Khel Now logo
HomeSportsPKL 11Live Score
Advertisement

WWE न्यूज

WWE Bash in Berlin 2024 Results: CM Punk ने 'स्ट्रैप मैच' में मारी बाजी, ड्रू मैकइंटायर को किया चारों खाने चित्त

Published at :September 1, 2024 at 12:32 AM
Modified at :September 1, 2024 at 12:32 AM
Post Featured Image

Neeraj Sharma


सीएम पंक ने आखिरकार मैकइंटायर से अपना बदला ले लिया।

सीएम पंक (CM Punk) ने WWE Bash in Berlin 2024 में ड्रू मैकइंटायर (Drew Mcintyre) को स्ट्रैप मैच में हराकर समरस्लैम (SummerSlam) की हार का हिसाब बराबर कर दिया है। पंक ने एक नहीं, दो नहीं बल्कि एकसाथ पांच बार गो टू स्लीप (GTS) मूव लगाने के बाद रिंग के चारों कोनों को छुआ और साथ ही उन्होंने अपना ब्रेसलेट भी वापस प्राप्त कर लिया है।

इस स्ट्रैप मैच की शुरुआत होने से पहले ही मैकइंटायर ने सीएम पंक पर अटैक कर दिया था। वहीं जब मैच आधिकारिक रूप से शुरू हुआ तब मैकइंटायर ने काफी देर तक बढ़त बनाए रखी, लेकिन ‘बेस्ट इन द वर्ल्ड’ ने लेदर बेल्ट के सहारे मैच का कंट्रोल अपने हाथों में लिया। इस मैच में हथियारों के इस्तेमाल की अनुमति थी, इसलिए स्टील चेयर और टेबल का भी उपयोग किया गया।

मैच के दौरान ड्रू मैकइंटायर ने स्टील चेयर पर पंक को बॉडीस्लैम लगा दिया था, जिससे पंक दर्द में नजर आए। इसके बाद उन्होंने रिंग कॉर्नर पर भी पंक को स्टील चेयर से क्षति पहुंचाने की कोशिश की, लेकिन सीएम बेबीफेस सुपरस्टार ने एक बार फिर लेदर बेल्ट की मदद से द स्कॉटिश साइकोपैथ का चेहरा स्टील चेयर पर दे मारा और मैच का कंट्रोल दोबारा हासिल किया।

मैच में पंक के शार्पशूटर मूव के खिलाफ मैकइंटायर ने टैप आउट कर दिया था, लेकिन मैच को केवल तभी जीता जा सकता था जब रिंग के चारों कोनों को एक ही क्रम में छुआ जाए। मैच का अंत तब हुआ जब सीएम पंक ने एकसाथ मैकइंटायर को पांच बार GTS मूव लगाया। वो एक-एक कर कोनों को छूते जा रहे थे और साथ-साथ GTS मूव भी लगा रहे थे। उन्होंने चारों कोनों को छूकर जीत दर्ज की और अंत में मैकइंटायर की कलाई से अपना ब्रेसलेट भी उतार लिया।

सीएम पंक और ड्रू मैकइंटायर के बीच जारी रहेगी दुश्मनी!

सीएम पंक और ड्रू मैकइंटायर की पहली भिड़ंत WWE SummerSlam 2024 में हुई थी, जिसमें सैथ रॉलिंस स्पेशल गेस्ट रेफरी रहे थे। उस भिड़ंत में जीत के करीब आने के बाद भी सीएम पंक को हार का सामना करना पड़ा था। मगर अब उन्होंने Bash in Berlin में जीत दर्ज करके इस प्रतिद्वंदिता में 1-1 से बराबरी कर ली है। मैकइंटायर जिस किरदार में हैं, उससे प्रतीत होता है जैसे वो इस हार के बाद चुप नहीं बैठेंगे और कायदे से देखा जाए तो फ्यूड की समाप्ति के लिए उनका तीसरा मैच जरूर होना चाहिए।

For more updates, follow Khel Now on Facebook, Twitter, and Instagram; download the Khel Now Android App or IOS App and join our community on Telegram.

Latest News
Advertisement