Khel Now logo
HomeSportsIPL 2025Live Score
Advertisement

WWE न्यूज

WWE King and Queen of the Ring विजेताओं की पूरी लिस्ट

Subhajit has been with Khel Now since 2023, working on the Olympics, Kabaddi, and Hindi desks.
Published at :May 26, 2024 at 2:03 AM
Modified at :May 26, 2024 at 2:03 AM
Post Featured

इस टूर्नामेंट ने कई रेसलर्स को कंपनी में नाम कमाने का अच्छा मौका दिया।

WWE किंग ऑफ द रिंग टूर्नामेंट का उद्घाटन 1985 में हुआ था, और बाद में इस टूर्नामेंट को 1993 में एक पे-पर-व्यू का दर्जा दे दिया गया। बता दें इस टूर्नामेंट को WWE का पांचवां सबसे बड़ा आयोजन माना जाता है, वैसे तो 2002 तक इस इवेंट को हर साल आयोजित किया जाता था। लेकिन 2002 के बाद इस इवेंट का आयोजन बहुत कम कर दिया गया, यही कारण है कि उस साल के बाद से अब तक हमें केवल 6 ही नए किंग ऑफ द रिंग मिले हैं।

2002 तक किंग ऑफ द रिंग की जीत WWE की ओर से एक संदेश हुआ करती थी कि इसके विजेता को कंपनी द्वारा एक बड़ा पुश दिया जाएगा। लेकिन अब ये टूर्नामेंट पहले की तुलना में काफी बदल गया है। आमतौर पर, किंग ऑफ द रिंग टूर्नामेंट 8-16 अलग-अलग रेसलर्स द्वारा लड़ा जाता है और अंत में इस टूर्नामेंट के विजेता को किंग ऑफ द रिंग चुना जाता है। वहीं विमेंस क्वीन ऑफ द रिंग टूर्नामेंट की शुरुआत साल 2021 में क्वीन्स क्राउन टूर्नामेंट के रूप में हुई थी। लेकिन अब तक केवल एक ही बार क्वीन्स टूर्नामेंट का आयोजन किया गया है और इस साल विमेंस के लिए दूसरी बार इस टूर्नामेंट का आयोजन किया जाएगा।

WWE King of the Ring विजेताओं की पूरी लिस्ट:

विजेतासालतारीखउपविजेतास्थान
डॉन मुराको1985जुलाई 8, 1985द आयरन शेखफॉक्सबरो, मैसाचुसेट्स
हार्ले रेस1986जुलाई 14, 1986पेड्रो मोरालेसफॉक्सबरो, मैसाचुसेट्स
रैंडी सैवेज1987सितंबर 4, 1987किंग कोंग बंडीप्रोविडेंस, रोड आइलैंड
टेड डिबाएस1988अक्टूबर 16, 1988रैंडी सैवेजप्रोविडेंस, रोड आइलैंड
टीटो सैन्टाना1989अक्टूबर 14, 1989रिक मार्टेलप्रोविडेंस, रोड आइलैंड
ब्रेट हार्ट1991सितंबर 7, 1991इरविन आर. शिस्टरप्रोविडेंस, रोड आइलैंड
ब्रेट हार्ट1993जून 20, 1993बम बम बिगेलोडेटन, ओहियो
ओवेन हार्ट1994जून 19, 1994रेजर रेमनबाल्टीमोर, मैरीलैंड
माबेल1995जून 25, 1995सावियो वेगाफिलाडेल्फिया, पेनसिल्वेनिया
‘स्टोन कोल्ड’ स्टीव ऑस्टिन1996जून 23, 1996जैक रॉबर्ट्समिल्वौकी, विस्कॉन्सिन
ट्रिपल एच1997जून 8, 1997मैनकाइंडप्रोविडेंस, रोड आइलैंड
केन शेमरॉक1998जून 28, 1998द रॉकपिट्सबर्ग, पेंसिल्वेनिया
बिली गुन1999जून 27, 1999एक्स पैकग्रीन्सबोरो, नॉर्थ कैरोलिना
कर्ट एंगल2000जून 25, 2000रिकीशीबोस्टन, मैसाचुसेट्स
एज2001जून 24, 2001कर्ट एंगलईस्ट रदरफोर्ड, न्यू जर्सी
ब्रॉक लेसनर2002जून 23, 2002रॉब वैन डैमकोलंबस, ओहियो
बुकर टी2006मई 21, 2006बॉबी लैश्लीफिनिक्स, एरिज़ोना
विलियम रीगल2008अप्रैल 21, 2008सीएम पंकग्रीनविले, दक्षिण कैरोलिना
शेमस2010नवंबर 29, 2010जॉन मॉरिसनफिलाडेल्फिया, पेनसिल्वेनिया
बैड न्यूज बैरेट2015अप्रैल 28, 2015नेविलमोलिन, इलिनोइस
बैरन कॉर्बिन2019सितंबर 16, 2019चैड गेबलनॉक्सविले, टेनेसी
जेवियर वुड्स2021अक्टूबर 21, 2021फिन बैलररियाद, सऊदी अरब
गुंथर2024मई 25, 2024रैंडी ऑर्टनजेद्दा, सऊदी अरब

WWE Queen of the Ring विजेताओं की पूरी लिस्ट:

किंग ऑफ द रिंग टूर्नामेंट की तरह ही रॉ और स्मैकडाउन ब्रांड के सुपरस्टार्स को मिलाकर क्वीन ऑफ द रिंग टूर्नामेंट का आयोजन किया जाता है। बता दें आठ रेसलर्स के साथ इस टूर्नामेंट का उद्घाटन हुआ था, दोनों ब्रांड में से 4-4 सुपरस्टार्स इस टूर्नामेंट का हिस्सा बने थे। आखिरी बार ये इवेंट अक्टूबर 2021 में हुआ था और तब से अब तक दूसरी बार इसका आयोजन नहीं हुआ है।

विजेतासालतारीखउपविजेतास्थान
जलिना वेगा2021अक्टूबर 21, 2021डूड्रोपरियाद, सऊदी अरब
नाया जैक्स2024मई 25, 2024लायरा वल्किरियाजेद्दा, सऊदी अरब

For more updates, follow Khel Now on Facebook, Twitter, and Instagram; download the Khel Now Android App or IOS App and join our community on Telegram.

Subhajit Chakraborty
Subhajit Chakraborty

Subhajit Chakraborty is a sports journalist and Content Associate at Khel Now. A graduate of Dr. Bhim Rao Ambedkar College, Delhi University, he pursues his passion for sports through writing, editing, and on-camera work. A devoted cricket fan, he admires Virat Kohli and passionately supports RCB.

Latest News
Advertisement