 क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में पाकिस्तान के शोएब मलिक (13,360 रन) दूसरे स्थान पर, वेस्टइंडीज के किरोन पोलॉर्ड (12,900 रन) तीसरे स्थान पर, इंग्लैंड के एलेक्स हेल्स (12,319 रन) चौथे स्थान पर और ऑस्ट्रेलिया के डेविड वॉर्नर (12,065 रन) 5वें स्थान पर मौजूद हैं।
For more updates, follow Khel Now Cricket on Facebook, Twitter, Instagram, Youtube; download the Khel Now Android App or IOS App and join our community on Whatsapp & Telegram.
- UP vs BEN Dream11 Prediction, Dream11 स्टार्टिंग 7, कप्तान किसे चुनें, मैच 108, PKL 11
- DEL vs TEL Dream11 Prediction, Dream11 स्टार्टिंग 7, कप्तान किसे चुनें, मैच 107, PKL 11
- PKL 11 पॉइंट्स टेबल, सबसे ज्यादा रेड और टैकल पॉइंट्स, मैच 106 तक
- PKL 11: यूपी योद्धा vs बंगाल वारियर्स मैच प्रीव्यू, स्टार्टिंग 7, हेड टू हेड और कहां देखें
- PKL 11: दबंग दिल्ली vs तेलुगु टाइटंस मैच प्रीव्यू, स्टार्टिंग 7, हेड टू हेड और कहां देखें
- PKL 11: पांच डिफेंडर्स जिन्होंने प्रो कबड्डी 2024 के सातवें हफ्ते किया टॉप क्लास प्रदर्शन
- PKL 11: पांच रेडर्स जिन्होंने प्रो कबड्डी 2024 के सातवें हफ्ते किया टॉप क्लास प्रदर्शन
- PKL 11: अशोक शिंदे बने पुनेरी पलटन के नए हेड कोच, टीम की नैया पार लगाने का होगा दारोमदार
- PKL 11 पॉइंट्स टेबल, सबसे ज्यादा रेड और टैकल पॉइंट्स, मैच 94 तक
- PKL 11: मनिंदर सिंह बंगाल वॉरियर्स के रीढ़ की हड्डी हैं, शानदार जीत के बाद फजल अत्राचली ने कही बड़ी बात