कौन है Wasay Habib और Iffi? पाकिस्तान के वायरल यूट्यूबर्स जिन्होंने क्रिकेट जगत में मचा रखा है धमाल
पाकिस्तान क्रिकेट पर तीखी टिप्पणी के चलते Wasay Habib और Iffi की यूट्यूब जोड़ी भारत में काफी वायरल हो रही है।
आजकल यूट्यूब पर कई सारे क्रिकेट फैंस को लाइव करके मैचों एवं खिलाड़ियों के बारे में बाते करते हुए देखा जा सकता है। इनमें से कई सारे यूट्यूबर ऐसे होते हैं जो अपने बोलने के अंदाज के चलते काफी तेजी से वायरल हो जाते हैं। दुनिया में कई सारे यूट्यूबर ऐसे हैं, जिन्होंने क्रिकेट जगत में अपने विश्लेषण के जरिए अपनी एक अलग पहचान कायम की है। इनमें से पाकिस्तान के वायरल यूट्यूबर्स की जोड़ी वासे हबीब और सैयद कमर रजा उर्फ इफ्फी (Wasay Habib और IFFI) काफी तेजी से वायरल हो रहे हैं।
वासे हबीब और इफ्फी की जोड़ी वैसे तो पाकिस्तान में काफी पहले से ही चर्चित हैं, लेकिन वह आजकल भारत में ज्यादा वायरल हो रहे हैं। इसका सबसे बड़ा कारण यह है कि वह भारतीय क्रिकेट और यहां के कई बड़े खिलाड़ियों की तारीफ में कसीदे पढ़ते हैं, लेकिन अपने यहां के खिलाड़ियों की कमियों पर उन्हें खूब लताड़ते हैं। पाकिस्तान में कई सारे यूट्यूबर यह काम पहले भी करते आए हैं, लेकिन हबीब-इफ्फी जैसा वायरल नहीं हो सके हैं।
कौन हैं Wasay Habib और Iffi?
वासे हबीब और इफ्फी खुद को एक क्रिकेट एनालिस्ट बताते हैं, जो पाकिस्तान क्रिकेट पर तीखी टिप्पणियां करके हिन्दी और उर्दू भाषी देशों में काफी तेजी से वायरल हुए हैं। इसी के चलते उन्हें पाकिस्तान के कई स्पोर्ट्स चैनल पर एनालिस्ट के तौर पर भी मौका दिया जाता है। बीते कुछ महीनों में उन्होंने यूट्यूब पर धमाल मचाकर रखा है।
हबीब और इफ्फी की शानदार जोड़ी को सिर्फ पाकिस्तान में ही नहीं बल्कि भारत में भी काफी देखा और सुना जाता है और उनके यूट्यूब चैनल पर कई सारे सब्सक्राइबर्स भारतीय हैं। यह जोड़ी पहली बार पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम पर तीखी टिप्पणी के बाद चर्चा में आई थी। हालांकि, वे अभी भी इस राह पर चलने से गुरेज नहीं करते हैं, क्योंकि उनका यही अंदाज उनके चाहने वालों के बीच मशहूर है।
वासे हबीब अपने यूट्यूब चैनल पर किए गए लाइव या वीडियोज में अपने साथी इफ्फी के साथ नजर आते हैं। दोनों ही पाकिस्तान और वर्ल्ड क्रिकेट पर एक अलग ही अंदाज में चर्चा करते हैं और खराब प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों को जमकर लताड़ते हैं। पाकिस्तान के कई सारे लोग उन्हें काफी ट्रोल भी करते हैं, क्योंकि वह पाकिस्तान क्रिकेट को आइना दिखाने का काम करते हैं।
वासे हबीब और इफ्फी ने घरेलू सरजमीं पर पाकिस्तान के खिलाफ बांग्लादेश की हार के बाद एक कई सारे लाइव किए हैं, जिसमें उन्होंने बाबर आजम सहित पाकिस्तान के कई सारे खिलाड़ियों को जमकर कोसा है। वर्तमान समय में सक्रिय खिलाड़ियों में वह सरफराज अहमद को बाबर आजम के मुकाबले एक बेहतर कप्तान मानते हैं, क्योंकि उन्हें कई स्पोर्ट्स चैनल या खुद के वीडियोज में पूर्व पाकिस्तानी कप्तान की तारीफ करते हुए देखा गया है।
इफ्फी के साथ अपना यूट्यूब चैनल चलाते हैं वासे हबीब
वासे हबीब यूट्यूब पर खुद के नाम (Wasay habib) से अपना यूट्यूब चैनल चलाते हैं। लगभग एक महीने पहले तक वह अपना और इफ्फी का वीडियो रिकॉर्ड करके यूट्यूब पर डालते थे, लेकिन अब वो दोनों एक साथ लाइव वीडियोज करते हैं। पाकिस्तान बनाम बांग्लादेश सीरीज के बाद उनके एक लाइव वीडियो, जिसका टाइटल ‘Bangladesh Buried Pakistan Cricket in Rawalpindi’ है, पर 15 घंटे में साढ़े 4 लाख से भी ज्यादा व्यूज आए हैं।
For more updates, follow Khel Now Cricket on Facebook, Twitter, Instagram, Youtube; download the Khel Now Android App or IOS App and join our community on Whatsapp & Telegram.