WWE सुपरस्टार्स जो ओलंपिक्स में ले चुके हैं हिस्सा
(Courtesy : WWE)
कई स्टार्स को WWE के साथ-साथ ओलंपिक्स में भी भारी सफलता मिली है।
WWE को लेकर अक्सर कहा जाता है कि यहां होने वाली रेसलिंग फेक होती है, इस कारण प्रो रेसलर्स को लोग एथलीट कहने में झिझक दिखाते हैं। मगर लोग ये नहीं जानते कि रेसलर्स जब भी रिंग में कोई मूव परफॉर्म करते हैं तब हर एक सेकेंड उनके चोटिल होने की संभावना बनी रहती है।
ये बात आपको चौंका सकती है कि WWE के कई सुपरस्टार्स ऐसे रहे हैं जो ओलंपिक्स में हिस्सा ले चुके हैं और कुछ ने मेडल भी जीते हैं। तो आइए जानते हैं उन WWE सुपरस्टार्स के बारे में, जो ओलंपिक एथलीट्स रहे हैं।
5. कर्ट एंगल
कर्ट एंगल ने जब 1998 में WWE को जॉइन किया तब उन्हें एक एमेच्योर रेसलर के रूप में ही पेश किया गया था क्योंकि वो 1996 समर ओलंपिक्स की रेसलिंग स्पर्धा में गोल्ड मेडल जीत चुके थे। कर्ट एंगल से जुड़ा एक चौंकाने वाला तथ्य ये है कि उन्होंने टूटी हुई गर्दन के साथ फाइट करते हुए गोल्ड मेडल पर कब्जा जमाया था। उनका ओलंपिक रेसलर होने का किरदार काफी फेमस बना और आगे चलकर वो इतिहास के सबसे महान प्रो रेसलर्स में से एक बने।
4. चैड गेबल
चैड गेबल मौजूदा समय में WWE में हील किरदार में काम कर रहे हैं और काफी समय तक उन्हें कर्ट एंगल का उत्तराधिकारी बनाने की मांग उठती रही, लेकिन इस बुकिंग को कभी अमल में नहीं लाया गया। गेबल ने 2012 लंदन ओलंपिक्स की रेसलिंग स्पर्धा में भाग लिया था।
हालांकि, वो क्वालीफायर्स राउंड से तो आगे बढ़ गए थे, लेकिन उससे आगे नहीं बढ़ पाए। गेबल चाहे ओलंपिक्स मेडल ना जीत पाए हों, लेकिन इस बात को नकारा नहीं जा सकता कि वो मौजूदा रोस्टर के सबसे बेहतरीन परफॉर्मर्स में से एक हैं।
3. रोंडा राउजी
रोंडा राउजी को फाइटिंग वर्ल्ड में फेम तब मिला जब वो UFC में विमेंस बेंटमवेट वर्ल्ड चैंपियन बनीं और वो UFC में लगातार 6 वर्ल्ड चैंपियनशिप फाइट्स जीतने के लिए भी पहचानी जाती हैं। मगर बहुत कम लोग जानते हैं कि उनके कॉम्बैट करियर की शुरुआत जूडो से हुई थी। राउजी ने 2004 ओलंपिक्स में भाग लिया, लेकिन मेडल नहीं जीत पाईं। उन्होंने 2008 ओलंपिक्स में एक बार फिर भाग लिया और इस बार उन्होंने जूडो में कांस्य पदक जीतने में सफलता पाई थी।
2. गेबल स्टीवसन
गेबल स्टीवसन ने 2020 टोक्यो ओलंपिक्स में हेवीवेट रेसलिंग स्पर्धा में गोल्ड मेडल जीता था और इस ऐतिहासिक जीत के तुरंत बाद WWE ने 2021 में उन्हें साइन कर लिया था। दुर्भाग्यवश 3 साल परफॉर्मेंस सेंटर में ट्रेनिंग करने और कुछ समय NXT में काम करने के बावजूद स्टीवसन कंपनी के अधिकारियों को प्रभावित नहीं कर पाए। काफी एक्सपर्ट्स ने उनकी तारीफ की थी, लेकिन उनका WWE करियर उम्मीद अनुसार आगे नहीं बढ़ पाया।
1. मार्क हेनरी
मार्क हेनरी को ‘World’s Strongest Man’ ऐसे ही नहीं कहा जाता क्योंकि वो वेटलिफ्टिंग के बादशाह रहे हैं। उन्होंने सबसे पहले 1992 ओलंपिक्स की वेटलिफ्टिंग स्पर्धा में भाग लिया, लेकिन कमर में चोट के कारण उनका प्रदर्शन निराशाजनक रहा। 1992 में उन्होंने 10वें स्थान पर फिनिश किया था। उन्होंने 1996 में एक बार फिर वेटलिफ्टिंग स्पर्धा में भाग लिया और इस बार भी कमर की चोट उनपर हावी साबित हुई, जिसके कारण उन्होंने 14वें स्थान पर फिनिश किया।
For more updates, follow Khel Now on Facebook, Twitter, and Instagram; download the Khel Now Android App or IOS App and join our community on Telegram.
- MUM vs UP Dream11 Prediction, Dream11 स्टार्टिंग 7, कप्तान किसे चुनें, मैच 114, PKL 11
- TAM vs JAI Dream11 Prediction, Dream11 स्टार्टिंग 7, कप्तान किसे चुनें, मैच 113, PKL 11
- PKL 11 पॉइंट्स टेबल, सबसे ज्यादा रेड और टैकल पॉइंट्स, मैच 112 तक
- PKL 11: टॉप पांच खिलाड़ी जो ग्रीन बैंड जीतने के प्रबल दावेदार हैं
- PKL 11 के प्लेऑफ से बाहर होने वाली टीमों की लिस्ट
- PKL 11: टॉप पांच खिलाड़ी जो ग्रीन बैंड जीतने के प्रबल दावेदार हैं
- PKL 11 के प्लेऑफ से बाहर होने वाली टीमों की लिस्ट
- PKL 11: परदीप नरवाल ने मनप्रीत सिंह पर दिया बड़ा बयान, बेंगलुरु बुल्स के आगे के प्लान्स का भी किया खुलासा
- PKL 11: पवन सहरावत ने किया अपनी वापसी का ऐलान, दबंग दिल्ली के खिलाफ मचाने उतरेंगे कोहराम
- PKL 11: पांच डिफेंडर्स जिन्होंने प्रो कबड्डी 2024 के सातवें हफ्ते किया टॉप क्लास प्रदर्शन