दोनों ही मुकाबलों के काफी रोमांचक होने की उम्मीद है।
प्रो कबड्डी लीग सीजन 8 में आज भी दो मुकाबले खेले जाएंगे। पहला मैच विकाश कंडोला की हरियाणा स्टीलर्स और फजल अत्राचली की यू-मुम्बा के बीच खेला जाएगा। वहीं दूसरा मुकाबला यूपी योद्धा और तमिल थलाइवाज के बीच होगा। सभी टीमों के बीच काफी जोरदार टक्कर हमें देखने को मिल सकती है।
यू-मुम्बा की टीम प्रो कबड्डी लीग 8 में पांच मैचों में दो जीत, एक हार और दो टाई के साथ प्वॉइंट्स टेबल में तीसरे पायदान पर है। वहीं हरियाणा स्टीलर्स की टीम ने अपने पिछले मुकाबले में रोमांचक जीत हासिल की थी । यूपी योद्धा भी पांच मैचों में एक जीत, दो हार और दो टाई के साथ छठे पायदान पर है और तमिल थलाइवाज पांचवें पायदान पर बरकरार है।
हरियाणा स्टीलर्स Vs यू-मुम्बा
यू-मुम्बा ने अपना पिछला मुकाबला यूपी योद्धा के साथ टाई खेला था। अर्जुन देशवाल बिल्कुल भी लय में नहीं दिखे थे और 16 रेड में सिर्फ चार ही प्वॉइंट्स हासिल कर सके थे। हालांकि इसके बावजूद वी अजीत के दमदार परफॉर्मेंस की बदौलत टीम टाई कराने में कामयाब रही। रेडिंग डिपार्टमेंट में टीम को ध्यान देना होगा। हरियाणा के पास जबरदस्त डिफेंडर हैं और वो उनकी इस कमी का फायदा उठा सकते हैं।
हरियाणा स्टीलर्स की अगर बात करें तो पिछले मुकाबले में गुजरात के खिलाफ पहले हाफ में टीम ने काफी बड़ी लीड बना ली थी लेकिन दूसरे हाफ में उनका परफॉर्मेंस उतना अच्छा नहीं रहा था और इसी वजह से गुजरात जायंट्स ने वापसी कर ली थी। हरियाणा स्टीलर्स को दूसरे हाफ में गलतियां करने से बचना होगा, क्योंकि टीम दूसरे हाफ में अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाती है। उन्हें अपनी इस कमी को दूर करना होगा।
दोनों टीमों की संभावित स्टार्टिंग सेवन
यू-मुम्बा – अभिषेक सिंह, वी अजीत, मोहसिन मोगसोदुलू, हरेंद्र कुमार, राहुल सेतपाल, रिंकू और फजल अत्राचली।
हरियाणा स्टीलर्स – विकाश कंडोला, जयदीप, मीतू, रोहित गूलिया, मोहित, रवि कुमार और सुरेंदर नाडा।
यूपी योद्धा Vs तमिल थलाइवाज
यूपी योद्धा के लिए प्रो कबड्डी लीग का यह सीजन मिला जुला रहा है और उन्हें जीत कम और टाई ज्यादा मिल रही है। टीम को अगर जीत की पटरी पर लौटना है तो फिर परदीप नरवाल को जबरदस्त प्रदर्शन करना होगा। यूपी योद्धा का सबसे वीक प्वॉइंट ये है कि परदीप नरवाल के आउट होने पर टीम उन्हें रिवाइव नहीं करवा पाती है और इससे काफी फर्क पड़ता है। कप्तान नितेश कुमार को एडवांस टैकल से बचना होगा।
तमिल थलाइवाज की अगर बात करें तो शुरूआती कुछ मैचों में खराब परफॉर्मेंस के बाद टीम अब अपनी लय पकड़ रही है। पिछले मैच में उन्होंने दबंग दिल्ली जैसी मजबूत टीम के खिलाफ टाई खेला था। टीम के डिफेंडर्स ने जबरदस्त प्रदर्शन किया था। हालांकि रेडिंग डिपार्टमेंट में अभी भी सुधार की गुंजाइश है और सभी मेन रेडर्स को बेहतर परफॉर्म करना होगा। तमिल थलाइवाज की टीम यूपी योद्धा को कड़ी टक्कर दे सकती है।
दोनों टीमों की संभावित स्टार्टिंग सेवन
यूपी योद्धा – परदीप नरवाल, श्रीकांत जाधव, सुरेंदर गिल, आशु सिंह, शुभम कुमार, नितेश कुमार और सुमित।
तमिल थलाइवाज – मंजीत, भवानी राजपूत, अजिंक्य पंवार, सुरजीत सिंह, मोहित, सागर और साहिल सिंह।