तीन तरीके जिनसे CM Punk बन सकते हैं WWE Draft 2024 का हिस्सा
“द बेस्ट इन द वर्ल्ड” CM Punk ड्राफ्ट की दोनों रातों का हिस्सा रहेंगे।
WWE कुछ ही दिनों में WWE ड्राफ्ट के 18वें संस्करण की मेजबानी करने के लिए पूरी तरह तैयार है। ड्राफ्ट इस साल दो रातों के लिए आयोजित किया जाएगा। नए युग का ये पहला ड्राफ्ट होने जा रहा है और इस वजह से पूरा रेसलिंग जगत काफी उत्साहित है। इसके अलावा हर एक प्रशंसक ये देखने के लिए ड्राफ्ट का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं कि उनका पसंदीदा रेसलर्स किस ब्रांड का हिस्सा बनेंगे। बता दें WWE ने पहले ही इस बात की घोषणा कर दी थी कि सीएम पंक (CM Punk) 2024 WWE ड्राफ्ट की दोनों रातों का हिस्सा रहेंगे।
पंक 26 अप्रैल, 2024 को ओहियो के सिनसिनाटी में हेरिटेज बैंक सेंटर में स्मैकडाउन के एपिसोड में दिखाई देंगे। वहीं वह 29 अप्रैल, 2024 को मिसौरी के कैनसस सिटी में टी-मोबाइल सेंटर में होने वाले रॉ के एपिसोड में भी मौजूद रहेंगे। 2011 के बाद से यह सीएम पंक का पहला WWE ड्राफ्ट होगा, जब सीएम पंक को रॉ ब्रांड ने बरकरार रखा था। चूंकि पंक WWE ड्राफ्ट की दोनों रातों का हिस्सा होंगे, ऐसे में हमने इस आर्टिकल में कुछ संभावित रोल तलाशे हैं, जिन्हें पंक ड्राफ्ट के दौरान करते हुए नजर आ सकते हैं।
कमेंट्री डेस्क जॉइन कर सकते हैं सीएम पंक
सीएम पंक WWE ड्राफ्ट 2024 के दौरान रॉ पर माइकल कोल और पैट मैकेफी के साथ और स्मैकडाउन पर कोरी ग्रेव्स और वेड बैरेट के साथ कमेंट्री डेस्क का हिस्सा बन सकते हैं। आप जानते ही होंगे इससे पहले भी पंक कई खास मौकों पर कंपनी के लिए कमेंट्री कर चुके हैं और इस बार भी ऐसा कुछ होने की संभावना है।
ये भूमिका सीएम पंक के लिए पूरी तरह से ठीक है, क्योंकि कमेंट्री करते हुए पंक ड्राफ्ट में पिक हुए कई सुपरस्टार्स पर ट्रिगर कर सकते हैं और उनके ऊपर अपना बयान दे सकते हैं।
ड्राफ्ट के दौरान रॉ सुपरस्टार्स की घोषणा करेंगे
WWE में वापसी के बाद सीएम पंक को रॉ ब्रांड में साइन किया गया और अभी भी उम्मीद है कि वह रॉ का ही हिस्सा रहेंगे। ऐसे में वह रॉ रोस्टर में शामिल होने वाले बाकी सुपरस्टार्स के नाम का ऐलान कर सकते हैं और कुछ इस तरह ड्राफ्ट में अपनी अहम भूमिका निभा सकते हैं। इसके अलावा वह NXT स्टार्स को भी रॉ के लिए चुन सकते हैं। हालांकि, अभी तक WWE ने इस बात की कोई आधिकारिक घोषणा नहीं की है, लेकिन ऐसा होने की उम्मीद है।
WWE ड्राफ्ट 2024 को होस्ट करेंगे
सीएम पंक 2024 WWE ड्राफ्ट के लिए होस्ट की भूमिका में भी नजर आ सकते हैं। यानी की दो रातों तक चलने वाले ड्राफ्ट में पंक कई अहम चीजों पर फैसला लेते हुए नजर आ सकते हैं और ड्राफ्ट चयन में भी महत्वपूर्ण भूमिका निभा सकते हैं। अब वह किस भूमिका में नजर आते हैं, इसका पता तो ड्राफ्ट के दिन यानी की आने वाले स्मैकडाउन एपिसोड में चलेगा।
आपको क्या लगता है सीएम पंक 2024 WWE ड्राफ्ट में क्या करेंगे? हमें अपने विचार कमेंट करके बताएं।
For more updates, follow Khel Now on Facebook, Twitter, and Instagram; download the Khel Now Android App or IOS App and join our community on Telegram.
- MUM vs TAM Dream11 Prediction, Dream11 स्टार्टिंग 7, कप्तान किसे चुनें, मैच 106, PKL 11
- HAR vs BLR Dream11 Prediction, Dream11 स्टार्टिंग 7, कप्तान किसे चुनें, मैच 105, PKL 11
- PKL 11 पॉइंट्स टेबल, सबसे ज्यादा रेड और टैकल पॉइंट्स, मैच 104 तक
- PKL 11: यू मुम्बा vs तमिल थलाइवाज मैच प्रीव्यू, स्टार्टिंग 7, हेड टू हेड और कहां देखें
- PKL 11: हरियाणा स्टीलर्स vs बेंगलुरु बुल्स मैच प्रीव्यू, स्टार्टिंग 7, हेड टू हेड और कहां देखें
- PKL 11: पांच डिफेंडर्स जिन्होंने प्रो कबड्डी 2024 के सातवें हफ्ते किया टॉप क्लास प्रदर्शन
- PKL 11: पांच रेडर्स जिन्होंने प्रो कबड्डी 2024 के सातवें हफ्ते किया टॉप क्लास प्रदर्शन
- PKL 11: अशोक शिंदे बने पुनेरी पलटन के नए हेड कोच, टीम की नैया पार लगाने का होगा दारोमदार
- PKL 11 पॉइंट्स टेबल, सबसे ज्यादा रेड और टैकल पॉइंट्स, मैच 94 तक
- PKL 11: मनिंदर सिंह बंगाल वॉरियर्स के रीढ़ की हड्डी हैं, शानदार जीत के बाद फजल अत्राचली ने कही बड़ी बात