पांच बड़े कारण क्यों Roman Reigns ने WWE में वापसी के बाद कोडी रोड्स को नहीं बनाया अपना शिकार

(Courtesy : WWE)
समरस्लैम 2024 में हुए ब्लडलाइन रूल्स मैच के दौरान रोमन रेंस ने लंबे समय बाद वापसी की।
रोमन रेंस (Roman Reigns) ने आखिरकार फैंस को लंबा इंतज़ार करवाने के बाद WWE SummerSlam 2024 में वापसी कर ली है। उन्होंने मेन इवेंट में कोडी रोड्स (Cody Rhodes) बनाम सोलो सिकोआ (Solo Sikoa) मैच में रिटर्न करके सिकोआ पर अटैक कर दिया था। हालांकि उन्होंने मौजूदा अनडिस्प्यूटेड WWE चैंपियन कोडी रोड्स पर अटैक तो नहीं किया, लेकिन उन्हें घूरना कहीं ना कहीं फ्यूचर स्टोरीलाइन के संकेत दे रहा था।
अब सवाल है कि वापसी के बाद क्या रोमन रेंस एक बार फिर चैंपियनशिप को टारगेट करेंगे। अभी कुछ महीने पहले ही उनका 1,316 दिनों तक चला टाइटल रन समाप्त हुआ था। ऐसे में इस आर्टिकल में आइए जानते हैं उन पांच कारणों के बारे में, जिनके चलते Roman Reigns ने WWE में वापसी के बाद कोडी रोड्स पर हमला नहीं किया।
5. भविष्य में होने वाले इस बड़े स्टोरीलाइन पर पड़ेगा असर
कोडी रोड्स ने WrestleMania 40 में रोमन रेंस को हराकर ऐतिहासिक अंदाज में आडिस्प्यूटेड WWE चैंपियनशिप अपने नाम की थी। वो अब तक लोगन पॉल, एजे स्टाइल्स और सोलो सिकोआ के खिलाफ अपनी चैंपियनशिप को डिफेंड कर चुके हैं। पिछले हफ्तों में रैंडी ऑर्टन को कई बार रोड्स की चैंपियनशिप बेल्ट पर टकटकी लगाते देखा गया है।
एक तरफ रोड्स को अलग-अलग चैलेंजर्स मिलते रहे, लेकिन इस दौरान उनकी ब्लडलाइन से भी दुश्मनी जारी रही। उनकी रोमन रेंस के साथ कहानी 2 साल से चल रही थी और चैंपियन बनने के बाद भी यह एंगल जारी रहा था। इससे सवाल उठते हैं कि क्या कोडी रोड्स का द ब्लडलाइन के बिना कोई अस्तित्व नहीं है। मौजूदा परिस्थितियां संकेत दे रही हैं कि भविष्य में कोडी रोड्स vs रैंडी ऑर्टन फ्यूड निश्चित है। ऐसे में यदि रोमन रेंस वापसी के तुरंत बाद टाइटल जीतने की ओर आगे बढ़ते हैं। इससे ना केवल रोड्स का मोमेंटम खराब होगा बल्कि रोड्स vs ऑर्टन स्टोरीलाइन के दरवाजे भी बंद हो जाएंगे।
4. सोलो सिकोआ को सबक सिखाना जरूरी
WrestleMania 40 में चैंपियनशिप हारने के बाद रोमन रेंस ब्रेक पर चले गए थे। ऐसे में द ब्लडलाइन के अंदर ट्राइबल चीफ की गद्दी खाली हो गई थी और मौका देखते ही सोलो सिकोआ ने अपना दबदबा बनाना शुरू कर दिया। सबसे पहले टामा टोंगा ने उन्हें ज्वाइन किया, फिर टांगा लोआ और अब जैकब फाटू ने अन्य रेसलर्स की नाक में दम किया हुआ है।
इस नई ब्लडलाइन ने हद तो तब पार कर दी जब तीनों रेसलर्स ने मिलकर पॉल हेमन को कमेंट्री टेबल पर पावरबॉम्ब लगा दिया था। चूंकि सिकोआ ने क्रूरता की सभी हदें पार करके ब्लडलाइन की लीगेसी को खराब किया है, इसलिए रोमन रेंस का पहला टारगेट यही होना चाहिए कि वो द ब्लडलाइन की विरासत को दोबारा कायम करें जिसे सिकोआ ने मिट्टी में मिला दिया है।
3. कोडी रोड्स को नुकसान होगा
कोडी रोड्स को अभी चैंपियन बने 100 दिन से ज्यादा का समय हुआ है और चैंपियन के तौर पर काफी डोमिनेंट भी रहे हैं। कई नामी रेसलर्स के खिलाफ अपनी चैंपियनशिप को डिफेंड कर चुके हैं, लेकिन इस बात को नकारा नहीं जा सकता कि द अमेरिकन नाइटमेयर को चैंपियन के रूप में अपनी लंबी लीगेसी कायम करनी है। अभी इस किरदार में उन्हें बहुत उपलब्धियां हासिल करनी हैं, लेकिन अभी से उन्हें रोमन रेंस के साथ स्टोरीलाइन दे दी गई तो जरूर रोड्स की विरासत कायम होने से पहले ही ढह जाएगी।
2. ऑरिजिनल ब्लडलाइन vs न्यू ब्लडलाइन स्टोरीलाइन पर फोकस करे
जब सोलो सिकोआ ने ब्लडलाइन का टेकओवर किया और उसके बाद रोमन रेंस की वापसी की अफवाहें सामने आईं। तभी से कयास लगाए जाने लगे थे कि Survivor Series 2024 के लिए ऑरिजिनल ब्लडलाइन vs न्यू ब्लडलाइन यानी ब्लडलाइन सिविल वॉर देखने को मिल सकता है। इस स्टोरीलाइन में रोमन रेंस दोबारा द उसोज़ और यहां तक कि सैमी जेन के साथ आकर ऑरिजिनल ब्लडलाइन का रियूनियन कर सकते हैं।
SummerSlam 2024 में रोमन रेंस का सोलो सिकोआ पर हमला करना भी सीधा संकेत है कि ये दोनों रेसलर्स भविष्य में एक-दूसरे की राह का रोड़ा बनने वाले हैं। अगले 3-4 महीनों में ब्लडलाइन सिविल वॉर का स्टोरीलाइन बिल्ड-अप जरूर WWE यूनिवर्स के अंदर तहलका मचा सकता है।
1. Roman Reigns का इतनी जल्दी दोबारा चैंपियन बनना गलत
रोमन रेंस SummerSlam 2020 में चैंपियन बने थे, जिसके बाद उनका टाइटल रन 1,316 दिनों तक चला। इस दौरान जॉन सीना, गोल्डबर्ग और ब्रॉक लैसनर समेत कई दिग्गज रेसलर्स ने ट्राइबल चीफ को मात देने की कोशिश की, लेकिन सब नाकाम रहे। यहां तक कि कोडी रोड्स ने भी WrestleMania 40 में द अंडरटेकर, जॉन सीना और सैथ रॉलिंस के दखल के बाद रेंस को हराने में सफलता पाई थी। अब रेंस दोबारा चैंपियनशिप स्टोरीलाइन में आते हैं तो उन्हें हरा पाना बहुत मुश्किल होगा और शायद WWE यूनिवर्स एक और पार्ट-टाइम टाइटल रन के लिए तैयार नहीं है।
For more updates, follow Khel Now on Facebook, Twitter, and Instagram; download the Khel Now Android App or IOS App and join our community on Telegram.
- MI vs CSK Dream11 Prediction, Dream11 प्लेइंग XI, कप्तान किसे चुनें, मैच 38, IPL 2025 (Indian T20 League)
- PBKS vs RCB Dream11 Prediction, Dream11 प्लेइंग XI, कप्तान किसे चुनें, मैच 37, IPL 2025 (Indian T20 League)
- WWE WrestleMania 41 Night 1: भारत में कब, कहां और कैसे देखें?
- IPL 2025: पॉइंट्स टेबल, सबसे ज्यादा रन और विकेट, 34वें मैच के बाद, RCB vs PBKS
- RR vs LSG Dream11 Prediction, Dream11 प्लेइंग XI, कप्तान किसे चुनें, मैच 36, IPL 2025 (Indian T20 League)