ये हैं WWE के मौजूदा सबसे युवा और उम्रदराज सुपरस्टार्स, धमाल मचाने को हर पल रहते हैं तैयार

WWE में उम्र से ज्यादा टैलेंट मायने रखता है।
WWE दुनिया की सबसे बड़ी प्रोफेशनल रेसलिंग कंपनियों में से एक है। जहां पिछले चार दशक से अलग-अलग उम्र के सुपरस्टार्स हिस्सा ले रहे हैं। WWE की कामयाबी के पीछे हर एक स्टार का ही हाथ है, जो जी-जान लगाकर कंपनी के हित के लिए काम करता है। बता दें इस कंपनी में काम कर रहे किसी रेसलर की उम्र बड़ी हो या फिर छोटी, लेकिन वो अपने प्रदर्शन से हर किसी का दिल जीतते हैं।
WWE के मौजूदा रोस्टर में कई युवा, प्रतिभाशाली और उभरते सितारें हैं, जो भविष्य में जरूर कंपनी का भार अपने कंधों पर उठाएंगे। इसके अलावा इस समय कुछ दिग्गज भी हैं, जो ज्यादा उम्र होने के बावजूद शानदार प्रदर्शन करके धमाल मचा रहे हैं। तो चलिए इस आर्टिकल में हम आपको WWE के मौजूदा रोस्टर के सबसे युवा और उम्रदराज सुपरस्टार के बारे में बताते हैं।
कौन है WWE के मौजूदा रोस्टर का सबसे युवा सुपरस्टार?
टिफनी स्ट्रैटन, इस समय मेन रोस्टर में मौजूद सबसे कम उम्र की WWE सुपरस्टार हैं। बता दें 2024 मिस मनी इन द बैंक सिर्फ 25 साल की हैं, उनका जन्म 1 मई 1999 को हुआ था। उन्होंने इस साल की शुरुआत में महज 24 साल की उम्र में स्मैकडाउन ब्रांड में अपना मेन रोस्टर डेब्यू किया था।
डेब्यू करने के कुछ ही समय के अंदर वह काफी कुछ हासिल कर चुकी हैं, यही कारण है कि उन्हें कंपनी के फ्यूचर वर्ल्ड चैंपियन के रूप में देखा जा रहा है।
कौन है WWE के मौजूदा रोस्टर का सबसे उम्रदराज सुपरस्टार?
आर-ट्रुथ मौजूदा रोस्टर के सबसे उम्रदराज सुपरस्टार हैं। वह 52 साल के हैं और आज भी अपने प्रदर्शन से हर किसी का दिल जीतते हैं। बता दें उनका जन्म 19 जनवरी 1972 को हुआ था। वह 1999 से कंपनी में हैं और एकमात्र ऐसे रेसलर हैं जिन्होंने WWE के हर एक एरा में काम किया है।
वह अभी भी कंपनी में हैं और नए एरा में युवा सुपरस्टार्स के साथ शानदार काम कर रहे हैं। आर-ट्रुथ इस समय रॉ रोस्टर में है। आप जानते ही होंगे अभी कुछ समय पहले ट्रुथ अपने दोस्त द मिज के साथ रॉ टैग टीम चैंपियन भी बने थे।
For more updates, follow Khel Now on Facebook, Twitter, and Instagram; download the Khel Now Android App or IOS App and join our community on Telegram.
- IND vs ENG Dream11 Prediction, Dream11 प्लेइंग XI, कप्तान किसे चुनें, पहला टेस्ट मैच
- ENG vs IND Dream11 Prediction, Dream11 प्लेइंग XI, कप्तान किसे चुनें, पहला टेस्ट मैच
- PKL का खिताब जीतने वाले सभी कप्तानों की लिस्ट
- WTC इतिहास में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले टॉप पांच गेंदबाज
- WTC इतिहास में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले टॉप पांच बल्लेबाज
- PKL का खिताब जीतने वाले सभी कप्तानों की लिस्ट
- WTC इतिहास में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले टॉप पांच गेंदबाज
- WTC इतिहास में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले टॉप पांच बल्लेबाज
- PKL 12 के शुरुआत की तारीख आई सामने, इस महीने सज सकता है कबड्डी का महफिल
- साधारण खिलाड़ी से कबड्डी का बेताज बादशाह बनने तक; जानिए परदीप नरवाल की कहानी