Khel Now logo
HomeSportsIPL 2025Live Score

क्रिकेट न्यूज

IPL में शतक लगाने वाले टॉप पांच सबसे युवा बल्लेबाज

Neetish has been part of Khel Now since March 2023, covering Hindi Sports articles on the Cricket desk.
Published at :May 23, 2025 at 10:13 PM
Modified at :May 23, 2025 at 10:13 PM
Post Featured

IPL इतिहास में अब तक सिर्फ दो ही बल्लेबाज 20 साल से कम की उम्र में शतक लगा सके हैं।

आईपीएल (IPL) सिर्फ एक टी20 लीग नहीं, बल्कि युवा खिलाड़ियों को चमकने और अपनी प्रतिभा दिखाने का शानदार मंच है। यहां हर साल नए चेहरे उभरते हैं, जिनमें से कई अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट तक पहुंचते हैं। लेकिन आईपीएल जैसे तेज़ और दबाव भरे टूर्नामेंट में शतक लगाना आसान काम नहीं होता, खासकर जब बल्लेबाज़ की उम्र ही 21-22 साल के आसपास हो।

अब तक दर्जनों बल्लेबाजों ने आईपीएल में शतक जमाए हैं, लेकिन कुछ युवा ऐसे रहे जिन्होंने शुरुआती बड़े ही कम उम्र में यह बड़ी उपलब्धि हासिल की। यहां हम ऐसे ही 5 सबसे युवा बल्लेबाज़ों के बारे में आपको बताएंगे, जिन्होंने बेहद कम उम्र में IPL में शतक लगाकर क्रिकेट जगत को चौंका दिया।

5. यशस्वी जायसवाल (RR) – 21 साल, 123 दिन बनाम मुंबई इंडियंस, 2023

Yashasvi Jaiswal celebrates his maiden IPL hundred
Yashasvi Jaiswal celebrates his maiden IPL hundred. (Image Source: BCCI)

यशस्वी जायसवाल के टैलेंट की चर्चा तो कई सालों से थी, लेकिन 2023 में उन्होंने मुंबई इंडियंस के खिलाफ वानखेड़े की पिच पर जो पारी खेली, वह किसी भी अनुभवी बल्लेबाज़ से कम नहीं थी। उन्होंने उस मैच में 62 गेंदों में 124 रन बनाते हुए 16 चौके और 8 छक्के लगाए। हालांकि, उस मुकाबले में उनकी टीम जीत नहीं पाई, लेकिन जायसवाल की यह पारी उस साल की सबसे चर्चित पारियों में से एक बन गई।

4. देवदत्त पडिक्कल (RCB) – 20 साल, 289 दिन बनाम राजस्थान रॉयल्स, 2021

देवदत्त पडिक्कल का रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के लिए शुरुआती सीज़न खासा प्रभावशाली रहा, लेकिन 2021 में राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ उनका नाबाद शतक उनके करियर का एक बड़ा मोड़ था। उन्होंने उस मुकाबले में 52 गेंदों में 101 रन बनाए और विराट कोहली के साथ मिलकर बिना विकेट गंवाए 178 रनों टारगेट चेज कर लिया। पडिक्कल की बल्लेबाज़ी में गजब की क्लास और कॉन्फिडेंस दिखा, जो एक युवा बल्लेबाज़ के लिए बेहद खास बात है।

3. ऋषभ पंत (DC) – 20 साल, 218 दिन बनाम सनराइजर्स हैदराबाद, 2018

Rishabh Pant
Rishabh Pant. (Image source: BCCI)

ऋषभ पंत ने जब 2018 में सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ 128 रनों की पारी खेली थी, तो क्रिकेट जगत को पता चल गया कि यह खिलाड़ी आने वाले सालों में भारत के लिए क्या कुछ कर सकता है। उन्होंने यह शतक सिर्फ 63 गेंदों में ठोका, जिसमें 15 चौके और 7 छक्के शामिल थे। हालांकि, दिल्ली डेयरडेविल्स (अब दिल्ली कैपिटल्स) वह मैच हार गई थी, लेकिन पंत की यह पारी उनके आईपीएल और अन्तर्राष्ट्रीय करियर के लिए वरदान साबित हुई।

2. मनीष पांडे (RCB) – 19 साल, 253 दिन बनाम डेक्कन चार्जर्स, 2009

मनीष पांडे आईपीएल इतिहास में शतक लगाने वाले पहले भारतीय बल्लेबाज़ थे। 2009 में जब उन्होंने डेक्कन चार्जर्स के खिलाफ 114 रन की पारी खेली, तब उनकी उम्र सिर्फ 19 साल थी।

उस वक्त किसी भी भारतीय बल्लेबाज के लिए इस तरह की पारी खेलना अपने आप में बहुत कुछ दर्शाता है। मनीष की इस पारी ने यह साबित कर दिया था कि युवा भारतीय बल्लेबाज़ों में भी बड़े मंच पर दम दिखाने की क्षमता है।

1. वैभव सूर्यवंशी (RR) – 14 साल, 32 दिन बनाम गुजरात टाइटंस, 2025

Vaibhav Suryavanshi, RR, IPL 2025
Vaibhav Suryavanshi. (Image Source: BCCI)

वैभव सूर्यवंशी का शतक आईपीएल 2025 की सबसे सनसनीखेज खबर थी। बिहार से आने वाले इस युवा बल्लेबाज़ ने महज़ 14 साल की उम्र में राजस्थान रॉयल्स के लिए खेलते हुए गुजरात के खिलाफ 38 गेंदों में 11 छक्कों और 7 चौकों की मदद से 101 रनों की पारी खेली।

इस दौरान सूर्यवंशी ने मात्र 35 गेंदों में शतक पूरा किया, जो आईपीएल इतिहास का दूसरा सबसे तेज़ और किसी भी भारतीय बल्लेबाज़ का सबसे तेज़ शतक है। उनकी पारी की बदौलत राजस्थान ने 210 रनों का लक्ष्य भी बेहद आसानी से हासिल कर लिया था।

For more updates, follow Khel Now on Facebook, Twitter, and Instagram; download the Khel Now Android App or IOS App and join our community on Telegram.

Neetish Kumar Mishra
Neetish Kumar Mishra

Neetish Kumar Mishra started content writing in 2018 due to his interest in cricket. He has experience writing and editing work for more than 10 sports websites to date.

Latest News
Advertisement