जानिए किन IPL टीमों ने कब जीता है खिताब

चेन्नई और मुंबई ने IPL में सबसे ज्यादा बार खिताब जीता है।
दुनिया की सबसे बड़ी फ्रेंचाइजी आधारित टी20 लीग आईपीएल (IPL) की शुरुआत 2008 में हुई थी। तब से लेकर 2023 तक आईपीएल के 16 सीजन खेले जा चुके हैं, जबकि 2024 में 17वां सीजन सीजन प्रगति पर है। इस सीजन कोलकाता नाइट राइडर्स ने फाइनल में जगह बना ली है और तीसरी बार खिताब जीतने को तैयार है। बता दें कि, आईपीएल इतिहास में अब तक 15 टीमों ने हिस्सा लिया है, जिसमें से 7 टीमें कम से कम एक बार खिताब अवश्य जीत चुकी हैं।
यह भी बता दें कि, जब आईपीएल का पहला सीजन खेला गया था, तो इसमें 8 टीमों ने हिस्सा लिया था। हालांकि, आईपीएल इतिहास में अब तक 15 अलग-अलग टीमें खेल चुकी हैं, जिसमें से 5 टीमों का विघटन हो चुका है। हालांकि, 2022 के बाद से आईपीएल में नियमित रूप से 10 टीमें हिस्सा ले रहीं हैं। यहां हम आपको 2008 से लेकर 2023 तक आईपीएल के हर सीजन में खिताब जीतने वाली टीमों की जानकारी देने जा रहे हैं।
1. आईपीएल 2008 – राजस्थान रॉयल्स:

आईपीएल के पहले सीजन यानी 2008 में राजस्थान रॉयल्स ने शेन वॉर्न की कप्तानी में अपना एकमात्र खिताब जीता था। वह लीग स्टेज में 14 मैचों में से 11 मैचों में जीत हासिल करके अंक तालिका में पहले स्थान पर थे। उन्होंने नवी मुंबई के डीवाई पाटिल स्टेडियम में चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ खेले गए फाइनल मुकाबले में 3 विकेट से जीत दर्ज करके खिताब अपने नाम किया था।
2. आईपीएल 2009 – डेक्कन चार्जर्स:

डेक्कन चार्जर्स (DC) आईपीएल इतिहास की एकमात्र ऐसी विघटित हो चुकी टीम है, जो एक बार खिताब जीत चुकी है। DC ने आईपीएल 2009 में एडम गिलक्रिस्ट की कप्तानी में अपना एकमात्र खिताब जीता था। उन्होंने जोहान्सबर्ग में खेले गए लो-स्कोरिंग फाइनल मुकाबले में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के खिलाफ 143/6 का स्कोर डिफेंड करते हुए 7 रनों जीत हासिल की थी और चैंपियन बने थे।
3. आईपीएल 2010 – चेन्नई सुपर किंग्स:

आईपीएल इतिहास की सबसे सफल टीम चेन्नई सुपर किंग्स ने आईपीएल 2010 के सीजन में पहली बार खिताब जीता था। उन्होंने नवी मुंबई के डीवाई पाटिल स्टेडियम में खेले गए फाइनल मुकाबले में मुंबई इंडियंस के खिलाफ 168/5 का स्कोर डिफेंड करते हुए 22 रनों से जीत हासिल की थी।
4. आईपीएल 2011 – चेन्नई सुपर किंग्स:
चेन्नई सुपर किंग्स ने आईपीएल 2011 के सीजन में एमएस धोनी की कप्तानी में अपना दूसरा खिताब जीता था। उन्होंने चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में खेले गए फाइनल मुकाबले में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के खिलाफ 205/5 का स्कोर डिफेंड करते हुए 58 रनों से जीत हासिल की थी और लगातार दूसरी बार आईपीएल चैंपियन बने थे।
5. आईपीएल 2012 – कोलकाता नाइट राइडर्स:
कोलकाता नाइट राइडर्स ने 2012 के सीजन में गौतम गंभीर की कप्तानी में पहली बार आईपीएल का खिताब जीता था। उन्होंने चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में खेले गए फाइनल मुकाबले में चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ 191 रनों के लक्ष्य का पीछा करते 5 विकेट से जीत हासिल की थी और चैंपियन बने थे।
6. आईपीएल 2013 – मुंबई इंडियंस:

मुंबई इंडियंस ने 2013 के सीजन में काफी खराब शुरुआत की थी, जिसके चलते रिकी पोंटिंग को कप्तानी से हटाकर रोहित शर्मा को टीम की कमान सौंपी थी। उन्होंने अपने पहले ही सीजन कप्तानी करते हुए अपनी टीम को मुश्किल परिस्थितियों से निकालते हुए उसे चैंपियन बनाया था। उन्होंने कोलकाता के इडेन गार्डन्स में खेले गए फाइनल मुकाबले में चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ 148/9 का स्कोर डिफेंड करते हुए 23 रनों से जीत हासिल की थी।
7. आईपीएल 2014 – कोलकाता नाइट राइडर्स:

कोलकाता नाइट राइडर्स ने 2014 के सीजन में गौतम गंभीर की कप्तानी में दूसरी बार आईपीएल का खिताब जीता था। उन्होंने बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेले गए फाइनल मुकाबले में किंग्स इलेवन पंजाब के खिलाफ 200 रनों के लक्ष्य का पीछा करते 3 विकेट से जीत हासिल की थी और दूसरी बार चैंपियन बने थे।
8. आईपीएल 2015 – मुंबई इंडियंस:
खिताब जीतने के मामले में संयुक्त रूप से पहले स्थान पर मौजूद मुंबई इंडियंस ने आईपीएल 2015 में रोहित शर्मा की कप्तानी में दूसरी बार खिताब जीता था। उन्होंने कोलकाता के इडेन गार्डन्स में खेले गए फाइनल मुकाबले में चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ 202/5 का स्कोर डिफेंड करते हुए 41 रनों से जीत हासिल की थी।
9. आईपीएल 2016 – सनराइजर्स हैदराबाद:

आईपीएल 2016 के सीजन में सनराइजर्स हैदराबाद ने डेविड वॉर्नर की कप्तानी में अपना एकमात्र आईपीएल का खिताब जीता था। उन्होंने रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के खिलाफ बेंगलुरु के एम० चिन्नास्वामी स्टेडियम में 208/7 का स्कोर डिफेंड करते हुए 8 रनों से जीत हासिल की थी। इसी के साथ उन्होंने तीसरी बार आरसीबी का खिताब जीतने का सपना टूट गया था।
10. आईपीएल 2017 – मुंबई इंडियंस:
मुंबई इंडियंस ने आईपीएल 2017 में रोहित शर्मा की कप्तानी में तीसरी बार खिताब जीता था। उन्होंने हैदराबाद के राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम में राइजिंग पुणे सुपरजाइंट्स के खिलाफ खेले गए लो-स्कोरिंग फाइनल मुकाबले में 129/8 का स्कोर डिफेंड करते हुए सिर्फ 1 रन से अविश्वसनीय जीत हासिल की थी।
11. आईपीएल 2018 – चेन्नई सुपर किंग्स:
दो सालों के प्रतिबंध के बाद चेन्नई सुपर किंग्स ने 2018 में एक बार फिर से वापसी की थी और उसी सीजन उन्होंने एमएस धोनी की कप्तानी में तीसरी बार आईपीएल का खिताब जीता था। उन्होंने मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेले गए फाइनल मुकाबले में सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ 179 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए 8 विकेट से जीत हासिल की थी और चैंपियन बनी थी।
12. आईपीएल 2019 – मुंबई इंडियंस:
मुंबई इंडियंस ने आईपीएल 2019 में रोहित शर्मा की कप्तानी में चौथी बार खिताब जीता था। उन्होंने हैदराबाद के राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम में खेले गए फाइनल मुकाबले में चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ 149/8 का स्कोर डिफेंड करते हुए सिर्फ 1 रन से अविश्वसनीय जीत हासिल की थी।
13. आईपीएल 2020 – मुंबई इंडियंस:

मुंबई इंडियंस ने आईपीएल 2020 में रोहित शर्मा की कप्तानी में 5वीं बार खिताब जीता था। उन्होंने दुबई के दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेले गए फाइनल मुकाबले में पहली बार आईपीएल का फाइनल खेल रही दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ 157 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए 5 विकेट से जीत हासिल की थी।
14. आईपीएल 2021 – चेन्नई सुपर किंग्स:

चेन्नई सुपर किंग्स ने आईपीएल 2021 के सीजन में एमएस धोनी की कप्तानी में अपना चौथा खिताब जीता था। उन्होंने चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में खेले गए फाइनल मुकाबले में कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ 192/3 का स्कोर डिफेंड करते हुए 27 रनों से जीत हासिल की थी और चैंपियन बनी थी।
15. आईपीएल 2022 – गुजरात टाइटंस:

2022 में आईपीएल में दो नई टीमों को जोड़ा गया, जिसमें गुजरात टाइटंस का नाम भी शामिल था। उन्होंने हार्दिक पांड्या की कप्तानी में अपने पहले ही सीजन खिताब अपने नाम कर लिया था। उन्होंने राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में 131 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए 7 विकेट से जीत हासिल की थी।
16. आईपीएल 2023 – चेन्नई सुपर किंग्स:
चेन्नई सुपर किंग्स ने आईपीएल 2023 के सीजन में एमएस धोनी की कप्तानी में अपना पांचवां खिताब जीता था। उस सीजन अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेले गए फाइनल मुकाबले में डिफेंडिंग चैंपियन गुजरात टाइटंस ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 214/4 का स्कोर बनाया था। बारिश से बाधित उस मुकाबले में डकवर्थ लुईस मेथड से सीएसके को 15 ओवरों में 171 रनों का लक्ष्य मिला था, जिसे उन्होंने 5 विकेट खोकर हासिल कर लिया था।
17. आईपीएल 2024 – कोलकाता नाइट राइडर्स:
आईपीएल 2024 में श्रेयस अय्यर की कप्तानी में कोलकाता नाइट राइडर्स ने अपना तीसरा आईपीएल खिताब जीता। केकेआर ने इस सीजन पहले स्थान पर रहकर लीग स्टेज समाप्त किया। इसके बाद वह क्वालीफायर 1 मैच में सनराइजर्स हैदराबाद को हारकर सीधे फाइनल में पहुंचे। यहाँ उन्होंने SRH को एक बार फिर से हराकर खिताब जीता। अब श्रेयस अय्यर आईपीएल में ट्रॉफी जीतने वाले आठवें कप्तान बन गए हैं।
For more updates, follow Khel Now Cricket for IPL 2024 Live Score & IPL Points Table, on Facebook, Twitter, Instagram, Youtube; download the Khel Now Android App or IOS App and join our community on Whatsapp & Telegram.
- PKL: पांच मौजूदा खिलाड़ी जिनके नाम दर्ज है सबसे ज्यादा ट्रॉफी जीतने का रिकॉर्ड
- अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में सबसे ज्यादा छक्के मारने वाले टॉप पांच बल्लेबाज
- IPL इतिहास में RCB के कप्तान बने सभी खिलाड़ियों की लिस्ट
- चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए भारतीय टीम में हुए पांच बड़े फेरबदल
- IND vs ENG 2025: सबसे ज्यादा रन और विकेट, तीसरे वनडे मैच के बाद
- PKL: पांच मौजूदा खिलाड़ी जिनके नाम दर्ज है सबसे ज्यादा ट्रॉफी जीतने का रिकॉर्ड
- अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में सबसे ज्यादा छक्के मारने वाले टॉप पांच बल्लेबाज
- IPL इतिहास में RCB के कप्तान बने सभी खिलाड़ियों की लिस्ट
- चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए भारतीय टीम में हुए पांच बड़े फेरबदल
- चैंपियंस ट्रॉफी 2025: सभी आठ टीमों की अपडेटेड स्क्वॉड