आईपीएल (IPL) के टॉप पांच सबसे बड़े पावरप्ले स्कोर
इस लीग के इतिहास में अब तक केवल तीन बार पावरप्ले में 100 या उससे ज्यादा का स्कोर बना है।
इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) दुनिया का सबसे बड़ा फ्रेंचाइजी टूर्नामेंट है। इसलिए हर क्रिकेटर अपने करियर में कम से कम एक बार आईपीएल में खेलना चाहता है। इस लीग में विश्व क्रिकेट के तमाम बड़े नाम खेलते हैं, जिसके चलते इस लीग की लोकप्रियता अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट के जितनी बड़ जाती है। इस लीग में आए दिन रिकॉर्ड टूटते और बनते हैं।
बता दें अब तक इस लीग के इतिहास में कई बड़े स्कोर बने हैं और आप जानते ही होंगे बड़े स्कोर तक पहुंचने के लिए अच्छी शुरुआत की जरुरत होती है। यही कारण है कि हर टीम पावरप्ले में ताबड़तोड़ शुरुआत करती है और ज्यादा से ज्यादा रन बनाने की पूरी कोशिश करती है। तो चलिए इस आर्टिकल में हम आपको उन टीमों के बारे में बताएंगे, जिन्होंने आईपीएल (IPL) में पावरप्ले के दौरान सबसे बड़ा स्कोर बनाया है।
ये हैं IPL के पांच सबसे बड़े पावरप्ले स्कोर:
5. चेन्नई सुपर किंग्स – 90/0 बनाम मुंबई इंडियंस, 2015:
आईपीएल इतिहास का चौथा सबसे बड़ा पावरप्ले स्कोर चेन्नई सुपर किंग्स के नाम है। उन्होंने 2015 में वानखेड़े स्टेडियम में मुंबई इंडियंस के खिलाफ ये कारनामा किया था। उस मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए, मुंबई ने कुल 183/7 का स्कोर बनाया। जवाब में लक्ष्य का पीछा करने उतरी सीएसके की शुरुआत शानदार रही। ड्वेन स्मिथ (30 गेंदों पर 62) और ब्रेंडन मैकुलम (20 गेंदों पर 46) ने 7.2 ओवर में 109 रन जड़ दिए। इन दोनों की ताबड़तोड़ पारियों के चलते चेन्नई ने पहले छह ओवरों में 90 रन जड़े और 16.4 ओवर के अंदर ही मैच जीत लिया।
4. पंजाब किंग्स – 93/1 बनाम कोलकाता नाइट राइडर्स, 2024:
आईपीएल 2024 के 42वें मैच में पंजाब किंग्स (PBKS) की भिड़ंत कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) से ईडन गार्डन्स के मैदान पर हुई। टॉस जीतने के बाद, पंजाब ने मेजबान टीम को पहले बल्लेबाजी करने के लिए कहा और उन्होंने चुनौती स्वीकार कर ली और 20 ओवरों में अपना दूसरा सबसे बड़ा आईपीएल स्कोर 261/6 खड़ा कर दिया।
लक्ष्य का पीछा करने उतरे पंजाब के दोनों सलामी बल्लेबाज प्रभसिमरन सिंह और जॉनी बेयरस्टो ने टीम को ताबड़तोड़ शुरूआत दी। प्रभसिमरन ने 18 गेंदों में अर्धशतक जड़ दिया, जबकि बेयरस्टो ने पहले पावरप्ले के अंत तक 16 गेंदों में 36 रन बनाए। दुर्भाग्य से पावरप्ले की आखिरी गेंद पर प्रभसिमरन रन आउट हो गए। लेकिन उनके आउट होने के बाद भी पंजाब ने पावरप्ले के अंत तक 1 विकेट के नुकसान पर 93 रन बना दिए, जो आईपीएल इतिहास का चौथा सबसे बड़ा पावरप्ले स्कोर है।
3. चेन्नई सुपर किंग्स – 100/2 बनाम पंजाब किंग्स, 2014:
पावरप्ले में किसी बल्लेबाज द्वारा सबसे बड़ा स्कोर बनाने का रिकॉर्ड सुरेश रैना के नाम है, उन्होंने साल 2014 में पंजाब किंग्स के खिलाफ सिर्फ 25 गेंदों में 87 रन बनाए थे। उस मैच में किंग्स इलेवन पंजाब (अब पंजाब किंग्स) ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 226 रनों का विशाल पहाड़ खड़ा किया, इसके जवाब में लक्ष्य का पीछा करने उतरी चेन्नई की शुरुआत काफी अच्छी हुई। सुपर किंग्स ने पहले छह ओवरों में ही ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए 100 रन जड़ दिए, जिसमें सुरेश रैना का बड़ा योगदान था।
2. कोलकाता नाइट राइडर्स – 105/0 बनाम रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु, 2017
आईपीएल इतिहास का दूसरा सबसे बड़ा पावरप्ले स्कोर कोलकाता नाइट राइडर्स द्वारा 2017 में एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के खिलाफ आया था। ये रिकॉर्ड इतने सालों बाद अब साल 2024 में जाकर टूटा। बता दें उस मैच में RCB ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 158 रन बनाए, इसके जवाब में लक्ष्य का पीछा करने उतरे कोलकाता के दोनों सलामी बल्लेबाजों ने ताबड़तोड़ शुरुआत की। क्रिस लिन के 22 गेंदों में 50 और सुनील नरेन के 17 गेंदों में 54 रनों की बदौलत कोलकाता ने पहले छह ओवरों में ही 105 रन जड़ दिए और आसानी से लक्ष्य को हासिल कर लिया।
1. सनराइजर्स हैदराबाद – 125/0 बनाम दिल्ली कैपिटल्स, 2024:
सनराइजर्स हैदराबाद ने आईपीएल 2024 में पावरप्ले के दौरान कोलकाता द्वारा बनाए गए सर्वोच्च स्कोर के रिकॉर्ड को तोड़ दिया और ये कीर्तिमान अपने नाम कर लिया। बता दें 2024 में अरुण जेटली स्टेडियम में दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ मैच में, उन्होंने पहले छह ओवरों में 125 रन बनाए। हैदराबाद की तरफ से ट्रेविस हेड ने 16 गेंदों में अर्धशतक बनाया और अभिषेक शर्मा ने 12 गेंदों में 46 रनों की तेज-तर्रार पारी खेली। इसके चलते SRH ने पहले छह ओवरों में ही 100 से ज्यादा रन बनाने में कामयाबी हासिल की।
For more updates, follow Khel Now Cricket for IPL 2024 Live Score & IPL Points Table, on Facebook, Twitter, Instagram, Youtube; download the Khel Now Android App or IOS App and join our community on Whatsapp & Telegram.
- PKL 11: पुनेरी पलटन vs बेंगलुरु बुल्स मैच प्रीव्यू, स्टार्टिंग 7, हेड टू हेड और कहां देखें
- PKL 11: तमिल थलाइवाज vs पटना पाइरेट्स मैच प्रीव्यू, स्टार्टिंग 7, हेड टू हेड और कहां देखें
- PKL 11: परदीप नरवाल ने मनप्रीत सिंह पर दिया बड़ा बयान, बेंगलुरु बुल्स के आगे के प्लान्स का भी किया खुलासा
- PKL 11: पवन सहरावत ने किया अपनी वापसी का ऐलान, दबंग दिल्ली के खिलाफ मचाने उतरेंगे कोहराम
- UP vs BEN Dream11 Prediction, Dream11 स्टार्टिंग 7, कप्तान किसे चुनें, मैच 108, PKL 11
- PKL 11: परदीप नरवाल ने मनप्रीत सिंह पर दिया बड़ा बयान, बेंगलुरु बुल्स के आगे के प्लान्स का भी किया खुलासा
- PKL 11: पवन सहरावत ने किया अपनी वापसी का ऐलान, दबंग दिल्ली के खिलाफ मचाने उतरेंगे कोहराम
- PKL 11: पांच डिफेंडर्स जिन्होंने प्रो कबड्डी 2024 के सातवें हफ्ते किया टॉप क्लास प्रदर्शन
- PKL 11: पांच रेडर्स जिन्होंने प्रो कबड्डी 2024 के सातवें हफ्ते किया टॉप क्लास प्रदर्शन
- PKL 11: अशोक शिंदे बने पुनेरी पलटन के नए हेड कोच, टीम की नैया पार लगाने का होगा दारोमदार