Roman Reigns ने हॉलीवुड में भी मचाया है धमाल, जानिए WWE सुपरस्टार के फिल्मी जगत की कहानी
ट्राइबल चीफ WWE के सबसे लोकप्रिय सुपरस्टार्स में से एक है।
‘ट्राइबल चीफ’ रोमन रेंस (Roman Reigns) हाल ही में हुए रेसलमेनिया 40 इवेंट में अपना अनडिस्प्यूटेड यूनिवर्सल WWE टाइटल हार गए। उन्हें द अमेरिकन नाइटमेयर कोडी रोड्स ने हराया। जैसा की आप जानते होंगे रोमन रेसलमेनिया में मिली शिकस्त के बाद से WWE में नजर नहीं आए हैं, कुछ रिपोर्ट्स में ये बताया गया है कि वह फिलहाल ब्रेक पर हैं। हालांकि, इस बीच अफवाहें उड़ रही हैं कि रोमन रेंस WWE से ब्रेक लेकर फिल्म की शूटिंग कर रहे हैं।
बता दें उस फिल्म का नाम ‘गुड फॉर्च्यून’ है और ये फिल्म कॉमेडी कैटगरी में होने की उम्मीद है। चूंकि ये पहली बार नहीं है जब रोमन हॉलीवुड में काम करने गए हैं, ऐसे में आइए एक नजर डालते हैं कि उन्होंने अपने हॉलीवुड करियर में कितनी फिल्मों में काम किया है। रोमन जिस तरह फिल्मों में रुचि दिखा रहे हैं, उससे काफी हद तक साफ है कि वह प्रो रेसलिंग से संन्यास लेने के बाद अपने चचेरे भाई द रॉक की तरह हॉलीवुड की राह पर चलेंगे। लेकिन अभी इस चीज में काफी वक्त है, क्योंकि उनका रेसलिंग करियर अभी खत्म नहीं हुआ।
गुड फॉर्च्यून (TBD-2024)
रोमन रेंस, ने WWE से ब्रेक लेकर एक बार फिर हॉलीवुड में कदम रखा और कीनू रीव्स, केके पामर, सैंड्रा ओह, सेठ रोजन और निर्देशक अजीज अंसारी के साथ ‘गुड फॉर्च्यून’ की लोकप्रिय स्टार कास्ट का हिस्सा बन गए। बता दें ये फिल्म 2024 के अंत में रिलीज होगी, फिल्म कॉमेडी आधार पर बनाई गई है। जिसमें रोमन रेंस की भूमिका काफी खास और रहस्यमय है।
रेंस ने इस मूवी में काम करते हुए ये साफ कर दिया है कि अब उनका अगला लक्ष्य हॉलीवुड में पैर जमाना है। ठीक वैसे ही जैसे WWE के दो दिग्गज स्टार द रॉक और जॉन सीना ने जमाया है। रोमन रेंस के मन में भी एक चीज होगी की जैसे वह WWE का चेहरा बने, ठीक वैसे ही हॉलीवुड में भी काफी नाम कमाए।
हॉब्स एंड शॉ (2019)
रोमन रेंस ने “हॉब्स एंड शॉ” में काम करते हुए रेसलिंग की दुनिया से हॉलीवुड तक एक खास सफर तय किया, इस फिल्म में उन्होंने अपने चचेरे भाई द रॉक के साथ काम किया था। बता दें “फास्ट एंड फ्यूरियस” फ्रेंचाइजी के 2019 के एक्शन से भरपूर स्पिन ऑफ में, रेंस ने ड्वेन जॉनसन के भाई, माटेओ का किरदार निभाया था।
इस फिल्म में उनका अभिनय काफी बढ़िया था और उनका कैरेक्टर भी इस फिल्म के अनुसार बैठा। रोमन रेंस के हॉब्स एंड शॉ में काम करने के चलते ये फिल्म और भी ज्यादा लोकप्रिय हो गई, जिसे फैंस का काफी ज्यादा प्यार मिला। इस फिल्म के चलते रोमन को प्रशंसकों और आलोचकों से समान रूप से प्रशंसा मिली। वहीं उनके बढ़िया अभिनय ने भविष्य में उनके लिए हॉलीवुड के दरवाजे खोल दिए।
वॉयस ओवर
रोमन रेंस ने फिल्म के साथ-साथ एनीमेशन में भी काम करके अपने अभिनय को और ज्यादा बेहतर बनाया। नेटफ्लिक्स की “द रॉन्ग मिस्सी” में रेंस की एक कैमियो भूमिका थी, जिसने फिल्म की हास्यपूर्ण छवि को और ज्यादा निखारा। इसके अलावा, उन्होंने पैरामाउंट के एनिमेटेड फीचर “रंबल” में अपनी आवाज दी यानी की वॉयस ओवर किया।
रोमन रेंस के फिल्मी करियर की अभी बस शुरूआत है और आगे वह ओर भी फिल्मों में काम करेंगे इस बात की हमें पूरी उम्मीद है। WWE में उनका जितना बड़ा कद है उससे तो ये साफ है कि उन्हें हॉलीवुड से काफी अच्छे प्रोजेक्ट मिलेंगे और उनका अभिनय भी काफी अच्छा है, ऐसे में वहां भी उनके हिट होने की पूरी संभावना है।
For more updates, follow Khel Now on Facebook, Twitter, and Instagram; download the Khel Now Android App or IOS App and join our community on Telegram.
- MUM vs UP Dream11 Prediction, Dream11 स्टार्टिंग 7, कप्तान किसे चुनें, मैच 114, PKL 11
- TAM vs JAI Dream11 Prediction, Dream11 स्टार्टिंग 7, कप्तान किसे चुनें, मैच 113, PKL 11
- PKL 11 पॉइंट्स टेबल, सबसे ज्यादा रेड और टैकल पॉइंट्स, मैच 112 तक
- PKL 11: टॉप पांच खिलाड़ी जो ग्रीन बैंड जीतने के प्रबल दावेदार हैं
- PKL 11 के प्लेऑफ से बाहर होने वाली टीमों की लिस्ट
- PKL 11: टॉप पांच खिलाड़ी जो ग्रीन बैंड जीतने के प्रबल दावेदार हैं
- PKL 11 के प्लेऑफ से बाहर होने वाली टीमों की लिस्ट
- PKL 11: परदीप नरवाल ने मनप्रीत सिंह पर दिया बड़ा बयान, बेंगलुरु बुल्स के आगे के प्लान्स का भी किया खुलासा
- PKL 11: पवन सहरावत ने किया अपनी वापसी का ऐलान, दबंग दिल्ली के खिलाफ मचाने उतरेंगे कोहराम
- PKL 11: पांच डिफेंडर्स जिन्होंने प्रो कबड्डी 2024 के सातवें हफ्ते किया टॉप क्लास प्रदर्शन