WWE RAW में The Rock ने Cody Rhodes के कान में पढ़ा कौन सा गुरुमंत्र? जानिए पूरा सच

रेसलमेनिया में कोडी रोड्स को दो मैच लड़ने है।
द रॉक (The Rock) ने कई हफ्तों से WWE WrestleMania 40 के लिए चल रही रोमन रेंस बनाम कोडी रोड्स (Cody Rhodes) स्टोरीलाइन को रोमांचक बनाया हुआ है। आपको बता दें कि द रॉक और रोमन रेंस WrestleMania 40 के Night 1 में कोडी रोड्स और सैथ रॉलिंस के साथ टैग टीम मैच भी लड़ने वाले हैं। इस मैच का परिणाम ही तय करेगा कि Night 2 में कोडी रोड्स vs रोमन रेंस ब्लडलाइन के नियमों के हिसाब से होगा या नहीं।
मगर इस सबसे पूर्व Raw के हालिया इवेंट में रोड्स और रॉक के बीच जबरदस्त सैगमेंट हुआ, जिसमें द पीपल्स चैंपियन ने रोड्स के कान में कुछ कहा था। बस इसी के बाद सोशल मीडिया पर ये टॉपिक ट्रेंड करने लगा था कि आखिर रॉक ने द अमेरिकन नाइटमेयर के कान में क्या कहा था।
The Rock ने कोडी रोड्स के कान में क्या कहा?
Raw के हालिया इवेंट की शुरुआत कोडी रोड्स ने की, जहां उन्होंने रोमन रेंस की उस बात का जिक्र किया जो उन्होंने पैट मैकेफी शो में कही थी। रोमन का कहना था कि रोड्स राजनीति से जुड़े व्यक्ति हैं जो अपने वादों को पूरा नहीं करते, लेकिन द अमेरिकन नाइटमेयर ने कहा कि वो अपने सभी वादों ओर खरे उतरते हैं।
कोडी रोड्स ने कहा कि वो WrestleMania में रोमन रेंस और द रॉक को हराएंगे, लेकिन तभी द रॉक ने चौंकाने वाली एंट्री ली क्योंकि उन्हें अगले हफ्ते Raw के लिए बुक किया गया था। इसी सैगमेंट में द पीपल्स चैंपियन ने रोड्स के कान में कुछ कहा, जिसे सुनकर वो चौंक गए थे।
बैकस्टेज द रॉक से पूछा गया था कि उन्होंने कोडी रोड्स के कान में क्या कहा, लेकिन उन्होंने इंटरव्यूअर से कोडी रोड्स से यह सवाल करने के लिए कहा। इस बीच बैकस्टेज कोडी रोड्स से जब यह सवाल पूछा गया तब उन्होंने कोई स्पष्ट जवाब तो नहीं दिया, लेकिन ये जरूर कहा कि द रॉक ने एक ऐसा वादा किया है जिसे वो पूरा नहीं कर सकते।
Raw के मेन इवेंट में मचा बवाल
Raw के मेन इवेंट में जे उसो और शिंस्के नाकामुरा का सिंगल्स मैच हुआ, जिसमें सोलो सिकोआ और जिमी उसो ने दखल दिया लेकिन उन्हें काउंटर करने के लिए कोडी रोड्स और सैथ रॉलिंस बाहर आए। एक तरफ सैथ रॉलिंस की सोलो सिकोआ के साथ क्राउड के बीच फाइट जारी रही, वहीं रोड्स जिमी से फाइट करते हुए बैकस्टेज चले गए थे। इससे कुछ देर पहले पॉल हेमन को बैकस्टेज देखा गया था और ड्रू मैकइंटायर का रॉलिंस पर अटैक करना उन्हीं के प्लान का हिस्सा रहा।
वहीं बैकस्टेज द रॉक ने द अमेरिकन नाइटमेयर पर हमला कर दिया था और बेबीफेस सुपरस्टार को कई हथियारों के इस्तेमाल से बुरी तरह पीटा। बारिश के बीच रॉक ने यहां तक कि रोड्स की शर्ट भी फाड़ दी थी और उन्हें बस में दे मारा, जिससे बेबीफेस रेसलर के माथे से खून बहने लगा था। तभी रॉक ने वेट बेल्ट को अपने हाथ में उठाया और उस पर रोड्स का खून लगाकर उस वादे को पूरा किया, जो उन्होंने SmackDown में कोडी रोड्स की मां के साथ किया था।
For more updates, follow Khel Now on Facebook, Twitter, and Instagram; download the Khel Now Android App or IOS App and join our community on Telegram.
- अदार पूनावाला बनेंगे RCB के नए मालिक? IPL 2026 से पहले मची हलचल
- सुरजीत सिंह और पूजा काजला को कबड्डी में शानदार प्रदर्शन का मिलेगा इनाम, दोनों सितारों का अर्जुन अवार्ड से किया जाएगा सम्मान
- साल 2025 में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट के पांच सबसे यादगार पल
- WWE के तीन मौजूदा सबसे बढ़िया बेबीफेस सुपरस्टार्स
- साल 2025 में भारतीय क्रिकेट के पांच सबसे यादगार पल