कौन है Joe Hendry? TNA से WWE NXT में आकर धमाल मचाने वाला स्टार
(Courtesy : WWE)
Joe Hendry दुनिया के सबसे प्रसिद्ध रेसलिंग सितारों में से एक हैं।
1 मई 1988 को स्कॉटलैंड में जन्मे जो सैमुअल हेंड्री (Joe Hendry) एक प्रोफेशनल रेसलर और संगीतकार हैं जो अपने करिश्मे, एथलेटिक स्किल्स और संगीत की प्रतिभा के लिए जाने जाते हैं। वह वर्तमान में टोटल नॉनस्टॉप एक्शन (TNA) के साथ अनुबंधित हैं। हेंड्री ने रेसलिंग की दुनिया में अपनी एक अलग जगह बनाई है, जो सबसे लंबे समय तक राज करने वाले TNA डिजिटल मीडिया चैंपियन बन गए हैं।
प्रोफेशनल रेसलिंग में जो हेंड्री की यात्रा सोर्स रेसलिंग स्कूल से शुरू हुई, जहाँ उन्होंने डेमियन मैकल, मिकी व्हिपलैश, रॉबी ब्रुकसाइड और मार्टी जोन्स से ट्रेनिंग लिया। शुरुआती करियर में WWE के लिए रोज़बड और 2014 में RAW पर एक रूसी डिप्लोमेट के रूप में उनकी उपस्थिति भी देखी गई। उनका पहला कनाडाई दौरा SMASH रेसलिंग के साथ था। इसके अलावा, उन्होंने प्रो रेसलिंग उल्स्टर के लिए भी काम किया।
इन्सेन चैंपियनशिप रेसलिंग (ICW)
साल 2013 में हेंड्री नियमित रूप से इनसेन चैंपियनशिप रेसलिंग (ICW) में भाग लेने लगे, जहां वे जेम्स आर. कैनेडी के कैनेडी एडमिनिस्ट्रेशन में शामिल हो गए। हेंड्री ने बिग डेमो के साथ एक राइवलरी में एंट्री ली और बाद में कैनेडी एडमिनिस्ट्रेशन के साथी केनी विलियम्स के साथ फाइट किया। 6 अप्रैल 2015 को हेंड्री ने ICW वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियनशिप के लिए ड्रू गैलोवे को चुनौती दी, लेकिन उनके हाथ असफलता लगी। बाद में उन्होंने डेवी बॉय के साथ एक सफल टैग टीम, “द लोकल फायर” बनाई, जिसने 2016 में ICW टैग टीम चैंपियनशिप जीती।
रिंग ऑफ ऑनर (ROH) और वर्ल्ड ऑफ स्पोर्ट रेसलिंग (WOS)
साल 2016 में, हेंड्री ने रिंग ऑफ़ ऑनर के लिए यूके का दौरा किया और साल 2018 में ROH वर्ल्ड टेलीविज़न चैंपियनशिप के लिए सिलास यंग को चुनौती देने के लिए वापस लौटे। उन्होंने डाल्टन कैसल के साथ एक टैग टीम बनाई और COVID-19 महामारी के चलते ऑपरेशन बंद होने से पहले अलग-अलग मैचों में भाग भी लिया। 2018 और 2019 के बीच, हेंड्री रीबूट किए गए वर्ल्ड ऑफ़ स्पोर्ट रेसलिंग का हिस्सा थे, जहाँ उन्होंने कई हाई-प्रोफाइल और खिताबी चुनौतियों में हिस्सा लिया।
सबसे लंबे समय तक राज करने वाले डिजिटल मीडिया चैंपियन
हेंड्री ने 2022 में इम्पैक्ट रेसलिंग में वापसी की और 10 नवंबर को इम्पैक्ट डिजिटल मीडिया चैंपियनशिप जीतकर अपनी छाप छोड़ी। इसके बाद, उन्हें मूस और मैट कार्डोना जैसे शानदार विरोधियों के खिलाफ टाइटल डिफेंड करते भी देखा गया, जिससे वह इस टाइटल के इतिहास में सबसे लंबे समय तक राज करने वाले चैंपियन बन गए। हेंड्री के खिताबी अभियान की सबसे बड़ी विशेषता उनकी एंटरटेनिंग फाइट्स और इनोवेटिव मैच थे, जिसने TNA में एक टॉप स्टार के रूप में उनकी स्थिति को मजबूत करने का काम किया।
हाल की उपलब्धियां और NXT के साथ क्रॉसओवर
अप्रैल 2024 में, हेंड्री का थीम ट्यून, “I Believe In Joe Hendry” वायरल हो गया, जो यूके सिंगल्स डाउनलोड चार्ट पर नंबर 4 और यूके सिंगल्स सेल्स चार्ट पर नंबर 6 पर पहुंच गया। इस संगीत की सफलता के चलते दुनिया ने हेंड्री का टैलेंट और उनके फैंस का उनसे जुड़ाव भी देखा।
18 जून 2024 को हेंड्री ने अपना NXT डेब्यू किया, जिससे WWE फैंस में TNA स्टार के बारे में उत्सुकता बढ़ गई। उनकी उपस्थिति के चलते लोगों के बीच उनको लेकर चर्चा और उत्साह बढ़ गया, जिसके चलते कई लोगों को आश्चर्य हुआ कि वह कौन हैं और इस TNA स्टार के लिए इतनी चर्चा क्यों है?
Joe Hendry के रेसलिंग करियर की चैंपियनशिप और उपलब्धियां:
एमेच्योर रेसलिंग
ब्रिटिश रेसलिंग
- 2018 ब्रिटिश सीनियर चैम्पियनशिप फ्रीस्टाइल ब्रॉन्ज मेडल
- 2018 ब्रिटिश सीनियर चैम्पियनशिप ग्रीको-रोमन गोल्ड मेडल
- 2018 इंग्लिश सीनियर चैम्पियनशिप फ्रीस्टाइल गोल्ड मेडल
- 2017 ब्रिटिश सीनियर चैम्पियनशिप फ्रीस्टाइल गोल्ड मेडल
- 2017 ब्रिटिश क्लोज्ड सीनियर चैम्पियनशिप फ्रीस्टाइल सिल्वर मेडल
- 2017 ट्रिस्ट ओपन सीनियर फ्रीस्टाइल गोल्ड मेडल
- 2015 स्कॉटिश ओपन सीनियर फ्रीस्टाइल सिल्वर मेडल
- 2015 ट्रिस्ट ओपन सीनियर फ्रीस्टाइल ब्रॉन्ज मेडल
प्रोफेशनल रेसलिंग
ब्रिटिश रेसलिंग रिवोल्यूशन
- बीडब्ल्यूआर हैवीवेट चैम्पियनशिप (1 बार)
डीडीटी प्रो-रेसलिंग
- आयरनमैन हेवीमेटलवेट चैम्पियनशिप (1 बार)
डिस्कवरी रेसलिंग
- वाई डिवीज़न चैम्पियनशिप (1 बार)
फाइट फॉरएवर रेसलिंग
- फाइट फॉरएवर मेन्स वर्ल्ड चैम्पियनशिप (1 बार)
इम्पैक्ट रेसलिंग
- इम्पैक्ट डिजिटल मीडिया चैम्पियनशिप (1 बार)
- ग्लासगो कप (2023)
इनसेन चैम्पियनशिप रेसलिंग
- आईसीडब्ल्यू टैग टीम चैम्पियनशिप (1 बार) – डेवी बॉय के साथ
- आईसीडब्ल्यू टैग टीम टाइटल टूर्नामेंट (2016) – डेवी बॉय के साथ
न्यू जेनरेशन रेसलिंग
- एनजीडब्ल्यू टैग टीम चैम्पियनशिप (1 बार) – किड फाइट और लायनहार्ट के साथ
प्राइड रेसलिंग
- एन7 चैम्पियनशिप (1 बार)
प्रो रेसलिंग एलीट
- पीडब्लूई हैवीवेट चैम्पियनशिप (1 बार)
प्रो रेसलिंग इलस्ट्रेटेड
- 2023 में PWI 500 में टॉप 500 सिंगल रेसलर्स में 84वें स्थान पर
प्रो रेसलिंग अल्स्टर
- पीडब्लूयू ऑल-अल्स्टर चैम्पियनशिप (2 बार)
रेकलेस रेसलिंग
- रेकलेस इंटेंट विश्व चैम्पियनशिप (1 बार)
- रेकलेस इंटेंट यूके चैम्पियनशिप (1 बार)
रिस्पेक्ट प्रो रेसलिंग
- रेस्पेक्ट प्रो रेसलिंग चैम्पियनशिप (1 बार)
रिंग ऑफ ऑनर
- ROH ईयर-एंड अवॉर्ड (1 बार)
- बेस्ट एंट्रेंस (2020)
स्कॉटिश रेसलिंग एलायंस
- एसडब्लूए लैयर्ड ऑफ द रिंग चैम्पियनशिप (1 बार)
स्कॉटिश रेसलिंग एंटरटेनमेंट
- SWE हैवीवेट चैम्पियनशिप (1 बार)
स्कॉटिश रेसलिंग नेटवर्क
- एस.डब्लू.एन. अवॉर्ड (2 बार)
- आउटस्टैंडिंग रिकॉग्निशन अवॉर्ड फॉर वर्सेटिलिटी (2018)
- एडम्स रेसलर ऑफ द ईयर (2018)
व्हाट कल्चर प्रो रेसलिंग / डिफिएंट रेसलिंग
- WCPW चैम्पियनशिप (1 बार)
- डिफिएंट इंटरनेट चैम्पियनशिप (1 बार)
- कर्ट एंगल इनविटेशनल रंबल (2016)
For more updates, follow Khel Now on Facebook, Twitter, and Instagram; download the Khel Now Android App or IOS App and join our community on Telegram.
- PUN vs BLR Dream11 Prediction, Dream11 स्टार्टिंग 7, कप्तान किसे चुनें, मैच 110, PKL 11
- TAM vs PAT Dream11 Prediction, Dream11 स्टार्टिंग 7, कप्तान किसे चुनें, मैच 109, PKL 11
- PKL 11 पॉइंट्स टेबल, सबसे ज्यादा रेड और टैकल पॉइंट्स, मैच 108 तक
- PKL 11: पुनेरी पलटन vs बेंगलुरु बुल्स मैच प्रीव्यू, स्टार्टिंग 7, हेड टू हेड और कहां देखें
- PKL 11: तमिल थलाइवाज vs पटना पाइरेट्स मैच प्रीव्यू, स्टार्टिंग 7, हेड टू हेड और कहां देखें
- PKL 11: परदीप नरवाल ने मनप्रीत सिंह पर दिया बड़ा बयान, बेंगलुरु बुल्स के आगे के प्लान्स का भी किया खुलासा
- PKL 11: पवन सहरावत ने किया अपनी वापसी का ऐलान, दबंग दिल्ली के खिलाफ मचाने उतरेंगे कोहराम
- PKL 11: पांच डिफेंडर्स जिन्होंने प्रो कबड्डी 2024 के सातवें हफ्ते किया टॉप क्लास प्रदर्शन
- PKL 11: पांच रेडर्स जिन्होंने प्रो कबड्डी 2024 के सातवें हफ्ते किया टॉप क्लास प्रदर्शन
- PKL 11: अशोक शिंदे बने पुनेरी पलटन के नए हेड कोच, टीम की नैया पार लगाने का होगा दारोमदार