WWE WrestleMania 40 Night 1 रिजल्ट्स: रोमन रेंस और द रॉक की बेईमानी, गुंथर का राज खत्म
इस इवेंट में काफी धमाकेदार मैच और जबरदस्त एक्शन देखने को मिला।
WWE WrestleMania 40 नाइट 1 में जमकर धमाल मचा। रिया रिप्ली अब भी विमेंस वर्ल्ड चैंपियन बनी हुई हैं। कंपनी ने टैग टीम चैंपियनशिप को स्पिलट कर दिया है क्योंकि इस इवेंट में WWE यूनिवर्स को 2 नए टैग टीम चैंपियन मिले हैं। 2 भाइयों की भिड़ंत में जे उसो ने बाजी मारी है, गुंथर की 667 दिनों तक चली बादशाहत का आखिरकार अंत हो गया है। वहीं मेन इवेंट में द रॉक और रोमन रेंस ने जमकर बेईमानी करते हुए कोडी रोड्स और सैथ रॉलिंस की जोड़ी को धराशाई किया है। यहां जानिए WrestleMania 40 नाइट 1 के मैचों में क्या-क्या हुआ और उनका परिणाम क्या रहा।
ट्रिपल एच ने की WWE WrestleMania 40 की शुरुआत
माइकल कोल ने ट्रिपल एच का स्वागत किया, क्राउड ने जोरदार अंदाज में ट्रिपल एच को चीयर किया। उन्होंने बताया कि ये एक नए युग की शुरुआत है।
रिया रिप्ली vs बैकी लिंच – विमेंस वर्ल्ड चैंपियनशिप
WWE WrestleMania 40 नाइट 1 का पहला मैच रिया रिप्ली और बैकी लिंच के बीच हुआ, जिसमें विमेंस वर्ल्ड चैंपियनशिप दांव पर लगी थी। मैच से पहले माइकल कोल ने बताया कि बैकी लिंच को एक हफ्ते से 102 डिग्री का बुखार है। रिप्ली ने अटैक किया, लेकिन बैकी लिंच ने वापसी करते हुए उन्हे थप्पड़ लगा दिया। कुछ देर बाद रिप्ली ने जोरदार सुपलेक्स लगाने के बाद बैकी को पिन करने का प्रयास किया, लेकिन ड मैन ने किक-आउट कर दिया।
लिंच ने मैनहैंडल स्लैम लगाया, लेकिन रिप्ली किसी तरह बचने में सफल रहीं। फ्रॉग स्प्लैश का शिकार बनने के बाद लिंच काफी थकी हुई नजर आने लगी थीं। उन्होंने किक आउट तो कर दिया, लेकिन मैच के अंतिम क्षणों में रिया रिप्ली ने मैनहैंडल स्लैम को काउंटर करते हुए अपना फिनिशर रिप्टाइड लगाने के बाद पिन के जरिए जीत दर्ज की।
विजेता: रिया रिप्ली
6-पैक टैग टीम लैडर मैच – अनडिस्प्यूटेड WWE टैग टीम चैंपियनशिप
शो के दूसरे मैच में डेमियन प्रीस्ट और फिन बैलर, 5 टीमों के खिलाफ अपनी अनडिस्प्यूटेड WWE टैग टीम चैंपियनशिप को डिफेंड करने रिंग में उतरे। ऑस्टिन थ्योरी और ग्रेसन वॉलर ने चालाकी करते हुए लैडर पर चढ़ने की कोशिश की, लेकिन दूसरी टीमों ने उन्हें ऐसा नहीं करने दिया। पीट डन और टायलर बेट ने लैडर के ऊपर से मूनसॉल्ट लगाकर फैंस का दिल जीता। आर-ट्रुथ ने फिन बैलर को जॉन सीना के अंदाज में 5-नकल शफल और उसके बाद एटीट्यूड एडजस्टमेंट लगाया और उन्हें पिन कर दिया। उन्हें जीत इसलिए नहीं मिली क्योंकि ये एक लैडर मैच है।
Awesome Truth और DIY लैडर के ऊपर फाइट कर रहे थे, लेकिन ऑस्टिन थ्योरी और ग्रेसन वॉलर ने उन्हें नीचे गिरा दिया। दोनों ने ऊपर चढ़कर SmackDown टैग टीम चैंपियनशिप उतारी। इसलिए वो नए SmackDown टैग टीम चैंपियन बन गए हैं। दूसरी ओर मैच का अंत तब हुआ जब आर-ट्रुथ ने टॉप रोप के ऊपर से डेमियन प्रीस्ट को एटीट्यूड एडजस्टमेंट लगाया। उसके बाद उन्होंने लैडर के ऊपर चढ़कर चैंपियनशिप बेल्ट्स को उतारा। इसी के साथ Awesome Truth (आर ट्रुथ और द मिज) नए Raw टैग टीम चैंपियन बन गए हैं।
विजेता: आर ट्रुथ और द मिज (Raw टैग टीम चैंपियंस), ऑस्टिन थ्योरी और ग्रेसन वॉलर (SmackDown टैग टीम चैंपियंस)
सैंटोस इस्कोबार-डॉमिनिक मिस्टीरियो vs रे मिस्टीरियो-एंड्राडे
सैंटोस इस्कोबार और रे मिस्टीरियो ने मैच की शुरुआत की। रे मिस्टीरियो ने बेल्ट उतारी, लेकिन उसका इस्तेमाल नहीं कर पाए। हील रेसलर्स ने रे मिस्टीरियो को पीट-पीटकर मैच पर दबदबा बनाया। टैग मिलने के बाद एंड्राडे ने डॉमिनिक पर डबल-नी मूव लगाने के बाद पिन का प्रयास किया, लेकिन असफल रहे। रेफरी की नजरों से बचते हुए एंजल गार्जा ने रे मिस्टीरियो पर अटैक कर दिया।
दूसरी ओर रिंगसाइड पर ज़ेलिना वेगा ने इलेक्ट्रा लोपेज को धराशाई किया। कुछ लोग मास्क पहन कर आए और हील रेसलर्स पर हमला कर दिया। रे मिस्टीरियो ने 619 और उसके बाद फ्रॉग स्प्लैश लगाते हुए अपनी टीम को जीत दिलाई। मास्क पहन कर आए लोग NFL प्लेयर्स जेसन केल्सी और लेन जॉनसन रहे।
विजेता: रे मिस्टीरियो और सैंटोस इस्कोबार
जे उसो vs जिमी उसो
मैच शुरू होने से पहले ही जे उसो ने जिमी उसो पर अटैक कर दिया। क्राउड के चैंट्स मुकाबले को टेकओवर करने लगे थे। इस बीच दोनों भाइयों ने 3-3 सुपर किक्स लगाईं, लेकिन चौथी सुपर किक के खिलाफ जिमी का बुरा हाल हो चुका था, जिसके बाद उन्हें पांचवीं किक का भी शिकार बनना पड़ा। जिमी ने माइंड गेम खेलते हुए जे उसो से माफी मांगी, लेकिन मौका मिलते ही सुपर किक लगा दी और उसके बाद फ्रॉग स्प्लैश लगाया, लेकिन जे उसो ने पिन के खिलाफ किक आउट कर दिया। मैच का अंत तब हुआ जब जे उसो ने स्पीयर के बाद स्प्लैश लगाया और अपने भाई जिमी को पिन करते हुए जीत दर्ज की।
विजेता: जे उसो
बियांका ब्लेयर, जेड कार्गिल और नेओमी vs द डैमेज कंट्रोल
असुका और नेओमी ने मैच की शुरुआत की। हील रेसलर्स ने एकजुट होकर नेओमी का बुरा हाल किया, लेकिन नेओमी ने बियांका बैलेर को टैग दिया, जिन्होंने आते ही असुका, कायरी सेन और डकोटा काई का बुरा हाल कर दिया। जेड कार्गिल के डेब्यू का सबको इंतज़ार था, जिन्होंने आते ही रिंग में दबदबा बनाया। उन्होंने असुका को जोरदार चोकस्लैम लगाया।
मैच में असुका, बैलेर पर मिस्ट से अटैक करने वाली थीं, लेकिन गलती से कायरी सेन पर अटैक कर बैठीं। डकोटा काई ने जेड कार्गिल को रोल-अप करने की कोशिश की, लेकिन कार्गिल ने ताकत के दम पर उनके मूव को काउंटर करते हुए ग्रैंड स्लैम मूव लगाया और अपनी टीम को बाद जीत दिलाई।
विजेता: बियांका ब्लेयर, जेड कार्गिल और नेओमी
गुंथर vs सैमी जेन – WWE इंटरकॉन्टिनेन्टल चैंपियनशिप
सैमी जेन ने दिलेरी दिखाते हुए गुंथर को चोप्स लगाए, लेकिन कुछ देर बाद ही द रिंग जनरल ने जोरदार वापसी की। जेन डरे हुए महसूस करने लगे थे, इसलिए गुंथर लगातार मैच पर पकड़ को मजबूत करते जा रहे थे। फ्रंट रो में बैठीं जेन की वाइफ ने उनका मनोबल बढ़ाने का प्रयास किया। टोरनेडो डीडीटी भी जेन को जिताने में नाकाफी रहा, वहीं गुंथर ने उनके मूव को काउंटर करते हुए स्लीपर होल्ड लगाया।
डिफेंडिंग चैंपियन के पावरबॉम्ब पर जेन ने किक-आउट किया। गुंथर ने जेन को खतरनाक अंदाज में 2 पावरबॉम्ब लगाए, इसके बावजूद जेन ने हार नहीं मानी। गुंथर, सैमी जेन की पत्नी पर तंज कसते हुए खतरनाक मूव्स को अंजाम दे रहे थे। ब्रेन बस्टर और उसके बाद 2 हैलुवा किक लगाने के बाद जेन ने गुंथर को पिन करते हुए उनके 667 दिनों तक चले टाइटल रन का अंत किया।
विजेता: सैमी जेन
रोमन रेंस-द रॉक vs कोडी रोड्स-सैथ रॉलिंस
बेल बजते ही चारों सुपरस्टार्स रिंग में आए और एक-दूसरे को घूरा। रोमन रेंस और सैथ रॉलिंस ने इस मैच की शुरुआत की, लेकिन दोनों ने अपने-अपने पार्टनर को टैग दिया जिससे कोडी रोड्स और द रॉक की जबरदस्त भिड़ंत देखने को मिली। रॉक ने बोतल से पानी पीकर उसे रॉलिंस के चेहरे पर थूक दिया था।
द रॉक ने रेफरी को धमकी दी कि काउंट-आउट करने पर उसे फायर कर दिया जाएगा। रॉक ने रिंग पोस्ट की मदद से रॉलिंस के घुटने को क्षति पहुंचाई। रोमन रेंस ने भी टैग मिलने के बाद रॉलिंस के पैरों को निशाना बनाया। रॉक अपनी पावर का इस्तेमाल कर रेफरी को कई बार धमकी दे रहे थे। रॉक ने रॉलिंस पर शार्पशूटर लगाया, लेकिन तभी कोडी रोड्स ने आकर द पीपल्स चैंपियन को थप्पड़ लगा दिया।
रोड्स ने टैग मिलते ही दबदबा बनाया, लेकिन रोमन रेंस ने सुपरमैन पंच लगाकर उन्हें धराशाई किया। रॉलिंस और रोड्स की जुगलबंदी के बावजूद ट्राइबल चीफ ने हार नहीं मानी। जब कोडी रोड्स जीत के करीब आए तब द रॉक ने रेफरी को रिंग से बाहर खींच लिया। रेफरी के बाहर जाने के बाद रेंस ने रोड्स को लो-ब्लो लगाने के बाद पिन किया, तब भी द अमेरिकन नाइटमेयर ने किक-आउट कर दिया। रेंस और रॉक की क्रूरता से रॉलिंस ने रोड्स को बचाया।
इस बीच रोमन रेंस गलती से द रॉक को स्पीयर लगा बैठे, फिर भी रेंस और रॉक ने किक आउट कर दिया। अनाउंस टेबल पर कोडी रोड्स ने रॉक बॉटम लगाया, वहीं रेंस ने बैरिकेड तोड़ते हुए रॉलिंस को स्पीयर लगाया। कोडी रोड्स, रेंस को 3 क्रॉस रोड्स लगाने वाले थे, लेकिन रिंग के बाहर से द रॉक ने उनपर लेदर बेल्ट से अटैक कर दिया। द रॉक ने रॉक बॉटम और उसके बाद पीपल्स एल्बो लगाकर अपनी टीम को जीत दिलाई।
विजेता: द रॉक और रोमन रेंस
For more updates, follow Khel Now on Facebook, Twitter, and Instagram; download the Khel Now Android App or IOS App and join our community on Telegram.
- PKL 11: दबंग दिल्ली vs तेलुगु टाइटंस मैच प्रीव्यू, स्टार्टिंग 7, हेड टू हेड और कहां देखें
- MUM vs TAM Dream11 Prediction, Dream11 स्टार्टिंग 7, कप्तान किसे चुनें, मैच 106, PKL 11
- HAR vs BLR Dream11 Prediction, Dream11 स्टार्टिंग 7, कप्तान किसे चुनें, मैच 105, PKL 11
- PKL 11 पॉइंट्स टेबल, सबसे ज्यादा रेड और टैकल पॉइंट्स, मैच 104 तक
- PKL 11: यू मुम्बा vs तमिल थलाइवाज मैच प्रीव्यू, स्टार्टिंग 7, हेड टू हेड और कहां देखें
- PKL 11: पांच डिफेंडर्स जिन्होंने प्रो कबड्डी 2024 के सातवें हफ्ते किया टॉप क्लास प्रदर्शन
- PKL 11: पांच रेडर्स जिन्होंने प्रो कबड्डी 2024 के सातवें हफ्ते किया टॉप क्लास प्रदर्शन
- PKL 11: अशोक शिंदे बने पुनेरी पलटन के नए हेड कोच, टीम की नैया पार लगाने का होगा दारोमदार
- PKL 11 पॉइंट्स टेबल, सबसे ज्यादा रेड और टैकल पॉइंट्स, मैच 94 तक
- PKL 11: मनिंदर सिंह बंगाल वॉरियर्स के रीढ़ की हड्डी हैं, शानदार जीत के बाद फजल अत्राचली ने कही बड़ी बात