WWE Bash in Berlin 2024 Results: बियांका ब्लेयर और जेड कारगिल बने नए टैग टीम चैंपियंस, अनहोली यूनियन को हराया
बियांका ब्लेयर और जेड कारगिल ने एक बार फिर अपने प्रदर्शन से हर किसी का दिल जीता।
WWE Bash in Berlin में बियांका ब्लेयर (Bianca Belair) और जेड कारगिल (Jade Cargill) ने द अनहोली यूनियन (एल्बा फायर और आईला डॉन) को हराकर WWE विमेंस टैग टीम चैंपियनशिप को जीत लिया है। यह दूसरी बार है जब ब्लेयर और कारगिल की टीम ने टैग टीम चैंपियनशिप अपने नाम की है।
इस मैच की शुरुआत में द अनहोली यूनियन ने बियांका ब्लेयर को घेर लिया था, लेकिन तभी जेड कारगिल ने आकर अपनी पार्टनर का बचाव किया। बेबीफेस टीम ने अपनी ताकत का भरपूर इस्तेमाल किया, लेकिन हील रेसलर्स का टीमवर्क ब्लेयर और कारगिल पर हावी होता दिख रहा था। यहां तक कि एल्बा फायर ने ब्लेयर को रिंग पोस्ट में दे मारा था, जिससे पूर्व Raw विमेंस चैंपियन दर्द से कराहती हुई नजर आईं।
मैच के दौरान जब रेफरी का ध्यान जेड कारगिल पर था तब द अनहोली यूनियन की दोनों मेंबर्स ने बैलेर को घेर कर खूब पीटा। मगर मैच का अंत तब हुआ जब ब्लेयर ने पहले आईला डॉन पर बैकब्रेकर लगाया, उसके बाद दोनों ने मिलकर व्हीलबैरो डीडीटी और अंत में जेड कारगिल ने डॉन को जर्मन सुपलेक्स लगाकर उन्हें पिन करके अपनी टीम को जीत दिलाई।
दूसरी बार टैग टीम चैंपियन बनी हैं ब्लेयर और कारगिल
जेड कारगिल और बियांका ब्लेयर की टीम दूसरी बार WWE विमेंस टैग टीम चैंपियन बनी है। उनकी पहली चैंपियनशिप जीत, इसी साल फ्रांस में हुए Backlash पे-पर-व्यू इवेंट में आई थी, जहां उन्होंने काबुकी वॉरियर्स को धराशाई करके टाइटल जीता था। मगर करीब डेढ़ महीने बाद ही Clash at the Castle 2024 में उन्हें द अनहोली यूनियन के खिलाफ चैंपियनशिप गंवानी पड़ी।
ब्लेयर और कारगिल के चैंपियनशिप हार जाने के बाद उनके बीच सिंगल्स फ्यूड की उम्मीद जाग उठी थी, लेकिन फिलहाल ऐसा लगता है जैसे फैंस को उनकी धमाकेदार सिंगल्स फ्यूड के लिए अधिक इंतज़ार करना पड़ेगा। Bash in Berlin के मैच में भी किसी फ्यूचर फ्यूड के संकेत नहीं मिले हैं, इसलिए उम्मीद की जा सकती है कि उनका विमेंस टैग टीम चैंपियनशिप रन लंबा चल सकता है।
For more updates, follow Khel Now on Facebook, Twitter, and Instagram; download the Khel Now Android App or IOS App and join our community on Telegram.
- PKL 11 के प्लेऑफ का पूरा समीकरण, एक स्पॉट के लिए दो टीमों के बीच लड़ाई
- PKL 11 के प्लेऑफ से बाहर होने वाली टीमों की लिस्ट
- PKL 11 के प्लेऑफ में क्वालीफाई करने वाली टीमों की लिस्ट
- DEL vs JAI Dream11 Prediction, Dream11 स्टार्टिंग 7, कप्तान किसे चुनें, मैच 126, PKL 11
- PAT vs GUJ Dream11 Prediction, Dream11 स्टार्टिंग 7, कप्तान किसे चुनें, मैच 125, PKL 11
- PKL 11 के प्लेऑफ का पूरा समीकरण, एक स्पॉट के लिए दो टीमों के बीच लड़ाई
- PKL 11 के प्लेऑफ से बाहर होने वाली टीमों की लिस्ट
- PKL 11 के प्लेऑफ में क्वालीफाई करने वाली टीमों की लिस्ट
- PKL 11: टॉप तीन खिलाड़ी जो MVP अवॉर्ड जीतने के प्रबल दावेदार हैं
- PKL 11: देवांक ने हरियाणा स्टीलर्स को दी खुली चुनौती, अंपायरों के ऊपर भी साधा निशाना [Exclusive]