WWE Royal Rumble 2025 Results: जे उसो ने कटाया रेसलमेनिया 41 का टिकट, कोडी रोड्स का राज कायम

Royal Rumble 2025 में जे उसो और शार्लेट फ्लेयर ने जीत दर्ज करके रेसलमेनिया 41 के मेन इवेंट में अपनी जगह पक्की की।
WWE Royal Rumble 2025 हर बार की तरह बहुत रोमांचक प्रो रेसलिंग इवेंट साबित हुआ है। इवेंट की शुरुआत में स्टैफनी मैकमैहन ने वापसी की और उन्हें शानदार तरीके से चीयर किया गया। WWE के इस इवेंट में शार्लेट फ्लेयर (Charlotte Flair) ने वीमेंस रॉयल रंबल मैच जीता, एलेक्सा ब्लिस (Alexa Bliss) का जोरदार रिटर्न हुआ।
वहीं रोमन रेंस (Roman Reigns) रंबल मैच जीतने से चूके। कोडी रोड्स (Cody Rhodes) ने लैडर मैच में अपनी चैंपियनशिप को रिटेन किया। यहां देखिए Royal Rumble 2025 में कौन से मैच हुए और उनका परिणाम क्या रहा।
वीमेंस रॉयल रंबल मैच
वीमेंस रॉयल रंबल मैच की शुरुआत इयो स्काई और लिव मॉर्गन ने की। दोनों के बीच कड़ी टक्कर देखी गई, तभी पूर्व NXT वीमेंस चैंपियन रॉक्सेन पेरेज की एंट्री हुई और उनके बाद लायरा वैल्कीरिया ने आते ही स्काई, मॉर्गन और पेरेज को धराशाई कर दिया। चेल्सी ग्रीन भी रिंग में आ चुकी थीं, लेकिन अब तक एक भी एलिमिनेशन नहीं हुआ। बाकी अन्य रेसलर्स ने मिलकर ग्रीन की जमकर धुनाई की। उसके बाद बी फैब, आईवी नाइल, जोई स्टार्क और बियांका बैलेयर ने भी एंट्री ली।
इस मैच में बी-फैब एल्मिनेट होने वाली पहली रेसलर बनीं, जिन्हें चेल्सी ग्रीन ने रिंग से बाहर धकेला। प्योर फ्यूजन कलेक्टिव टीम की तीनों मेंबर्स (सोन्या डेविल, शायना बैजलर और जोई स्टार्क) लगातार क्रम में एलिमिनेट हो गईं।
पाइपर निवेन अपनी पार्टनर चेल्सी ग्रीन को गलती से एलिमिनेट कर बैठीं। एलेक्सा ब्लिस ने 2 साल बाद प्रो रेसलिंग रिंग में रिटर्न किया, उन्हें जबरदस्त तरीके से चीयर किया गया। उनकी बेली के साथ टक्कर देखने को मिली। ट्रिश स्ट्रेटस वापस आईं, जिन्होंने आते ही नटालिया को पटक दिया। शार्लेट फ्लेयर की एंट्री हुई और अभी उनके समेत रिंग में 15 रेसलर्स मौजूद हैं। मिचीन, पाइपर निवेन और फिर नटालिया भी एलिमिनेट हो गईं। निकी बैला ने भी वापसी कर इवेंट में चार चांद लगाए। अंत में शार्लेट फ्लेयर ने रॉक्सेन पेरेज को एलिमिनेट कर रॉयल रंबल मैच जीता।
विजेता- शार्लेट फ्लेयर
WWE टैग टीम चैंपियनशिप मैच
इस 2 आउट ऑफ 3 फॉल्स मैच की शुरुआत टॉमैसो चैम्पा और क्रिस सेबिन ने की है। सेबिन ने अपने पार्टनर एलेक्स शैली ने मिलकर DIY पर अटैक कर उन्हें रिंग से बाहर धकेल दिया। मगर कुछ देर बाद ही बेबीफेस टीम ने सेबिन और शैली पर दबाव बनाया। DIY ने पहला पिन अपने नाम किया और मैच में 1-0 की बढ़त हासिल की। कुछ देर बाद ही जॉनी गार्गानो ने पिन का प्रयास किया, लेकिन सफल नहीं हुए। सेबिन ने गार्गानो को टोरनाडो DDT लगाया और उसके तुरंत बाद हील टीम ने स्कल एंड बोन्स मूव लगाकर मैच में 1-1 से बराबरी की।
दोनों टीमों ने रिंग में आकर एक-दूसरे पर खतरनाक अंदाज में अटैक शुरू किया। इस बीच टॉमैसो चैम्पा ने प्रोजेक्ट चैम्पा मूव लगाया, जिसे देख क्राउड भी चौंक उठा, लेकिन उनका पिन का प्रयास सफल नहीं हो पाया। मैच का अंत तब हुआ जब मोंटेज फोर्ड और एंजेलो डॉकिंस बाहर आए और रेफरी का ध्यान भटका कर DIY को टैग टीम चैंपियनशिप रिटेन करने में मदद की।
विजेता- DIY
कोडी रोड्स vs केविन ओवेंस – अनडिस्प्यूटेड WWE चैंपियनशिप लैडर मैच
कोडी रोड्स vs केविन ओवेंस मैच शुरू हो गया है, दोनों ने एक-दूसरे को घूरा और फिर जोशीले अंदाज में अटैक कर दिया। ओवेंस ने लैडर की स्टिक तोड़कर रोड्स पर हमला किया और उन्हें बैरिकेड में देर मारा। दोनों ने क्राउड के बीच फाइट की, लेकिन जब रिंग में वापस आए तो ओवेंस ने लैडर का बखूबी इस्तेमाल किया। उन्होंने लैडर की मदद से रोड्स को खूब पीटा, लेकिन द अमेरिकन नाइट मेयर ने भी काउंटर अटैक करते हुए ओवेंस पर लैडर को दे मारा।
कोडी रोड्स ने ऊपर लटकी चैंपियनशिप को उतारे का प्रयास किया, लेकिन ओवेंस ने नीचे से लैडर को हटा दिया, इससे रोड्स जोर से नीचे आ गिरे। ओवेंस ने फिर से मैच का कंट्रोल पाया, लेकिन रोड्स ने उनके पावरबॉम्ब को काउंटर करते हुए उन्हें लैडर के ऊपर पटक दिया।
ओवेंस ने टॉप रोप के ऊपर से रोड्स को लैडर के ऊपर सुपलेक्स लगाया। इसकी लैंडिंग इतनी खतरनाक थी कि रोड्स के लिए मेडिकल टीम को आगे आना पड़ा, यहां तक कि जनरल मैनेजर निक एल्डिस भी बाहर आ गए थे। अविश्वसनीय तरीके से रोड्स ने वापसी की और ऐसा अटैक किया कि ओवेंस के माथे से खून की धारा बहने लगी।
मगर वापसी के लिए ओवेंस ने लो-ब्लो लगा दिया, जैसे ही रोड्स ने वापसी करके ओवेंस को लैडर पर स्लैम मारा तभी सैमी जेन उन्हें देखने के लिए आगे आ गए। ओवेंस की हालत बहुत बुरी हो चुकी थी, दूसरी ओर रोड्स ने लैडर के ऊपर चढ़कर दोनों बेल्ट्स को उतार कर जीत दर्ज की।
विजेता- कोडी रोड्स
मेंस रॉयल रंबल मैच
रे मिस्टीरियो और पेंटा ने मेंस रॉयल रंबल मैच की शुरुआत की है। दोनों ने हाथ मिलाया और फाइट शुरू की। मिस्टीरियो ने शुरुआत में ही 619 लगाने का प्रयास किया, लेकिन सफल नहीं हुए। तीसरे नंबर पर चैड गेबल की एंट्री हुई, उन्होंने पेंटा को बॉडी ड्रॉप लगाया। मिस्टीरियो और पेंटा ने मिलकर गेबल पर वार किया। अगले 2 स्थानों पर कार्मेलो हेज और सैंटोस इस्कोबार ने एंट्री ली। उनके बाद ओटिस और फिर ब्रॉन ब्रेकर आए।
मैच से एलिमिनेट होने वाले सबसे पहले रेसलर कर्मेलो हेज रहे, जिन्हें ब्रेकर ने रिंग से बाहर का रास्ता दिखाया। सोशल मीडिया स्टार आईशो स्पीड ने एंट्री लेकर सुर्खियां बटोरीं और उन्होंने ओटिस को एलिमिनेट करने में बड़ा योगदान दिया। ब्रेकर ने तभी आईशो स्पीड को स्पीयर लगाया और उन्हें ऊपर उठाकर रिंग से बाहर फेंक दिया। 9वें और 10वें नंबर पर क्रमशः जे उसो और शेमस ने एंट्री ली। चैड गेबल और रे मिस्टीरियो लगातार क्रम में एलिमिनेट हुए। 12वें नंबर पर जैकब फाटू की एंट्री हुई। फाटू ने इस मैच में कुल 4 एलिमिनेशन किए।
लुडविग काइजर जैसे ही रिंग में आए, उन्हें पेंटा ने एलिमिनेट कर दिया। द मिज के बाद TNA हेवीवेट चैंपियन जो हेंड्री की एंट्री ने भी महफिल लूटी। 16वें और 17वें स्थान पर रोमन रेंस और ड्रू मैकइंटायर बाहर आए। मैच की शुरुआत करने वाले पेंटा को फिन बैलर ने एलिमिनेट किया। जे उसो बाहर आए और ब्रॉन स्ट्रोमैन ने भी एंट्री लेकर धमाल मचाया। स्ट्रोमैन और जैकब फाटू की टक्कर देखने लायक रही। 23वें नंबर पर जॉन सीना आए, जिन्होंने ब्रॉन स्ट्रोमैन को बाहर का रास्ता दिखाया।
24 और 25वें स्थान पर सीएम पंक और सैथ रॉलिंस आए। सैमी जेन, डेमियन प्रीस्ट और आखिरी स्थान पर एंट्री लेने वाले लोगन पॉल के बीच कड़ी टक्कर देखी गई। रोमन रेंस को सीएम पंक ने एलिमिनेट किया था। रिंग में बचे आखिरी 4 सुपरस्टार्स जॉन सीना, जे उसो, लोगन पॉल और सीएम पंक रहे। वहीं अंत में जे उसो और जॉन सीना की टक्कर देखी गई, लेकिन अंत में जॉन सीना को एलिमिनेट कर जे उसो रॉयल रंबल विजेता बने।
विजेता- जे उसो
For more updates, follow Khel Now on Facebook, Twitter, and Instagram; download the Khel Now Android App or IOS App and join our community on Telegram.
- भारत ने टी20 वर्ल्ड कप 2026 और न्यूजीलैंड सीरीज के लिए किया टीम का ऐलान, ईशान किशन और रिंकू सिंह को मिला इनाम
- क्या WWE से होने वाली है Triple H की छुट्टी? John Cena के रिटायरमेंट मैच के बाद कंपनी में चल रही है गर्मा गर्मी
- टी20 क्रिकेट में सबसे तेज अर्धशतक लगाने वाले टॉप 10 बल्लेबाज
- IPL इतिहास के पांच सबसे महंगे अनकैप्ड खिलाड़ी
- IPL इतिहास के पांच सबसे महंगे विदेशी खिलाड़ी