देखिये WWE SummerSlam इतिहास के पांच सबसे धमाकेदार मैच
(Courtesy : WWE)
SummerSlam साल में होने वाले WWE के चार सबसे बड़े इवेंट्स में से एक है।
WWE में इन दिनों समरस्लैम (SummerSlam) 2024 की तैयारियां जोर-शोर से चल रही हैं, जिसमें कोडी रोड्स (Cody Rhodes) और रिया रिप्ली (Rhea Ripley) समेत कई बड़े स्टार्स मैच लड़ते हुए नजर आ सकते हैं। मगर इस इवेंट का इतिहास साढ़े तीन दशकों से भी पुराना है, जिसमें द अंडरटेकर (The Undertaker) और द रॉक (The Rock) जैसे दिग्गज कई आइकॉनिक मैच लड़ चुके हैं।
दरअसल SummerSlam, साल में होने वाले WWE के चार सबसे बड़े इवेंट्स में से एक है इसलिए कंपनी इसे ज्यादा से ज्यादा यादगार बनाने का प्रयास करती है। ऐसे में आइए WWE SummerSlam के इतिहास के पांच सबसे बेहतरीन मुकाबलों के बारे में जानते हैं।
5. कर्ट एंगल vs ब्रॉक लैसनर – SummerSlam 2003
कर्ट एंगल और ब्रॉक लैसनर, दोनों उच्च स्तरीय एमेच्योर रेसलर रहे हैं, इसलिए उनकी भिड़ंत और यादगार ना हो, ऐसा भला कैसे हो सकता है। SummerSlam 2003 में एंगल को लैसनर के खिलाफ अपनी WWE चैंपियनशिप बेल्ट को डिफेंड करना था। इससे पूर्व WrestleMania 19 में भी उनकी भिड़ंत धमाकेदार रही थी।
खैर SummerSlam के मैच में विंस मैकमैहन का भी दखल देखा गया, जिन्होंने बाहर आकर कर्ट एंगल पर स्टील चेयर से अटैक कर दिया था। मौके का फायदा उठाकर लैसनर ने एफ-5 लगाने की कोशिश की, लेकिन एंगल ने तुरंत उनके मूव को काउंटर करके एंकल लॉक लगा दिया। लैसनर ने टैप आउट कर दिया और इस तरह कर्ट एंगल ने अपनी चैंपियनशिप को रिटेन किया था।
4. द अंडरटेकर vs एज – SummerSlam 2008
साल 2008 तक एज एक बेहतरीन हील सुपरस्टार बन चुके थे। साल 2008 में कई महीनों तक उनकी द अंडरटेकर के साथ स्टोरीलाइन चली, जिसके दौरान उनके कई जबरदस्त मैच हुए। SummerSlam 2008 में उनका ‘Hell in a Cell’ मैच हुआ, जिसमें दोनों ने एक-दूसरे का बुरा हाल करने में कोई कसर नहीं छोड़ी। मुकाबले में कई खतरनाक हथियारों का इस्तेमाल हुआ, लेकिन जब भी अंडरटेकर ने द रेटेड-आर सुपरस्टार पर कोई बड़ा मूव लगाया, तब फैंस उसका जमकर आनंद ले रहे थे।
3. शॉन माइकल्स vs ट्रिपल एच – SummerSlam 2002
शॉन माइकल्स ने साल 2002 में रिटायरमेंट से वापसी की थी और आने के बाद उनकी दुश्मनी अपने पुराने बेस्ट फ्रेंड ट्रिपल एच से शुरू हुई। SummerSlam 2002 में माइकल्स की ट्रिपल एच से भिड़ंत हुई, जो उनका चार साल के अंदर पहला मैच रहा। इस फ्यूड में ट्रिपल एच एक हील का किरदार अदा कर रहे थे, जिसे क्राउड भी काफी पसंद कर रहा था।
शॉन माइकल्स और ट्रिपल एच का मैच इसलिए भी यादगार साबित हुआ क्योंकि इसमें स्ट्रीट फाइट की शर्त लगी हुई थी। मैच में लैडर के सहारे भी दोनों ने एक-दूसरे को अधमरा करने का प्रयास किया। मैच के अंत में माइकल्स विजयी रहे, लेकिन मुकाबला खत्म होने के बाद ट्रिपल एच ने 2 बार स्लेजहैमर से वार किया, जिसके कारण माइकल्स को स्ट्रेचर पर लेटाकर बाहर ले जाना पड़ा था।
2. सीएम पंक vs ब्रॉक लैसनर – SummerSlam 2013
2013 में हुआ SummerSlam, केवल इस पे-पर-व्यू इवेंट ही नहीं बल्कि WWE इतिहास का सबसे धमाकेदार इवेंट के रूप में पहचाना जाना चाहिए। इस स्टोरीलाइन की शुरुआत वहां से हुई जब पॉल हेमन और सीएम पंक के बीच दूरियां बढ़ने लगी थीं और हेमन के कारण पंक अपनी वर्ल्ड चैंपियनशिप भी हार गए थे। पंक, हेमन पर हमला करना चाहते थे लेकिन इस बीच ब्रॉक लैसनर का रिटर्न हुआ।
आखिरकार SummerSlam 2013 के लिए पंक बनाम लैसनर मैच का ऐलान किया गया। पंक का बॉडी साइज़ चाहे लैसनर से काफी कम हो, लेकिन उन्होंने द बीस्ट का जीत पाना मुश्किल कर दिया था। इस भिड़ंत में पॉल हेमन के दखल ने भी रोमांच कर दिया था, मगर अंत में लैसनर जीत दर्ज करने में सफल रहे थे।
1. जॉन सीना vs डेनियल ब्रायन – SummerSlam 2013
सीएम पंक vs ब्रॉक लैसनर मैच पहले ही मेन इवेंट में लड़ने वाले रेसलर्स के लिए फाइटिंग के नए मानक तय कर चुका था। इस बीच साल 2013 काफी हद तक डेनियल ब्रायन के नाम रहा, जिन्हें क्राउड से बहुत जबरदस्त सपोर्ट मिल रहा था। SummerSlam 2013 में डेनियल ब्रायन ने तत्कालीन WWE चैंपियन जॉन सीना को चैलेंज किया। इस मैच में ट्रिपल एच स्पेशल गेस्ट रेफरी रहे थे।
उनकी भिड़ंत बहुत लाजवाब रही, जिसके अंत में जैसे ही डेनियल ब्रायन ने जीत दर्ज कर WWE चैंपियनशिप बेल्ट उठाई वैसे ही अरीना में मौजूद क्राउड खुशी से झूम उठा था। मगर तभी रैंडी ऑर्टन ने Money in the Bank ब्रीफकेस कैश इन किया और ब्रायन को पिन कर नए WWE चैंपियन बने थे।
For more updates, follow Khel Now on Facebook, Twitter, and Instagram; download the Khel Now Android App or IOS App and join our community on Telegram.
- PKL 11: यू मुम्बा vs जयपुर पिंक पैंथर्स मैच प्रीव्यू, स्टार्टिंग 7, हेड टू हेड और कहां देखें
- PKL 11: पटना पाइरेट्स vs दबंग दिल्ली मैच प्रीव्यू, स्टार्टिंग 7, हेड टू हेड और कहां देखें
- PKL 11: मैंने ही परदीप नरवाल को बाहर बैठाया, बेंगलुरु बुल्स के कोच ने पहली जीत के बाद किया बड़ा खुलासा
- UP vs HAR Dream11 Prediction, कप्तान किसे चुनें, स्टार्टिंग 7, मैच 26, PKL 11
- GUJ vs TAM Dream11 Prediction, कप्तान किसे चुनें, स्टार्टिंग 7, मैच 25, PKL 11
- PKL 11: यू मुम्बा vs जयपुर पिंक पैंथर्स मैच प्रीव्यू, स्टार्टिंग 7, हेड टू हेड और कहां देखें
- PKL 11: पटना पाइरेट्स vs दबंग दिल्ली मैच प्रीव्यू, स्टार्टिंग 7, हेड टू हेड और कहां देखें
- PKL 11: मैंने ही परदीप नरवाल को बाहर बैठाया, बेंगलुरु बुल्स के कोच ने पहली जीत के बाद किया बड़ा खुलासा
- PKL 11 पॉइंट्स टेबल, सबसे ज्यादा रेड और टैकल पॉइंट्स, मैच 24 तक
- हरियाणा स्टीलर्स के कोच मनप्रीत सिंह ने साधा राम मेहर सिंह पर निशाना, शादलू विवाद पर कही बड़ी बात: PKL 11 Exclusive