WWE के सात सबसे अमीर सुपरस्टार्स
(Courtesy : WWE)
इन WWE स्टार्स की बेशुमार कमाई के आगे बड़े से बड़ा सूरमा फेल है।
WWE दुनिया की सबसे बड़ी रेसलिंग कंपनी है और इसने साल 2023 में करीब 1.3 बिलियन यूएस डॉलर्स का रेवेन्यू जनरेट किया था। इसलिए यहां काम करने वाले रेसलर्स की सैलरी भी काफी अधिक होती है, जिसके कारण वो सुख-सुविधाओं से लैस जिंदगी जी पाते हैं। ब्रॉक लैसनर (Brock Lesnar) और जॉन सीना (John Cena) जैसे दिग्गज सालाना 10 मिलियन डॉलर या उससे भी अधिक की कमाई करते रहे हैं।
प्रोफेशनल रेसलिंग की दुनिया में अच्छी एक्टिंग स्किल्स के अलावा माइक पर बोलने की स्किल्स का अच्छा होना भी जरूरी है। इसलिए कुछ ऐसे रेसलर्स भी रहे हैं जिन्होंने फिल्मों, गानों या स्पॉन्सरशिप्स समेत कई अन्य तरीकों से कमाई करना जारी रखा है। तो चलिए इस आर्टिकल में हम आपको उन सात WWE सुपरस्टार्स के बारे में बताते हैं, जिनकी बेशुमार कमाई के बारे में जानकर आपके होश उड़ सकते हैं।
7. कोडी रोड्स – 8 मिलियन डॉलर (करीब 66.8 करोड़ रुपये)
कोडी रोड्स का आधे से ज्यादा WWE करियर एक मिड-कार्ड रेसलर के रूप में गुजरा है, लेकिन 2022 में WWE में वापस आने के बाद रोड्स कंपनी के टॉप बेबीफेस सुपरस्टार बन चुके हैं। अब उन्हें सालाना करोड़ों की सैलरी मिली है, इसलिए उनकी कुल आय भी बढ़ी है। रोड्स मौजूदा WWE अनडिस्प्यूटेड चैंपियन हैं और उनकी कुल संपत्ति 8 मिलियन डॉलर आंकी गई है, जो भारतीय करेंसी में करीब 66.8 करोड़ रुपये के बराबर है।
6. रोमन रेंस – 20 मिलियन डॉलर (करीब 167 करोड़ रुपये)
रोमन रेंस पिछले करीब एक दशक के समय से दुनिया की सबसे बड़ी प्रो रेसलिंग कंपनी के फेस सुपरस्टार बने हुए हैं। उन्होंने 2012 में डेब्यू के बाद खूब सारी उपलब्धियां प्राप्त की हैं, दिग्गजों को हराया है, कई वर्ल्ड टाइटल जीते हैं और खूब सारी लोकप्रियता भी हासिल की हैं। स्पॉन्सर्स, एक्टिंग और अन्य इनवेस्टमेंट से रोमन रेंस खूब सारी कमाई करते हैं और उनका नेट वर्थ भारतीय करेंसी में करीब 167 करोड़ रुपये है।
5. हल्क होगन – 25 मिलियन डॉलर (करीब 208 करोड़ रुपये)
हल्क होगन ने 1970 और 1980 के दशक में प्रो रेसलिंग जगत में अपना दबदबा बनाया हुआ था और वो WWE के टॉप बेबीफेस सुपरस्टार हुआ करते थे। होगन का क्रेज़ इतना था कि वो एक समय 1,474 दिनों तक चैंपियन बने रहे थे। होगन ने आगे चलकर फिल्मों और टीवी शोज़ में काम किया। होगन का नेट वर्थ एक समय काफी ज्यादा हुआ करता था, लेकिन 2 बार तलाक के बाद उनकी आय में गिरावट दर्ज की गई थी। अब उनकी कुल संपत्ति 208 करोड़ रुपये की रह गई है।
4. स्टोन कोल्ड स्टीव ऑस्टिन – 30 मिलियन डॉलर (करीब 250 करोड़ रुपये)
स्टोन कोल्ड स्टीव ऑस्टिन, WWE के एटीट्यूड एरा में सबसे नामी सुपरस्टार्स में से एक रहे। उन्होंने 1995 में डेब्यू किया, लेकिन गर्दन में आई चोट के कारण उन्हें 2003 में जल्दी रिटायरमेंट लेनी पड़ी थी। ऑस्टिन ने उसके बाद एक्टिंग से काफी पैसा कमाया और साथ ही उन्होंने कई जगह पैसा इन्वेस्ट भी किया हुआ है। वो पिछले कई सालों से WWE स्टूडियोज़ के लिए Broken Skull नाम का पॉडकास्ट भी शूट कर रहे हैं। उनका नेट वर्थ अभी के हिसाब से करीब 250 करोड़ रुपये है।
3. जॉन सीना – 80 मिलियन डॉलर (करीब 668 करोड़ रुपये)
जॉन सीना WWE ही नहीं बल्कि दुनिया की सबसे जानी-मानी हस्तियों में से एक हैं। वो 16 बार वर्ल्ड चैंपियन रहे हैं और उनका नेट वर्थ करीब 668 करोड़ रुपये बताया जाता है। जॉन सीना अब एक पार्ट-टाइम रेसलर हैं और WrestleMania 41 में रिटायरमेंट लेने की घोषणा कर चुके हैं। वो एक पार्ट-टाइम रेसलर होने के साथ-साथ एक फुल-टाइम एक्टर भी हैं। कई कमाई के स्रोत होने के कारण उनका नेट वर्थ इतनी ऊंचाइयों को छू रहा है।
2. ट्रिपल एच – 250 मिलियन डॉलर (करीब 2,087 करोड़)
ट्रिपल एच अब रिटायरमेंट ले चुके हैं, लेकिन उनकी गिनती इतिहास के सबसे महान रेसलर्स में की जाती है। उन्हें WWE में काम करते हुए करीब 30 साल पूरे होने वाले हैं और इस दौरान उन्होंने खूब पैसा कमाया है। ट्रिपल एच पिछले लंबे अरसे से कंपनी में के ऑफिशियल के तौर पर काम कर रहे हैं। फिलहाल वो चीफ कंटेन्ट ऑफिसर के पद पर काम कर रहे हैं और इससे पहले वो चीफ ऑपरेटिंग ऑफिसर के तौर पर भी काम कर चुके हैं। उनका नेट वर्थ करीब 2,087 करोड़ रुपये है।
1. द रॉक – 800 मिलियन डॉलर (करीब 6,680 करोड़)
द रॉक रेसलिंग की दुनिया के सबसे महान और लोकप्रिय रेसलर्स में से एक हैं। उनका असली नाम ड्वेन जॉनसन है और आज वो दुनिया में सबसे ज्यादा कमाई करने वाले अभिनेताओं में से एक हैं। WWE और फिल्मों में काम करते हुए उन्होंने 800 मिलियन डॉलर यानी 6,680 करोड़ रुपये का एंपायर बना लिया है। फिलहाल WWE की पेरेंट कंपनी, TKO में भी उनके शेयर्स हैं और वो बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स के मेंबर भी हैं।
For more updates, follow Khel Now on Facebook, Twitter, and Instagram; download the Khel Now Android App or IOS App and join our community on Telegram.
- PKL 11: यू मुम्बा vs जयपुर पिंक पैंथर्स मैच प्रीव्यू, स्टार्टिंग 7, हेड टू हेड और कहां देखें
- PKL 11: पटना पाइरेट्स vs दबंग दिल्ली मैच प्रीव्यू, स्टार्टिंग 7, हेड टू हेड और कहां देखें
- PKL 11: मैंने ही परदीप नरवाल को बाहर बैठाया, बेंगलुरु बुल्स के कोच ने पहली जीत के बाद किया बड़ा खुलासा
- UP vs HAR Dream11 Prediction, कप्तान किसे चुनें, स्टार्टिंग 7, मैच 26, PKL 11
- GUJ vs TAM Dream11 Prediction, कप्तान किसे चुनें, स्टार्टिंग 7, मैच 25, PKL 11
- PKL 11: यू मुम्बा vs जयपुर पिंक पैंथर्स मैच प्रीव्यू, स्टार्टिंग 7, हेड टू हेड और कहां देखें
- PKL 11: पटना पाइरेट्स vs दबंग दिल्ली मैच प्रीव्यू, स्टार्टिंग 7, हेड टू हेड और कहां देखें
- PKL 11: मैंने ही परदीप नरवाल को बाहर बैठाया, बेंगलुरु बुल्स के कोच ने पहली जीत के बाद किया बड़ा खुलासा
- PKL 11 पॉइंट्स टेबल, सबसे ज्यादा रेड और टैकल पॉइंट्स, मैच 24 तक
- हरियाणा स्टीलर्स के कोच मनप्रीत सिंह ने साधा राम मेहर सिंह पर निशाना, शादलू विवाद पर कही बड़ी बात: PKL 11 Exclusive