डिफेंडिंग चैंपियन के सामने बुल्स की बड़ी चुनौती है।

प्रो कबड्डी लीग (पीकेएल) के 9वें सीजन का कारवां धीरे-धीरे अब अपनी समाप्ति की और बढ़ रहा है। अब प्लेऑफ के मुकाबले खेले जाने हैं और 13 दिसंबर को पहला और दूसरा एलिमिनेटर मुकाबला खेला जाएगा। पहले एलिमिनेटर मैच में बेंगलुरू बुल्स का सामना दबंग दिल्ली से होगा। बेंगलुरू बुल्स की टीम इस सीजन 22 में से 13 मुकाबले जीतकर तीसरे पायदान पर रही। वहीं दबंग दिल्ली प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई करने वाली आखिरी टीम थी। उन्होंने 22 में से 10 मैच जीते और 10 मुकाबलों में उन्हें हार का सामना करना पड़ा। अब प्लेऑफ में दोनों ही टीमें एक दूसरे के आमने-सामने होंगी। जो भी टीम इस मैच को जीतेगी वो सेमीफाइनल में जाएगी।

इस सीजन दोनों ही टीमें दो बार आपस में भिड़ चुकी हैं और दोनों ही बार बेंगलुरू की टीम ने जीत हासिल की है। इसी वजह से दबंग दिल्ली के लिए एक बड़ी चुनौती सामने है। इस एलिमिनेटर मुकाबले से पहले जान लेते हैं कि दोनों टीमें किन-किन प्लेयर्स के साथ मैट पर उतर सकती हैं। दोनों टीमों की संभावित स्टार्टिंग सेवन क्या होगी ?

बेंगलुरू बुल्स

बुल्स ने इस पीकेएल सीजन बेहतरीन खेल दिखाया है। एक समय वो प्वॉइंट्स टेबल में टॉप पर थे लेकिन आखिर में कुछ मैच हारने के कारण उन्हें तीसरे स्थान से संतोष करना पड़ा। बेंगलुरू बुल्स के लिए इस सीजन कई प्लेयर्स का परफॉर्मेंस काफी जबरदस्त रहा। भरत उनके सबसे बड़े सुपरस्टार प्लेयर बनकर निकले और इस सीजन वो अभी तक दूसरे सबसे ज्यादा प्वॉइंट लाने वाले खिलाड़ी हैं। वहीं डिफेंस में सौरभ नांदल ने बेहतरीन प्रदर्शन किया और अभी तक 60 टैकल प्वॉइंट हासिल कर चुके हैं।

इन दो दिग्गजों को प्लेइंग सेवन में निश्चित तौर पर जगह मिलेगी। टीम में दूसरे रेडर के तौर पर विकाश कंडोला और तीसरे रेडर के तौर पर नीरज नरवाल को फर्स्ट सेवन में खिलाया जा सकता है। इसके अलावा डिफेंस में सौरभ नांदल, अमन, मयूर कदम और महेंद्र सिंह को मौका मिल सकता है। यही सात प्लेयर हैं जो पूरे सीजन ज्यादातर मैच खेलते आए हैं और इसी वजह से इन्हीं खिलाड़ियों को एलिमिनेटर में खिलाना चाहिए। इनके बीच का तालमेल काफी शानदार है।

बेंगलुरू बुल्स की संभावित स्टार्टिंग सेवन –

भरत, विकाश कंडोला, नीरज नरवाल, सौरभ नांदल, अमन, मयूर कदम और महेंद्र सिंह।

[Total_Soft_Poll id=”3″]

दबंग दिल्ली

दबंग दिल्ली डिफेंडिंग चैंपियन है और एक बार फिर उन्होंने प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई किया है। अब टीम चाहेगी कि टाइटल दूसरी बार अपने नाम किया जाए। हालांकि उनके सामने सबसे पहले बेंगलुरू बुल्स की चुनौती है जिनसे पार पाने के लिए उन्हें अपने बेस्ट प्लेयर्स को मैट पर उतारना होगा। नवीन कुमार, आशु मलिक और विजय मलिक तीन रेडर्स के तौर पर टीम का हिस्सा होंगे। इन तीनों ही प्लेयर्स का परफॉर्मेंस इस सीजन काफी अच्छा रहा है। नवीन कुमार इस सीजन तीसरे सबसे ज्यादा रेड प्वॉइंट हासिल करने वाले प्लेयर हैं। ऐसे में उनके ऊपर काफी बड़ी जिम्मेदारी रहने वाली है।

डिफेंस दिल्ली के लिए इस सीजन चिंता का विषय था लेकिन पिछले कुछ मैचों से जिस तरह से अमित हूडा ने खेल दिखाया है उससे काफी कॉन्फिडेंस मिला होगा। अमित हूडा अब काफी बेहतरीन फॉर्म में लग रहे हैं और एलिमिनेटर मुकाबले में उनकी भूमिका काफी अहम होगी। राइट कॉर्नर पर अमित हूडा और लेफ्ट कॉर्नर पर संदीप धुल स्टार्टिंग सेवन का हिस्सा होने चाहिए। वहीं कवर की बात करें तो रवि कुमार और विशाल लाथर यहां पर मौजूद हैं। रवि कुमार भले ही उतना प्रभावित नहीं कर पाए हैं लेकिन इस सीजन ज्यादातर मुकाबले उन्होंने खेले हैं और इसी वजह से दबंग दिल्ली को उनके साथ ही जाना चाहिए।

दबंग दिल्ली की संभावित स्टार्टिंग सेवन –

नवीन कुमार, रवि कुमार, विशाल, आशु मलिक, विजय मलिक, अमित हूडा और संदीप धुल।

For more updates, follow Khel Now Kabaddi on FacebookTwitterInstagram and join our community on Telegram.