'मिस्टर आईसीसी' के नाम से शिखर धवन क्यों हैं मशहूर? ये आंकड़े हैं बड़ी वजह
आईसीसी के तीन बड़े टूर्नामेंट्स में शिखर धवन ने भारत के लिए सबसे ज्यादा रन बनाने का कारनामा किया है।
भारत के अनुभवी सलामी बल्लेबाज शिखर धवन (Shikhar Dhawan) ने शनिवार को अंतरराष्ट्रीय और घरेलू क्रिकेट के सभी प्रारूपों से संन्यास ले लिया। उन्होंने अपने शानदार अंतरराष्ट्रीय करियर में भारत के लिए कई मैचों में शानदार पारियां खेली और टीम को जीत भी दिलाई। आईसीसी वनडे टूर्नामेंट्स में उनके आंकड़े बेहद ही शानदार हैं, जिसके चलते उन्हें ‘मिस्टर आईसीसी’ भी कहा जाता है।
शिखर धवन ने अपने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट करियर में वनडे फॉर्मेट के 4 आईसीसी टूर्नामेंट खेले हैं, जिसमें उन्होंने शानदार प्रदर्शन किया है। हालांकि, 2019 के वनडे वर्ल्ड कप में वह सिर्फ 2 मैच ही खेल सके थे, लेकिन उसमें भी उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ एक शतक लगाया था, जिससे भारत को शानदार जीत मिली थी। यहां हम आपको बताएंगे उन 3 टूर्नामेंट के बारे में जिनमें धवन ने शानदार प्रदर्शन करके ‘मिस्टर आईसीसी’ का नाम हासिल किया।
3. आईसीसी चैम्पियंस ट्रॉफी 2013
2013 का आईसीसी चैम्पियंस ट्रॉफी शिखर धवन के सीनियर क्रिकेर करियर पहला आईसीसी टूर्नामेंट था, जिसमें उन्होंने शानदार प्रदर्शन किया। उस टूर्नामेंट में उन्होंने भारत को चैंपियन बनाने में अहम भूमिका निभाई थी।
धवन ने चैम्पियंस ट्रॉफी 2013 में 5 मैचों में 90.75 की औसत के साथ 363 रन बनाए थे। इसी के साथ, उन्होंने एक चैम्पियंस ट्रॉफी संस्करण में भारत के लिए सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड भी अपने नाम कर लिया था। उस टूर्नामेंट में धवन की सबसे बड़ी पारी 114 रनों की रही थी।
2. आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप 2015
आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप 2015 में बाएं हाथ के सलामी बल्लेबाज शिखर धवन ने एक बार फिर अपने बल्ले से शानदार प्रदर्शन किया। उस टूर्नामेंट में वह 8 मैचों में 51.50 की औसत से 412 रनों के साथ भारत के लिए सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज रहे, जिसमें 137 रनों की सर्वश्रेष्ठ पारी शामिल रही।
वर्ल्ड कप 2015 में भारतीय टीम को मेजबान ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सेमीफाइनल मुकाबले में हार झेलनी पड़ी थी, लेकिन धवन ने उस मुकाबले में भी 48 रन बनाए थे। इस टूर्नामेंट में एक बार फिर अच्छे प्रदर्शन के चलते उन्हें मिस्टर आईसीसी के नाम से पुकारा गया, जिसे उन्होंने बाद के टूर्नामेंट में भी सच साबित करने में कोई कसर नहीं छोड़ी।
1. आईसीसी चैम्पियंस ट्रॉफी 2017
आईसीसी चैम्पियंस ट्रॉफी 2017 में शिखर धवन ने शानदार प्रदर्शन करके अपनी टीम को फाइनल तक पहुंचाने में अहम भूमिका निभाई थी। उन्होंने उस टूर्नामेंट में सबसे अधिक रन बनाए थे, जिसके चलते वह गोल्डन बैट अवॉर्ड जीतने में कामयाब रहे थे। हालांकि, उस टूर्नामेंट में भारत को फाइनल में अपने चिर प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान से हार झेलनी पड़ी थी।
शिखर धवन ने चैम्पियंस ट्रॉफी 2017 में 5 मुकाबले खेले थे, जिसमें उन्होंने 67.6 की औसत के साथ 338 रन बनाए थे। इस दौरान उन्होंने 125 रनों की एक बड़ी पारी भी खेली थी। इस टूर्नामेंट के बाद वह आईसीसी चैम्पियंस ट्रॉफी इतिहास में भारत के लिए सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज और ओवरऑल तीसरे बल्लेबाज बन गए थे।
बता दें कि, शिखर धवन ने आईसीसी चैम्पियंस ट्रॉफी इतिहास में कुल 10 मुकाबले खेले हैं, जिसमें उन्होंने 77.8 की औसत से 701 रन बनाए हैं। इस दौरान उनके बल्ले से 3 शतक और 3 अर्धशतक निकले हैं। इस आईसीसी टूर्नामेंट के इतिहास में सिर्फ क्रिस गेल (791 रन) और महेला जयवर्धने (742 रन) ही सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाजों की सूची में उनसे आगे हैं।
For more updates, follow Khel Now Cricket on Facebook, Twitter, Instagram, Youtube; download the Khel Now Android App or IOS App and join our community on Whatsapp & Telegram.
- PUN vs BLR Dream11 Prediction, Dream11 स्टार्टिंग 7, कप्तान किसे चुनें, मैच 110, PKL 11
- TAM vs PAT Dream11 Prediction, Dream11 स्टार्टिंग 7, कप्तान किसे चुनें, मैच 109, PKL 11
- PKL 11 पॉइंट्स टेबल, सबसे ज्यादा रेड और टैकल पॉइंट्स, मैच 108 तक
- PKL 11: पुनेरी पलटन vs बेंगलुरु बुल्स मैच प्रीव्यू, स्टार्टिंग 7, हेड टू हेड और कहां देखें
- PKL 11: तमिल थलाइवाज vs पटना पाइरेट्स मैच प्रीव्यू, स्टार्टिंग 7, हेड टू हेड और कहां देखें
- PKL 11: परदीप नरवाल ने मनप्रीत सिंह पर दिया बड़ा बयान, बेंगलुरु बुल्स के आगे के प्लान्स का भी किया खुलासा
- PKL 11: पवन सहरावत ने किया अपनी वापसी का ऐलान, दबंग दिल्ली के खिलाफ मचाने उतरेंगे कोहराम
- PKL 11: पांच डिफेंडर्स जिन्होंने प्रो कबड्डी 2024 के सातवें हफ्ते किया टॉप क्लास प्रदर्शन
- PKL 11: पांच रेडर्स जिन्होंने प्रो कबड्डी 2024 के सातवें हफ्ते किया टॉप क्लास प्रदर्शन
- PKL 11: अशोक शिंदे बने पुनेरी पलटन के नए हेड कोच, टीम की नैया पार लगाने का होगा दारोमदार