WWE में कब होगी Seth Rollins की वापसी? खतरनाक चोट इतने समय तक कर सकती है परेशान

रेसलमेनिया 40 में सैथ रॉलिंस दो मैचों का हिस्सा थे।
सैथ रॉलिंस (Seth Rollins) कई सालों से WWE के सबसे मेहनती रेसलर्स में से एक रहे हैं। वहीं पिछले करीब एक साल से उन्होंने वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियन होने की जिम्मेदारी संभाली हुई थी। WrestleMania 40 नाइट 1 में उन्होंने कोडी रोड्स के साथ टीम बनाकर द रॉक और रोमन रेंस की टीम का सामना किया था। वो मैच 40 मिनट तक चला था। वहीं नाइट 1 की थकान के बाद अगले दिन उन्हें ड्रू मैकइंटायर के खिलाफ वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियनशिप को डिफेंड करना था, जिसमें उन्हें हार मिली थी।
2 दिन के जबरदस्त एक्शन से सैथ रॉलिंस बहुत थक चुके थे, इसके बावजूद उन्होंने रोमन रेंस vs कोडी रोड्स मैच में एंट्री ली थी। इस बात में कोई संदेह नहीं कि रॉलिंस, WrestleMania 40 के सबसे महत्वपूर्ण रेसलर्स में से एक रहे। मगर अब बैकी लिंच ने हाल ही में घोषणा करते हुए बताया है कि घुटने में चोट के बावजूद रॉलिंस इन सब मैचों का हिस्सा बने।
Seth Rollins की चोट का हाल
The Late Late Show पर बैकी लिंच ने अपने पति, सैथ रॉलिंस की चोट पर बड़ा अपडेट दिया। बैकी ने बताया कि बीते मंगलवार, रॉलिंस ने घुटने की सर्जरी करवाई है और वो रेसलमेनिया से पहले से इस चोट से जूझ रहे थे।
बैकी ने कहा, “उन्होंने मंगलवार को सर्जरी करवाई है। उन्हें घुटने की सर्जरी से गुजरना पड़ा है। उन्हें WrestleMania 40 से कुछ समय पहले घुटने के करीब मांसपेशी में खिंचाव आया था। मेरे हिसाब से उनकी रिहैबिलिटेशन प्रक्रिया करीब 3 साल से चल रही है। उम्मीद है कि ये रिहैब उन्हें घुटने की चोट से जल्दी ठीक होने में मदद करेगा।”
WWE में कब तक वापस आ सकते हैं सैथ रॉलिंस?
डेव मैल्टजर ने हाल ही में Wrestling Oberver पर अपनी रिपोर्ट में बताया है कि सैथ रॉलिंस की वापसी इसी बात पर निर्भर करेगी कि उनकी चोट कितनी गंभीर है। उनके अनुसार अगर रॉलिंस अपने शरीर को बहुत आराम देकर चोट से रिकवर करते हैं तो करीब 8 महीने तक एक्शन से दूर रह सकते हैं। वहीं यदि वो जल्दी ठीक होने का प्रयास करते हैं तो 2-3 महीने में भी वापस आ सकते हैं। खैर अभी तक कोई आधिकारिक जानकारी सामने नहीं आई है कि रॉलिंस की चोट कितनी गंभीर है और उन्हें वापस आने में कितना समय लग सकता है।
For more updates, follow Khel Now on Facebook, Twitter, and Instagram; download the Khel Now Android App or IOS App and join our community on Telegram.
- RCB vs PBKS Dream11 Prediction, Dream11 प्लेइंग XI, कप्तान किसे चुनें, मैच 34, IPL 2025 (Indian T20 League)
- MI vs SRH Dream11 Prediction, Dream11 प्लेइंग XI, कप्तान किसे चुनें, मैच 33, IPL 2025 (Indian T20 League)
- IPL इतिहास के टॉप पांच सबसे युवा कप्तान
- IPL 2025: पॉइंट्स टेबल, सबसे ज्यादा रन और विकेट, 31वें मैच के बाद, PBKS vs KKR
- DC vs RR Dream11 Prediction, Dream11 प्लेइंग XI, कप्तान किसे चुनें, मैच 32, IPL 2025 (Indian T20 League)