WWE सुपरस्टार्स जिन्होंने WrestleMania में The Undertaker को हराया है
अब तक केवल दो ही सुपरस्टार अंडरटेकर को WrestleMania में हराने में सफल हुए हैं।
द अंडरटेकर (The Undertaker) का नाम WWE इतिहास में अमर रहेगा क्योंकि उन्होंने लगभग अपना आधा जीवन इस कंपनी को समर्पित किया था। अपने ऐतिहासिक करियर में उन्होंने कई महान उपलब्धियां हासिल की, जिनमें WrestleMania स्ट्रीक का रिकॉर्ड सबसे खास रहा। अंडरटेकर ने साल 1990 में अपना WWE डेब्यू किया था और उससे अगले साल ही उन्होंने रेसलमेनिया में अपना पहला मैच जीता, जिसमें उन्हें जिमी स्नूका के खिलाफ जीत मिली थी।
यहां से उनकी एक ऐसी स्ट्रीक शुरू हुई जो अगले 23 साल तक चली। बता दें आज तक के WWE इतिहास में केवल 2 ही ऐसे सुपरस्टार्स हैं जो WrestleMania में द अंडरटेकर को हरा चुके हैं। आइए जानते हैं उन सुपरस्टार्स के बारे में जिन्होंने WWE WrestleMania में The Undertaker को हराया है।
इन सुपरस्टार्स ने WrestleMania में The Undertaker को हराया है:
1. ब्रॉक लैसनर
ऐसे कई सुपरस्टार्स हैं जो इंटरव्यूज़ में दावा कर चुके हैं कि उनसे रेसलमेनिया में अंडरटेकर की स्ट्रीक को तोड़ने के बारे में पूछा गया था, लेकिन उन्होंने इससे इनकार कर दिया था। ये लम्हा 2014 में हुए रेसलमेनिया 30 में आया, जहां द डेडमैन का सामना ब्रॉक लैसनर से हुआ था। दोनों दिग्गज रेसलर्स का मैच 25 मिनट से भी ज्यादा देर तक चला, लेकिन जैसे ही लैसनर ने अंडरटेकर को पिन किया तभी दुनिया भर में मौजूद फैंस की आंखें फटी की फटी रह गई थीं। द अंडरटेकर खुद बताते हैं कि पहले उन्हें जीत के लिए बुक किया जाना था, लेकिन इवेंट के दिन विंस मैकमैहन ने मैच के रिजल्ट में बदलाव कर दिया था।
2. रोमन रेंस
लैसनर के हाथों स्ट्रीक टूटने के 3 साल बाद द अंडरटेकर का सामना रोमन रेंस से हुआ। WrestleMania 33 में उनके मैच में नो होल्ड्स बार्ड की शर्त लगी हुई थी, इसलिए खतरनाक हथियारों के इस्तेमाल पर कोई रोक नहीं थी। उन्होंने करीब 23 मिनट तक चले मैच में एक-दूसरे का बुरा हाल किया। वहीं जब द अंडरटेकर को इस मैच में हार मिली तब क्राउड ने इस तरह रोमन रेंस को बू किया जैसे उनकी नफरत की कोई सीमा ना हो। चूंकि रोमन रेंस एक बेबीफेस थे, लेकिन अंडरटेकर पर WrestleMania में जीत ने उन्हें सबसे बड़ा विलेन बनाकर रख दिया था।
For more updates, follow Khel Now on Facebook, Twitter, and Instagram; download the Khel Now Android App or IOS App and join our community on Telegram.
- UP vs BEN Dream11 Prediction, Dream11 स्टार्टिंग 7, कप्तान किसे चुनें, मैच 108, PKL 11
- DEL vs TEL Dream11 Prediction, Dream11 स्टार्टिंग 7, कप्तान किसे चुनें, मैच 107, PKL 11
- PKL 11 पॉइंट्स टेबल, सबसे ज्यादा रेड और टैकल पॉइंट्स, मैच 106 तक
- PKL 11: यूपी योद्धा vs बंगाल वारियर्स मैच प्रीव्यू, स्टार्टिंग 7, हेड टू हेड और कहां देखें
- PKL 11: दबंग दिल्ली vs तेलुगु टाइटंस मैच प्रीव्यू, स्टार्टिंग 7, हेड टू हेड और कहां देखें
- PKL 11: पांच डिफेंडर्स जिन्होंने प्रो कबड्डी 2024 के सातवें हफ्ते किया टॉप क्लास प्रदर्शन
- PKL 11: पांच रेडर्स जिन्होंने प्रो कबड्डी 2024 के सातवें हफ्ते किया टॉप क्लास प्रदर्शन
- PKL 11: अशोक शिंदे बने पुनेरी पलटन के नए हेड कोच, टीम की नैया पार लगाने का होगा दारोमदार
- PKL 11 पॉइंट्स टेबल, सबसे ज्यादा रेड और टैकल पॉइंट्स, मैच 94 तक
- PKL 11: मनिंदर सिंह बंगाल वॉरियर्स के रीढ़ की हड्डी हैं, शानदार जीत के बाद फजल अत्राचली ने कही बड़ी बात