डिफेंडिंग चैंपियन और बुल्स के बीच एक जबरदस्त मुकाबला हो सकता है।
प्रो कबड्डी लीग (पीकेएल) में रविवार को दूसरा मुकाबला इस सीजन बेहतरीन फॉर्म में चल रही बेंगलुरू बुल्स और दबंग दिल्ली के बीच खेला जाएगा। दोनों ही टीमें काफी अच्छा खेल रही हैं। दबंग दिल्ली की अगर बात करें तो उन्होंने पिछले पांच में से तीन मुकाबलों में जीत हासिल कर मजबूत वापसी की है और प्लेऑफ में जाने के वो प्रबल दावेदार हैं। वो अब बेहतरीन लय में आ गए हैं। वहीं बेंगलुरू बुल्स की बात करें तो उन्होंने भी पिछले पांच में से तीन मुकाबलों में जीत हासिल की है। हालांकि टीम के लिए सबसे बड़ी चिंता की बात ये है कि वो अपने पिछले दो मुकाबले हार चुके हैं और इसी वजह से उनके सामने वापसी की चुनौती है। दोनों टीमों के बीच एक बेहतरीन मैच हो सकता है। आइए जान लेते हैं कि किस कॉम्बिनेशन के साथ दोनों टीमें उतर सकती हैं।
स्क्वाड
दबंग दिल्ली
दिल्ली की टीम ने अपने पिछले मैच में गुजरात जायंट्स के खिलाफ एक रोमांचक जीत हासिल की। टीम के लिए सबसे अच्छी बात ये रही कि उनके रेडर्स फॉर्म में आ गए हैं। गुजरात जायंट्स के खिलाफ तीनों रेडर्स ने जबरदस्त प्रदर्शन किया। नवीन कुमार, आशु मलिक और विजय मलिक तीनों ही रेडर्स ने सुपर-10 लगाया और इससे टीम को जीत मिली। हालांकि डिफेंडर्स को और जिम्मेदारी लेनी होगी। डिफेंस टीम के लिए एक कमजोर कड़ी साबित हुई है और इसी वजह से अब आने वाले मुकाबलों में डिफेंडर्स को बेहतर करना होगा। टीम के रेडर्स अपना काम कर रहे हैं और बेंगलुरू बुल्स के खिलाफ डिफेंस को दमखम दिखाना होगा।
दबंग दिल्ली की संभावित स्टार्टिंग सेवन –
नवीन कुमार, दीपक, विशाल, आशु मलिक, विजय मलिक, अमित हूडा और संदीप धुल।
बेंगलुरू बुल्स
बुल्स इस सीजन काफी अच्छा खेल दिखा रही थी लेकिन पिछले दो मुकाबलों में लगातार हार से उनको एक तगड़ा झटका लगा है। बंगाल वॉरियर्स के खिलाफ टीम को करीबी अंतर से शिकस्त का सामना करना पड़ा। अब उन्हें वापसी करनी ही होगी। रेडिंग में भरत के अलावा विकाश कंडोला को जिम्मेदारी उठानी होगी। वो लगातार बेहतर नहीं कर पा रहे हैं। दबंग दिल्ली के डिफेंस का कॉन्फिडेंस इस वक्त उतना अच्छा नहीं है और बुल्स के रेडर्स को इसका फायदा उठाना चाहिए। डिफेंस काफी अच्छा चल रहा है लेकिन दबंग दिल्ली के सामने टीम की असली चुनौती होगी, क्योंकि विरोधी टीम के पास बेहतरीन रेडर्स की एक फौज है।
बेंगलुरू बुल्स की संभावित स्टार्टिंग सेवन –
विकाश कंडोला, मयूर कदम, महेंद्र सिंह, भरत, नीरज नरवाल, सौरभ नांदल और अमन।
दोनों टीमों के बीच हेड टू हेड आंकड़े
बेंगलुरू बुल्स और दबंग दिल्ली के बीच अभी तक पीकेएल में कुल मिलाकर 18 मुकाबले खेले गए हैं। इस दौरान बेंगलुरू बुल्स ने सात मुकाबलों में जीत हासिल की है और दबंग दिल्ली ने 9 मुकाबले जीते हैं। वहीं दोनों टीमों के बीच एक मुकाबला टाई पर समाप्त हुआ है। इस सीजन बेंगलुरू बुल्स की टीम एक मैच में दबंग दिल्ली को हरा चुकी है।
इन खिलाड़ियों पर होंगी निगाहें
बेंगलुरू बुल्स की टीम में सारी निगाहें भरत और डिफेंस में सौरभ नांदल पर होंगी। इसके अलावा नीरज नरवाल भी कमाल कर सकते हैं। दबंग दिल्ली की अगर बात करें तो वो एक बार फिर से अपनी रेडिंग जोड़ी से बेहतर प्रदर्शन की उम्मीद करेंगे।
सफलता का मंत्र
इस मुकाबले में दबंग दिल्ली के रेडर्स बनाम बेंगलुरू बुल्स के डिफेंस के बीच मुकाबला हो सकता है। इसलिए दबंग दिल्ली को जीत हासिल करने के लिए उनके रेडर्स का बेंगलुरू बुल्स के डिफेंस के सामने अच्छा खेल दिखाना जरूरी होगा। वहीं बेंगलुरू बुल्स के लिए जरूरी है कि वो सामने वाली टीम के रेडर्स को रोककर रखें।
Trending World Kabaddi Articles:
- Five instances when players suffered season-ending injuries in PKL
- PKL 9: Five players to watch out for in Week 6
- PKL 9: Reasons for Tamil Thalaivas’ unbeaten run in the Pune leg
- Five things that Pro Kabaddi League should change
- PKL 9: How Patna Pirates changed their fortunes mid-season?
फैंटेसी के लिए टीम
भरत, आशु मलिक, नवीन, अमन, सौरभ नांदल, विशाल और अमित हूडा।
क्या आप जानते हैं ?
बेंगलुरू बुल्स के हेड कोच रणधीर सिंह सेहरावत पीकेएल के पहले सीजन से ही टीम के कोच हैं। वो पीकेएल के एकमात्र ऐसे कोच हैं जो लगातार 9 सीजन से एक ही टीम के कोच हैं।
बेंगलुरू बुल्स और दबंग दिल्ली के बीच मैच आप कहां देख सकते हैं ?
दोनों टीमों के बीच आप ये मुकाबला टीवी पर स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर देख सकते हैं। इसके अलावा हॉटस्टार पर भी मुकाबलों का प्रसारण होगा।
For more updates, follow Khel Now Kabaddi on Facebook, Twitter, Instagram and join our community on Telegram.