Khel Now logo
HomeSportsPKL 11Live Score
Advertisement

WWE न्यूज

WWE WrestleMania इतिहास के 10 सबसे खराब मैच

Published at :March 18, 2024 at 2:17 PM
Modified at :March 18, 2024 at 2:17 PM
Post Featured Image

Neeraj Sharma


रेसलमेनिया में हुए कई मैचों ने फैंस का मजा किरकिरा किया है।

WWE WrestleMania साल में होने वाला सबसे बड़ा प्रो रेसलिंग इवेंट है और इस पे-पर-व्यू इवेंट ने फैंस को कई यादगार और ऐतिहासिक लम्हे दिए हैं। द अंडरटेकर की स्ट्रीक टूटने से लेकर रे मिस्टीरियो के वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियन बनने और सैथ रॉलिंस के कैश इन जैसे कई ऐतिहासिक लम्हे हमें इस इवेंट में देखने को मिल चुके हैं। मगर रेसलमेनिया में कुछ ऐसे मुकाबले देखने को मिले हैं, जिन्हें देख फैंस बहुत निराश हो गए थे, इसलिए उनकी गिनती सबसे खराब मुकाबलों में की जाती है। इस आर्टिकल में आइए WrestleMania इतिहास के 10 सबसे खराब मुकाबलों के बारे में जानते हैं।

ये हैं WrestleMania में हुए सबसे खराब मैच:

10. द ग्रेट खली vs केन – WWE WrestleMania 23

WrestleMania 23 में द ग्रेट खली और केन के रूप में 2 जायंट रेसलर्स की भिड़ंत देखने के लिए फैंस उत्साहित थे, लेकिन उनका मुकाबला किसी भी तरीके से मनोरंजक साबित नहीं हो पाया। हालांकि केन द्वारा खली को लगाए गए बॉडी स्लैम ने लोगों का रोमांच बढ़ाया, लेकिन दोनों की इन-रिंग केमिस्ट्री बहुत बेकार रही और खली की बेहद धीमी इन-रिंग मूवमेंट ने भी इस मैच को बोरिंग बना दिया था।

9. ब्रेट हार्ट vs विंस मैकमेहन – WrestleMania 26

साल 2009 में विंस मैकमैहन और ब्रेट हार्ट की स्टोरीलाइन बड़े आकर्षण का केंद्र बनी हुई थी, जो 2010 में WrestleMania 26 तक जारी रही। उनकी स्टोरीलाइन जितनी मजेदार रही, उनका मैच उतना ही खराब साबित हुआ। हार्ट और मैकमैहन की बढ़ती उम्र के कारण उन दोनों के लिए अच्छे मूव्स लगा पाना संभव नहीं था। हार्ट ने Survivor Series 1997 का बदला तो पूरा किया, लेकिन उनका मैच ज्यादा अच्छा नहीं रहा।

8. गोल्डबर्ग vs ब्रॉक लैसनर – WrestleMania 20

गोल्डबर्ग और ब्रॉक लैसनर अपने समय के ऐसे रेसलर्स रहे जो असल में किसी बीस्ट की तरह दिखाई देते थे। उनका WrestleMania मैच दुनिया भर में धूम मचा सकता था, लेकिन समस्या यह थी कि लोग पहले से जानते थे कि WrestleMania 20 के बाद लैसनर और गोल्डबर्ग कंपनी छोड़ने वाले थे। उनके मैच में स्टोन कोल्ड स्टीव ऑस्टिन स्पेशल गेस्ट रेफरी रहे। इस सबके बावजूद क्राउड शुरू से लेकर अंत तक इस मैच को बू करता रहा था।

7. रैंडी ऑर्टन vs ब्रे वायट – WrestleMania 33

WrestleMania 33 में रैंडी ऑर्टन को हराकर ब्रे वायट अपने करियर में पहली बार WWE चैंपियन बने थे। दुर्भाग्यवश ये मैच उम्मीदों पर खरा नहीं उतर पाया। ये मैच वायट को बहुत बड़ा सुपरस्टार बना सकता था, लेकिन रेसलिंग की दृष्टि से यह मैच बहुत बेकार साबित हुआ। कुछ रेसलिंग एक्सपर्ट्स ने इस मैच को 2017 का सबसे खराब मैच भी करार दिया था।

6. द बुशवैकर्स vs द फैब्यूलस रूगस – WrestleMania 5

द बुशवैकर्स vs द फैब्यूलस काफी पुराना मैच है और दोनों टीमों की स्टोरीलाइन कई महीनों तक चली थी। उनके बीच कई बेहतरीन मैच हुए, लेकिन WrestleMania 5 की भिड़ंत बिल्कुल भी अच्छी नहीं रही। उनकी स्टोरीलाइन में किसी चैंपियनशिप का एंगल भी शामिल नहीं था, शायद इस वजह से भी फैंस को दोनों टीमों का मैच कुछ खास पसंद नहीं आया था।

5. द अंडरटेकर vs जायंट गोंजालेज – WrestleMania 9

द अंडरटेकर खुद एक बेहद लंबे रेसलर हैं, लेकिन WrestleMania 5 में उनका सामना WWE इतिहास के सबसे लंबे रेसलर यानी 8 फुट लंबे जायंट गोंजालेज से हुआ। गोंजालेज की खराब रेसलिंग स्किल्स और उनकी बहुत धीमी इन-रिंग मूवमेंट ने इस मैच को बहुत बोरिंग बना दिया था। इसे केवल द अंडरटेकर के करियर के नहीं बल्कि WWE इतिहास के सबसे खराब मुकाबलों में से एक माना जाता है।

4. सेबल vs टोरी – WrestleMania 15

WrestleMania 15 में सेबल को टोरी के खिलाफ अपनी WWE विमेंस चैंपियनशिप को डिफेंड करना था। ये बात किसी से छुपी नहीं थी कि सेबल की इन-रिंग स्किल्स कुछ खास अच्छी नहीं थीं और टोरी की भी रेसलिंग में हालत ज्यादा अच्छी नहीं थी। उनकी स्टोरीलाइन अच्छा रिएक्शन प्राप्त करने में नाकाम रही थी और उसके बाद एक खराब मैच ने लोगों के लिए इवेंट का मजा किरकिरा कर दिया था।

3. मिस्टर टी vs रॉडी पाइपर – WrestleMania 2

WrestleMania 2 में हुआ मिस्टर टी और रॉडी पाइपर के बीच बॉक्सिंग मैच किसी भी तरीके से यादगार नहीं रहा। क्राउड के अंदर इस मैच को लेकर कोई उत्साह नहीं दिखा और जब मैच शुरू हुआ तब भी दोनों रेसलर्स के बेहद खराब मूव्स ने इस बॉक्सिंग मैच को उबाऊ बना दिया था। वहीं WWE द्वारा लिया गया एक खराब फैसला ये भी रहा कि इस मुकाबले को 13 मिनट से भी ज्यादा समय तक जारी रखा गया था।

2. माइकल कोल vs जैरी लॉलर – WrestleMania 27

माइकल कोल पेशे से कोई प्रोफेशनल रेसलर नहीं हैं, वहीं WrestleMania 27 तक जैरी लॉलर की उम्र काफी हो चुकी थी। आज भी WWE के इस फैसले की आलोचना की जाती है कि आखिर क्यों माइकल कोल और जैरी लॉलर का मैच बुक किया गया था। ये मैच करीब 14 मिनट तक चला और ये समय ऐसा रहा जैसे क्राउड जल्द से जल्द इसे समाप्त होते देखना चाहता हो। 2 कमेंटेटर्स के बीच मैच करवाना विंस मैकमेहन द्वारा लिया गया बहुत खराब फैसला साबित हुआ था।

1. विमेंस बैटल रॉयल मैच – WrestleMania 25

बैटल रॉयल मैच आमतौर पर रोमांच से भरे होते हैं, लेकिन WrestleMania 25 का यह विमेंस बैटल रॉयल मैच बहुत बेकार रहा था। सैंटिनो मारेला ने एक महिला की तरह कपड़े पहन कर और सैंटिना मारेला नाम के साथ रिंग में एंट्री ली और पूरी तरह मैच में वर्चस्व बनाकर रखा। किसी मेल सुपरस्टार का इस तरह फीमेल रेसलर्स पर दबदबा बनाना फैंस को बिल्कुल पसंद नहीं आया था।

For more updates, follow Khel Now on Facebook, Twitter, and Instagram; download the Khel Now Android App or IOS App and join our community on Telegram.

Latest News
Advertisement