पांच WWE सुपरस्टार्स जो Clash at the Castle 2024 में वापसी कर मचाएंगे धमाल
(Courtesy : WWE)
इस इवेंट को खास बनाने के लिए कई स्टार्स चौंकाने वाली वापसी कर सकते हैं।
WWE क्लैश एट द कैसल (Clash at the Castle 2024) का आयोजन स्कॉटलैंड में होना है और इस पे-पर-व्यू इवेंट के लिए अभी तक केवल एक मैच का ऐलान किया गया है। जिसमें डेमियन प्रीस्ट को ड्रू मैकइंटायर के खिलाफ अपनी वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियनशिप को डिफेंड करना है। अभी कई दिलचस्प स्टोरीलाइंस ने फैंस का ध्यान अपनी ओर खींचा हुआ है।
लेकिन आप जानते ही होंगे WWE के सभी इवेंट्स में हमेशा सुपरस्टार्स के धमाकेदार रिटर्न की संभावना बनी रहती है। तो आइए उन 5 सुपरस्टार्स के बारे में जानते हैं, जो Clash at the Castle 2024 में वापसी कर सकते हैं।
5. जियोवानी विंची
जियोवानी विंची तभी से WWE टीवी पर नजर नहीं आए हैं जब अप्रैल में लुडविग काइज़र ने उनपर खतरनाक तरीके से अटैक कर दिया था। विंची चाहे टीवी पर नहीं दिखे हैं, लेकिन उन्हें SmackDown रोस्टर में ड्राफ्ट किया गया था। संभव है कि वो द इम्पीरियम के मेंबर्स गुंथर और काइज़र से बदला करने के लिए वापस आ सकते हैं। फिलहाल गुंथर, रैंडी ऑर्टन के साथ किंग ऑफ द रिंग टूर्नामेंट फाइनल रीमैच की तैयारी में हैं, लेकिन जियोवानी विंची के वापस आने से द इम्पीरियम का एंगल बहुत दिलचस्प बन सकता है।
4. एलेक्सा ब्लिस
एलेक्सा ब्लिस आखिरी बार Royal Rumble 2023 में मैच लड़ती हुई नजर आई थीं, जहां उन्होंने तत्कालीन Raw विमेंस चैंपियन बियांका बैलेर को चुनौती दी लेकिन मैच हार गई थीं। वो उसके बाद पर्सनल ब्रेक पर चल रही हैं और इस दौरान उन्हें मां बनने का सुख भी प्राप्त हुआ है। हालांकि ब्लिस का रिटर्न होना तय है, लेकिन उनके वापस आने की तारीख का फैंस बेसब्री से इंतज़ार कर रहे हैं। वैसे भी रिया रिप्ली अभी चोट के कारण बाहर हैं, बैकी लिंच ने प्रो रेसलिंग से ब्रेक ले लिया है। ऐसे में ब्लिस का Raw में आना स्टोरीलाइंस में चार चांद लगा सकता है।
3. जिमी उसो
कुछ समय पहले सोलो सिकोस और टामा टोंगा ने जिमी उसो का पीट-पीटकर बुरा हाल किया और उन्हें द ब्लडलाइन से बाहर निकाल फेंका था। उम्मीद की जा रही है कि Clash at the Castle 2024 में द ब्लडलाइन का रैंडी ऑर्टन और केविन ओवेंस की टीम से मैच हो सकता है। इस मैच में वापसी करते हुए जिमी उसो द ब्लडलाइन की हार का कारण बन सकते हैं। जिमी उसो का बेबीफेस किरदार में आना भविष्य में रोमन रेंस के रिटर्न की नींव भी रख सकता है।
2. रोमन रेंस
WrestleMania 40 में कोडी रोड्स ने रोमन रेंस के 1,316 दिनों तक चले ऐतिहासिक टाइटल रन का अंत कर दिया था। उसके बाद रोमन रेंस ब्रेक पर चले गए हैं और उनके ग्रुप को सोलो सिकोआ ने टेकओवर कर लिया है, जिसमें उन्हें टामा टोंगा और टांगा लोआ का साथ मिल रहा है। ये बात किसी से छुपी नहीं है कि सब रोमन रेंस के रिटर्न का बेसब्री से इंतज़ार कर रहे हैं क्योंकि शोज़ के दौरान ‘We Want Roman’ के चैंट्स लगते देखे गए हैं। अब सवाल है कि क्या रोमन रेंस वापस आकर द ब्लडलाइन को दोबारा अपने कंट्रोल में लेने का प्रयास कर सकते हैं।
1. अंकल हाउडी
अंकल हाउडी को पिछले साल से WWE टीवी पर नहीं देखा गया है, लेकिन कई हफ्तों से क्यू आर कोड्स के जरिए उनकी वापसी को टीज़ किया जा रहा है। क्यूआर कोड्स को जब डीकोड किया गया तो उनमें कई रहस्यमयी वीडियो क्लिप्स भी मिले हैं। इस बात को नकारा नहीं जा सकता कि अंकल हाउडी का रिटर्न अब अधिक दूर नहीं है और एक इंटरनेशनल पे-पर-व्यू इवेंट में जरूर उनका रिटर्न यादगार बन सकता है।
For more updates, follow Khel Now on Facebook, Twitter, and Instagram; download the Khel Now Android App or IOS App and join our community on Telegram.
- BLR vs MUM Dream11 Prediction, कप्तान किसे चुनें, स्टार्टिंग 7, मैच 62, PKL 11
- TEL vs HAR Dream11 Prediction, कप्तान किसे चुनें, स्टार्टिंग 7, मैच 61, PKL 11
- JAI vs PUN Dream11 Prediction, कप्तान किसे चुनें, स्टार्टिंग 7, मैच 60, PKL 11
- HAR vs TAM Dream11 Prediction, कप्तान किसे चुनें, स्टार्टिंग 7, मैच 59, PKL 11
- PKL 11 पॉइंट्स टेबल, सबसे ज्यादा रेड और टैकल पॉइंट्स, मैच 58 तक
- PKL 11 पॉइंट्स टेबल, सबसे ज्यादा रेड और टैकल पॉइंट्स, मैच 56 तक
- PKL 11: टॉप पांच डिफेंडर्स जिन्होंने प्रो कबड्डी 2024 के चौथे हफ्ते मचाया धमाल
- PKL 11: टॉप पांच रेडर्स जिन्होंने प्रो कबड्डी 2024 के चौथे हफ्ते मचाया धमाल
- PKL 11: सचिन और नरेंदर का खराब प्रदर्शन है टीम की हार का कारण, तमिल थलाइवाज के कोच ने कही बड़ी बात
- PKL 11: पवन सहरावत की चोट पर आया बड़ा अपडेट, तेलुगु टाइटंस के कोच ने हार के बाद दिया बड़ा बयान