दिग्गज ऑलराउंडर ने अपने करियर में कई उपलब्धियां हासिल की हैं।
दीपक निवास हूडा भारतीय कबड्डी जगत के सबसे बेहतरीन ऑलराउंडर्स में से एक हैं। दीपक हूडा ने अभी तक पीकेएल में कई टीमों के लिए खेला है और अपनी एक अलग पहचान बनाई है। दीपक हूडा ने अपने कबड्डी करियर की शुरुआत साल 2009 में की थी और चार साल के बाद उन्होंने ऑल इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स में गोल्ड मेडल अपने नाम किया। उसी साल उन्होंने पटना में हुए सीनियर कबड्डी नेशनल चैंपियनशिप में हरियाणा को खिताब जिताने में अपना अहम योगदान दिया था। घरेलू टूर्नामेंट्स में बेहतरीन परफॉर्मेंस का उन्हें ईनाम मिला और 2014 में हुए पीकेएल ऑक्शन के दौरान उनके लिए काफी महंगी बोली लगी। दीपक हूडा को तेलुगु टाइटंस की टीम ने 12.6 लाख में खरीदा। उस सीजन की ये दूसरी सबसे बड़ी बिडिंग थी।
दीपक हूडा का पीकेएल करियर
सीजन 1
मैच – 14, कुल प्वॉइंट – 89
सीजन 2
मैच – 15, कुल प्वॉइंट – 96
सीजन 3
मैच – 12, कुल प्वॉइंट – 76
सीजन 4
मैच – 16, कुल प्वॉइंट – 130
सीजन 5
मैच – 24, कुल प्वॉइंट – 186
सीजन 6
मैच – 22, कुल प्वॉइंट– 208
सीजन 7
मैच – 20, कुल प्वॉइंट – 158
सीजन 8
मैच – 17, कुल प्वॉइंट – 120
सीजन 9
मैच – 17, कुल प्वॉइंट – 56
पीकेएल का पहला दो सीजन तेलुगु टाइटंस की तरफ से खेलने के बाद दीपक हूडा ने अपना बेस पुनेरी पलटन की तरफ शिफ्ट कर लिया और टीम को प्लेऑफ में पहुंचाने में अपनी अहम भूमिका अदा की। टीम ने तीसरे सीजन में पोडियम फिनिश किया। दीपक हूडा के लिए छठा सीजन सबसे ज्यादा सफल सीजन रहा। उन्होंने इस सीजन जयपुर पिंक पैंथर्स की तरफ से खेलते हुए 208 प्वॉइंट हासिल किए। हालांकि पिछले दो सीजन से उनका प्रदर्शन उतना अच्छा नहीं रहा है और वो 120 और 56 प्वॉइंट ही हासिल कर पाए।
दीपक हूडा की अगर बात करें तो वो 2016 से ही भारतीय कबड्डी टीम का हिस्सा हैं। उन्होंने अपना डेब्यू 2016 के साउथ एशियन गेम्स में किया था और भारत ने उसमें गोल्ड मेडल जीता था। 2016 के कबड्डी वर्ल्ड कप और 2018 के एशियन गेम्स में भी वो इंडियन टीम का अहम हिस्सा थे। उन्होंने बॉक्सर स्वीटी बोरा से शादी की है। इसके अलावा गुजरात जायंट्स के युवा ऑलराउंडर खिलाड़ी प्रतीक दहिया के वो रिश्तेदार हैं।
दीपक हूडा की उपलब्धियां
गोल्ड – 2016 कबड्डी वर्ल्ड कप, अहमदाबाद
गोल्ड – 2017 एशियन कबड्डी चैंपियनशिप
ब्रॉन्ज – 2018 जकार्ता एशियन गेम्स
गोल्ड – 2018 दुबई कबड्डी मास्टर्स
गोल्ड – 2016 और 2019 साउथ एशियन गेम्स
For more updates, follow Khel Now Kabaddi on Facebook, Twitter, Instagram and join our community on Telegram.