Khel Now logo
HomeSportsIPL 2024Live Score
Advertisement

कबड्डी न्यूज

एक्सक्लूसिव: यूपी योद्धा के कोच ने बताया परदीप नरवाल के औसत प्रदर्शन का कारण

Published at :February 5, 2022 at 11:42 PM
Modified at :December 13, 2023 at 1:01 PM
Post Featured Image

(Courtesy : PKL )

Gaurav Singh


उन्होंने टीम के प्लेऑफ में पहुंचने की उम्मीद जताई।

प्रो कबड्डी लीग (पीकेएल) के 8वें सीजन का आधे से ज्यादा सफर समाप्त हो चुका है। अभी तक टूर्नामेंट में हमें कई रोमांचक मुकाबले देखने को मिले हैं। कुछ टीमें ऐसी रही हैं जिनका परफॉर्मेंस काफी शानदार रहा है और कुछ टीमों का प्रदर्शन उतना अच्छा नहीं रहा है। टूर्नामेंट की बेहतरीन टीमों में से एक यूपी योद्धा की अगर बात करें तो टीम का परफॉर्मेंस अभी तक उम्मीद के मुताबिक नहीं रहा है। टीम प्लेऑफ में जगह बनाने के लिए संघर्ष कर रही है। कई मैचों में यूपी योद्धा को शिकस्त झेलनी पड़ी है।

टीम ने प्रो कबड्डी लीग के ऑक्शन के दौरान टूर्नामेंट के सबसे बेहतरीन रेडर परदीप नरवाल को भारी भरकम रकम में खरीदा था। फ्रेंचाइजी ने परदीप नरवाल को पीकेएल इतिहास की सबसे महंगी बोली लगाकर खरीदा था। हालांकि, वह उम्मीद के मुताबिक प्रदर्शन नहीं कर पाए हैं।

खेल नाओ के साथ एक्सक्लूसिव बातचीत के दौरान यूपी योद्धा के हेड कोच जसवीर सिंह ने परदीप नरवाल के खराब परफॉर्मेंस समेत कई मुद्दों को लेकर अपनी राय रखी।

परदीप नरवाल के खराब परफॉर्मेंस का कारण

परदीप नरवाल इस सीजन अपने नाम के अनुरूप खेल नहीं दिखा पाए हैं। अभी तक 16 मैचों में उन्होंने केवल 107 रेड प्वॉइंट हासिल किए हैं और सबसे ज्यादा प्वॉइंट्स के मामले में वो टॉप- 5 में भी नहीं हैं। कई बार उन्हें बीच मैच के दौरान ही सब्सीट्यूट कर दिया गया। कोच जसवीर सिंह ने परदीप नरवाल के खराब परफॉर्मेंस की बड़ी वजह बताई।

[KH_ADWORDS type="4" align="center"][/KH_ADWORDS]

उन्होंने कहा, "कोरोनावायरस की वजह से परदीप नरवाल ने पीकेएल जैसा टूर्नामेंट दो सालों तक नहीं खेला। उन्होंने केवल घरेलू टूर्नामेंट्स में हिस्सा लिया और ज्यादा लंबे कैंप में भी शामिल नहीं हो पाए। उनके खराब परफॉर्मेंस का प्रमुख कारण यही है कि दो साल तक उन्होंने ज्यादा कोई बड़ा कंपटीशन नहीं खेला और इसका असर उनके ऊपर पड़ा है। इसके अलावा दूसरी टीमों ने उनके खिलाफ काफी होमवर्क भी कर रखा है। सभी टीमें बड़े प्लेयर्स के खिलाफ अपनी रणनीति बनाकर आती हैं।"

जसवीर सिंह ने आगे कहा कि इतने बड़े खिलाड़ी से सबको काफी उम्मीदें होती हैं और जब वो प्लेयर नहीं चलता है तो उसका असर टीम पर भी पड़ता है। हालांकि, मैनेजमेंट दूसरे विकल्प के लिए भी तैयार रहता है और प्लेयर्स को फ्री हैंड भी दिया जाता है।

यूपी योद्धा के प्लेऑफ में जाने के चांसेस

लगातार शिकस्त की वजह से यूपी योद्धा की टीम के लिए मुश्किलें बढ़ती जा रही हैं और उनका प्लेऑफ में जाना काफी मुश्किल लग रहा है। हालांकि, कोच जसवीर सिंह का मानना है कि उनकी उम्मीदें अभी भी बरकरार हैं।

उन्होंने कहा, "अभी हमारी प्लेऑफ में जाने की उम्मीदें बरकरार हैं। हालांकि, हमें आने वाले मुकाबलों में जरूर जीत हासिल करनी होगी। अब गलती की कोई गुंजाइश नहीं बची है। अभी हमें आने वाले मैचों में पूरी उम्मीद है।"

https://www.youtube.com/watch?v=NYGYv1sYa7M

यूपी योद्धा की ताकत हमेशा से ही उनका डिफेंस रहा है। उनके कप्तान नितेश कुमार ने सातवें सीजन में सबसे ज्यादा टैकल प्वॉइंट हासिल करने का रिकॉर्ड भी बनाया था लेकिन इस सीजन डिफेंस उतना अच्छा नहीं रहा है और टीम को इसका काफी नुकसान उठाना पड़ा है।

कोच ने इस बारे में कहा, "हम अपने डिफेंस पर लगातार काम कर रहे हैं। कुछ मैचों में हमारा डिफेंस अच्छा रहा है और कुछ मैचों में खराब रहा है। विडियो एनालिसिस और प्रैक्टिस के जरिए हम लगातार सुधार करने की कोशिश कर रहे हैं। पिछले सीजन हमारा डिफेंस काफी शानदार था। हालांकि इस बार कुछ नए खिलाड़ी हैं जो दबाव में आ जा रहे हैं।"

सुरेंदर गिल और श्रीकांत जाधव के परफॉर्मेंस पर राय

परदीप नरवाल का परफॉर्मेंस भले ही पीकेएल के आठवें सीजन में अच्छा नहीं रहा है लेकिन अन्य रेडर्स सुरेंदर गिल और श्रीकांत जाधव ने जरूर प्रभावित किया है। कोच जसवीर सिंह ने बताया कि क्यों ये रेडर इतने सफल रहे।

उन्होंने कहा, "ये दोनों ही खिलाड़ी काफी प्रतिभाशाली हैं। सुरेंदर गिल और श्रीकांत जाधव के लिए अपने आपको साबित करने का ये सुनहरा मौका था और जब-जब इन प्लेयर्स को मौका मिला, इन्होंने अपनी तरफ से 100 प्रतिशत योगदान दिया। परदीप नरवाल कई मैचों में नहीं चले हैं और उसमें भी हमने जीत हासिल की है। सुरेंदर गिल हमारी एकेडमी में एक साल साथ थे और इस बार हमने उनके बोनस स्किल पर काम किया है। पहले वो बोनस कम करते थे। एकेडमी से ही लग रहा था कि वो इस सीजन अच्छा प्रदर्शन करेंगे।"

नवीन 'एक्सप्रेस' को रोकने का तरीका

दबंग दिल्ली के नवीन कुमार इस सीजन भी लगातार जबरदस्त खेल दिखा रहे हैं। कुछ मैचों में इंजरी की वजह से वो नहीं खेल पाए थे लेकिन इसके बावजूद वो टॉप-5 में बने हुए हैं। हर एक टीम को उनके खिलाफ मुश्किलों का सामना करना पड़ा है। हालांकि, यूपी योद्धा के कोच के मुताबिक उनका डिफेंस नवीन एक्सप्रेस की रफ्तार को थामने में कामयाब रहा है।

[KH_RELATED_NEWS title="Related News |ARTICLE CONTINUES BELOW"][/KH_RELATED_NEWS]

उन्होंने कहा, "नवीन इस वक्त सबसे यंग रेडर हैं। वो काफी बेहतरीन तरीके से मैट पर शफल करते हैं। हालांकि, हमारे डिफेंस का परफॉर्मेंस नवीन कुमार के खिलाफ काफी शानदार रहा है। कोई कितना भी बड़ा खिलाड़ी क्यों ना हो लेकिन अगर उसके खिलाफ बेहतर तैयारी की जाए तो उसे रोका जा सकता है।"

कोरोनावायरस की वजह से इस बार प्रो कबड्डी लीग का आयोजन केवल एक ही जगह पर किया जा रहा है। सारे मैचों का आयोजन बेंगलुरू में ही हो रहे हैं और प्लेयर्स को कहीं भी जाने की जरूरत नहीं है। जसवीर सिंह के मुताबिक इससे सभी टीमों को काफी फायदा हो रहा है।

उन्होंने कहा, "सभी टीमों को अब अतिरिक्त ट्रैवल नहीं करना पड़ता है। यहां पर हर चीज की सुविधा काफी शानदार है। जिम, प्रैक्टिस की व्यवस्था और खाना सबकुछ काफी अच्छा है। खिलाड़ियों का मुख्य फोकस केवल मैच खेलने और ट्रेनिंग पर ही है। यहां पर सुविधाएं काफी अच्छी हैं और इसी वजह से किसी को कोई भी दिक्कत नहीं हो रही है।"

Advertisement
Advertisement

TRENDING TOPICS

IMPORTANT LINK

  • About Us
  • Home
  • Khel Now TV
  • Sitemap
  • Feed
Khel Icon

Download on the

App Store

GET IT ON

Google Play


2024 KhelNow.com Agnificent Platform Technologies Pte. Ltd.