भारत में कब, कहां और कैसे देखें WWE King and Queen of the Ring 2024?
(Courtesy : WWE)
पांच जबरदस्त मुकाबले इस इवेंट के लिए बुक किए गए हैं।
किंग एंड क्वीन ऑफ द रिंग (King and Queen of the Ring 2024) WWE द्वारा आयोजित आगामी प्रीमियम लाइव इवेंट (PLE) है। बता दें यह किंग ऑफ द रिंग इवेंट का 12वां संस्करण है। हालांकि इस बार इस टूर्नामेंट को एक नए नाम के साथ आयोजित किया जाएगा। इस साल का किंग एंड क्वीन ऑफ द रिंग इवेंट 25 मई, 2024 को जेद्दा, सऊदी अरब में जेद्दा सुपरडोम में होगा। इस शो का मुख्य आकर्षण किंग एंड क्वीन टूर्नामेंट का फाइनल मैच होगा, अंत में इस टूर्नामेंट के विजेता की ताजपोशी होगी।
WWE किंग एंड क्वीन ऑफ द रिंग 2024 कब और कहां आयोजित किया जा रहा है, इसके अलावा शो के टेलिकास्ट और टाइमिंग डिटेल्स से जुड़ी सारी जानकारी यहां दी गई है।
WWE King and Queen of the Ring: मैच कार्ड
- कोडी रोड्स (अनडिस्प्यूटेड WWE चैंपियन) बनाम लोगान पॉल (WWE यूनाइटेड स्टेट्स चैंपियन)
- बेकी लिंच (चैंपियन) बनाम लिव मॉर्गन – विमेंस वर्ल्ड चैंपियनशिप के लिए
- सैमी जेन (चैंपियन) बनाम ब्रॉनसन रीड बनाम चैड गेबल – WWE इंटरकांटिनेंटल चैंपियनशिप के लिए
- रॉ सेमीफाइनल विजेता बनाम स्मैकडाउन सेमीफाइनल विजेता – किंग ऑफ द रिंग 2024 फाइनल
- रॉ सेमीफाइनल विजेता बनाम स्मैकडाउन सेमीफाइनल विजेता – क्वीन ऑफ द रिंग 2024 फाइनल
भारत में King and Queen of the Ring 2024 कब, कहां और कैसे देखें?
WWE किंग एंड क्वीन ऑफ द रिंग 2024 का प्रसारण भारत में 25 मई 2024, शनिवार रात किया जाएगा। किक-ऑफ शो भारतीय समयानुसार रात 9:30 बजे शुरू होगा और सोनी स्पोर्ट्स नेटवर्क (सोनी स्पोर्ट्स 1, सोनी स्पोर्ट्स 1 एचडी और सोनी लिव) और WWE के सोशल मीडिया हैंडल पर इसका सीधा प्रसारण किया जाएगा।
किक-ऑफ के बाद ये इवेंट, भारतीय समयानुसार रात 10:30 बजे शुरू होगा, जिसे सोनी स्पोर्ट्स 1 और सोनी स्पोर्ट्स 1 एचडी चैनलों पर लाइव देखा जा सकता है। यदि आप एक प्रीमियम उपयोगकर्ता हैं तो आप इस इवेंट को WWE नेटवर्क- सोनी लिव पर लाइव स्ट्रीम कर सकते हैं। WWE किंग एंड क्वीन ऑफ द रिंग को जियो टीवी, टाटा स्काई और एयरटेल टीवी पर भी मुफ्त में ऑनलाइन देखा जा सकता है। इसके अलावा इस शो को सोनी टेन 3 पर हिंदी कमेंट्री, सोनी टेन 4 और सोनी टेन 4 एचडी पर तमिल और तेलुगु कमेंट्री में भी प्रसारित किया जाएगा।
For more updates, follow Khel Now on Facebook, Twitter, and Instagram; download the Khel Now Android App or IOS App and join our community on Telegram.
- तीन टीमें जिन्हें PKL 12 के लिए अपना हेड कोच बदलना चाहिए
- उत्तराखंड में 38वें राष्ट्रीय खेलों का होगा आयोजन, 28 जनवरी से देश भर के खिलाड़ी मचाएंगे धमाल
- टॉप पांच भारतीय गेंदबाज जिन्होंने चैंपियंस ट्रॉफी में लिए हैं सबसे ज्यादा विकेट
- टॉप पांच भारतीय बल्लेबाज जिन्होंने चैंपियंस ट्रॉफी में बनाए हैं सबसे ज्यादा रन
- PKL 12 में खेलेंगे परदीप नरवाल! कबड्डी फैंस को मिल सकता है बड़ा सौगात
- तीन टीमें जिन्हें PKL 12 के लिए अपना हेड कोच बदलना चाहिए
- टॉप पांच भारतीय गेंदबाज जिन्होंने चैंपियंस ट्रॉफी में लिए हैं सबसे ज्यादा विकेट
- टॉप पांच भारतीय बल्लेबाज जिन्होंने चैंपियंस ट्रॉफी में बनाए हैं सबसे ज्यादा रन
- PKL 12 में खेलेंगे परदीप नरवाल! कबड्डी फैंस को मिल सकता है बड़ा सौगात
- PKL 11 सीजन अवॉर्ड्स जीतने वाले सभी खिलाड़ियों की लिस्ट