Khel Now logo
HomeSportsOLYMPICS 2024Live Score
Advertisement

WWE न्यूज

WWE RAW के अपडेटेड रोस्टर की पूरी लिस्ट

Published at :September 2, 2024 at 4:27 PM
Modified at :September 2, 2024 at 4:27 PM
Post Featured Image

Subhajit Chakraborty


Raw बहुत जल्द नेटफ्लिक्स पर जाने वाला है।

WWE Bash in Berlin 2024 के ठीक बाद रॉ (Raw) ने अपने पूरे रोस्टर की घोषणा कर दी है। बता दें इस रोस्टर की घोषणा दोबारा इस बात पर हुई की आने वाले महीनों में कमेंट्री टीम में कुछ बड़े बदलाव होंगे। WWE Raw के 2 सितंबर के एपिसोड में वेड बैरेट के साथ जो टेसिटोर कमेंट्री डेस्क पर मौजूद रहेंगे।

हालांकि, रॉ जैसे ही नेटफ्लिक्स पर जाएगा, ठीक वैसे ही कुछ अहम बदलाव और होंगे। माइकल कोल और पैट मैक्एफी रॉ में वापसी करेंगे, जबकि टेस्सिटोर स्मैकडाउन में चले जायेंगे। वहीं माइकल कोल और कोरी ग्रेव्स 13 सितंबर को होने वाले स्मैकडाउन के एपिसोड में कमेंट्री डेस्क का काम संभालेंगे।

WWE ने जनवरी में इस बात की घोषणा कर दी थी कि वह प्रति वर्ष 500 डॉलर के कॉन्ट्रैक्ट पर नेटफ्लिक्स पर शिफ्ट हो रहे हैं। कुछ ही समय बाद रॉ का लाइव प्रसारण नेटफ्लिक्स पर किया जाएगा। वहीं स्मैकडाउन का प्रसारण USA नेटवर्क पर होगा। जबकि NXT 1 अक्टूबर को एक विशाल लाइव शो के साथ शिकागो के ऑल-स्टेट एरिना से अपने सीडब्ल्यू नेटवर्क की शुरुआत करेगा। बता दें उस कॉन्सर्ट में चार-चांद लगाने के लिए सीएम पंक भी शामिल होंगे।

  • “वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियन” गुंथर
  • “विमेंस वर्ल्ड चैंपियन” लिव मॉर्गन
  • “इंटरकांटिनेंटल चैंपियन” ब्रॉन ब्रेकर
  • “वर्ल्ड टैग टीम चैंपियंस” फिन बैलर और जेडी मैकडोनाघ
  • अल्बा फायर और इस्ला डॉन
  • डेमियन प्रीस्ट
  • सैथ “फ्रीकिन” रॉलिंस
  • “बेस्ट इन द वर्ल्ड” सीएम पंक
  • “द स्कॉटिश वॉरियर” ड्रू मैकइंटायर
  • रिया रिप्ले
  • “द सेल्टिक वॉरियर” शेमस
  • सैमी जेन
  • डॉमिनिक मिस्टीरियो
  • द न्यू डे (कोफी किंग्स्टन और जेवियर वुड्स)
  • फाइनल टेसटामेंट (कैरियन क्रॉस, एकम, रेजार, स्कारलेट और पॉल एलेरिंग)
  • डैमेज CTRL (कैरी साने, IYO SKY, असुका और डकोटा काई)
  • द अमेरिकन मेड (चैड गेबल, जूलियस क्रीड, ब्रूटस क्रीड और आइवी नाइल)
  • ऑसम ट्रूथ (द मिज और आर-ट्रुथ)
  • व्याट सिक्स (अंकल हाउडी, एरिक रोवन, डेक्सटर लुमिस, निक्की क्रॉस, जो गेसी)
  • अल्फा अकादमी (ओटिस, मैक्सक्सिन डुप्री, अकीरा टोजावा)
  • द प्योर फ्यूजन कलेक्टिव (सोन्या डेविल, शायना बैजलर, जोए स्टार्क)
  • लुडविग काइजर
  • “मेन इवेंट” जे उसो
  • लायरा वल्किरिया
  • कटाना चांस
  • कायडेन कार्टर
  • “द कैरेबियन कूल” कार्लिटो
  • इल्जा ड्रैगुनोव
  • “बिग” ब्रॉनसन रीड
  • ड्रैगन ली
  • पीट डन
  • ओडिसी जोन्स
  • LWO (रे मिस्टेरियो, क्रूज डेल टोरो, जोकिन वाइल्ड, जेलिना वेगा और ड्रैगन ली)
  • ब्रॉन स्ट्रोमैन

For more updates, follow Khel Now on Facebook, Twitter, and Instagram; download the Khel Now Android App or IOS App and join our community on Telegram.

Advertisement