WrestleMania 40 के बाद Roman Reigns, Seth Rollins और Becky Lynch के लिए क्या है WWE का प्लान?
द शील्ड के दो पुराने सदस्य यानी की रोमन रेंस और सैथ रॉलिंस ने रेसलमेनिया 40 में अपने टाइटल गंवाए।
WWE WrestleMania 40 के एक ऐतिहासिक इवेंट रहने की उम्मीद थी और ये वाकई में एक यादगार इवेंट साबित हुआ है। नए चैंपियंस देखने को मिले, कुछ चैंपियंस ने अपने टाइटल को रिटेन किया, किसी ने अपने दुश्मन का बुरा हाल करते हुए बदला लिया है तो किसी को चैंपियन बनते ही टाइटल हारना पड़ गया है। विशेष रूप से रोमन रेंस, सैथ रॉलिंस और बैकी लिंच पर सबकी नजरें थीं, लेकिन उनमें से अब कोई भी टाइटल होल्डर नहीं है। ऐसे में सवाल उठता है कि WrestleMania 40 के बाद ये सुपरस्टार्स अब क्या कर सकते हैं।
रोमन रेंस WWE WrestleMania 40 के बाद क्या करेंगे?
WrestleMania 40 में रोमन रेंस (Roman Reigns), कोडी रोड्स के खिलाफ अपनी अनडिस्प्यूटेड WWE यूनिवर्सल चैंपियनशिप हार गए हैं। उनके मैच से पहले अटकलें लगाई जा रही थीं कि ट्राइबल चीफ रेसलमेनिया के बाद ब्रेक ले सकते हैं। शो से कुछ दिन पहले डेव मैल्टजर ने रिपोर्ट करते हुए बताया था कि रोमन रेंस रेसलमेनिया के बाद रिटायर तो नहीं होंगे, लेकिन शायद मई में सऊदी अरब में होने वाले शो या फिर SummerSlam 2024 तक ब्रेक ले सकते हैं।
1,317 दिनों बाद रोमन रेंस के ऐतिहासिक टाइटल रन का अंत हो गया है, ऐसे में उन्हें ब्रेक देना सही फैसला रह सकता है क्योंकि ब्रेक के बाद नए सिरे से उनकी वापसी करवाई जा सकेगी।
WrestleMania 40 के बाद सैथ रॉलिंस के संभावित प्लान
सैथ रॉलिंस (Seth Rollins) ने WrestleMania 40 में 2 मैच लड़े। नाइट 1 में उनकी और कोडी रोड्स की टीम को रोमन रेंस और द रॉक की जोड़ी के हाथों हार मिली थी। वहीं नाइट 2 में उन्हें ड्रू मैकइंटायर के खिलाफ वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियनशिप को डिफेंड करना था। बेहद कड़े मुकाबले में ड्रू मैकइंटायर ने जीत दर्ज कर वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियनशिप जीत ली थी, लेकिन कुछ देर बाद ही डेमियन प्रीस्ट ने Money in the Bank ब्रीफकेस कैश इन कर टाइटल अपने नाम कर लिया था।
मैच के दौरान और उसके बाद भी साफ पता चल रहा था कि सैथ रॉलिंस पैर और कमर में दर्द से कराह रहे थे। इसके बावजूद नाइट 2 के मेन इवेंट में रोमन रेंस ने उनपर स्टील चेयर से अटैक कर दिया था। रेसलमेनिया से पहले खबरें थीं कि चोट से उबरने के लिए रॉलिंस ब्रेक ले सकते हैं। जिस तरह द ब्लडलाइन ने उनका हाल किया है, उसके आधार पर उन्हें ब्रेक पर भेजा जा सकता है।
WrestleMania 40 के बाद बैकी लिंच क्या करेंगी?
बैकी लिंच (Becky Lynch) को WrestleMania 40 से पूर्व विमेंस वर्ल्ड चैंपियन रिया रिप्ली के लिए बड़े खतरे के रूप में देखा जा रहा था, लेकिन द मैन कड़े संघर्ष के बावजूद चैंपियन बनने में नाकाम रही हैं। उनकी हार के बाद फैंस इंटरनेट पर चर्चा करने लगे थे कि ये शायद बैकी का फेयरवेल मैच रहा।
खबरें हैं कि बैकी का WWE के साथ कॉन्ट्रैक्ट 2 महीने में समाप्त होने वाला है। उनसे नए कॉन्ट्रैक्ट को लेकर सवाल भी पूछा गया था, जिसके संबंध में उन्होंने कोई स्पष्ट जवाब नहीं दिया था। उन्हें Backlash 2024 के लिए एडवरटाइज़ किया जा रहा है, इसलिए देखना दिलचस्प होगा कि क्या बैकी अभी टीवी पर नजर आती रहेंगी या वो कंपनी छोड़ने वाली हैं।
For more updates, follow Khel Now on Facebook, Twitter, and Instagram; download the Khel Now Android App or IOS App and join our community on Telegram.
- UP vs BEN Dream11 Prediction, Dream11 स्टार्टिंग 7, कप्तान किसे चुनें, मैच 108, PKL 11
- DEL vs TEL Dream11 Prediction, Dream11 स्टार्टिंग 7, कप्तान किसे चुनें, मैच 107, PKL 11
- PKL 11 पॉइंट्स टेबल, सबसे ज्यादा रेड और टैकल पॉइंट्स, मैच 106 तक
- PKL 11: यूपी योद्धा vs बंगाल वारियर्स मैच प्रीव्यू, स्टार्टिंग 7, हेड टू हेड और कहां देखें
- PKL 11: दबंग दिल्ली vs तेलुगु टाइटंस मैच प्रीव्यू, स्टार्टिंग 7, हेड टू हेड और कहां देखें
- PKL 11: पांच डिफेंडर्स जिन्होंने प्रो कबड्डी 2024 के सातवें हफ्ते किया टॉप क्लास प्रदर्शन
- PKL 11: पांच रेडर्स जिन्होंने प्रो कबड्डी 2024 के सातवें हफ्ते किया टॉप क्लास प्रदर्शन
- PKL 11: अशोक शिंदे बने पुनेरी पलटन के नए हेड कोच, टीम की नैया पार लगाने का होगा दारोमदार
- PKL 11 पॉइंट्स टेबल, सबसे ज्यादा रेड और टैकल पॉइंट्स, मैच 94 तक
- PKL 11: मनिंदर सिंह बंगाल वॉरियर्स के रीढ़ की हड्डी हैं, शानदार जीत के बाद फजल अत्राचली ने कही बड़ी बात