नेशनल गेम्स 2022 के लिए राज्यों ने किया कबड्डी टीमों का ऐलान
(Courtesy : PKL)
अभी तक कई टीमों का ऐलान हो चुका है।
नेशनल गेम्स 2022 की तारीखों का ऐलान होने के साथ ही, सभी टीमो का भी ऐलान हो रहा है। एक-एक करके सभी राज्य अपनी-अपनी टीम का ऐलान कर रहे हैं। कबड्डी की बात करें तो अभी तक तीन राज्यों ने अपनी टीमों का ऐलान कर दिया है। जिसमें गुजरात, महाराष्ट्र और हरियाणा की टीमें हैं। 36वें नेशनल गेम्स का आयोजन 27 सितंबर से 10 अक्टूबर तक होगा और लगभग आठ हजार खिलाड़ी अलग-अलग प्रतिस्पर्धाओं में हिस्सा लेंगे। अहमदाबाद, गांधीनगर, सूरत, वड़ोदरा, राजकोट और भावनगर में सभी मुकाबले खेले जाएंगे। केवल एक इवेंट साइक्लिंग (ट्रैक) का आयोजन दिल्ली में होगा। कबड्डी के सभी मुकाबले अहमदाबाद में ही खेले जाएंगे। सभी मैचों का आयोजन 26 सितंबर से 1 अक्टूबर तक होगा।
कुल आठ टीमें इस बार नेशनल गेम्स में हिस्सा ले रही हैं। इसमें महाराष्ट्र, गोवा, हरियाणा, तमिलनाडु, चंडीगढ़, उत्तर प्रदेश, सर्विसेज और गुजरात की टीमें हिस्सा ले रही हैं। प्रो कबड्डी लीग (पीकेएल) के आगाज से पहले नेशनल गेम्स में कबड्डी के मुकाबले खत्म हो जाएंगे। पीकेएल का आगाज 7 अक्टूबर से हो रहा है। इसके लिए सभी टीमें तैयारियों में जुटी हुई हैं।
नेशनल गेम्स के लिए सभी राज्यों की टीमें इस प्रकार हैं।
महाराष्ट्र - शंकर गदई, मयूर कदम, असलम ईनामदार, आकाश शिंदे, किरण मागर, अकरम शेख, पंकज मोहिते, राहुल खटीक, अक्षय भोईर, सिद्धेश पिंगले, अजिंक्य पंवार और सचिन पाटिल।
गुजरात - विशाल सिंह, जिगर चौहान, सोहेल राज, शुभम, दिग्विजय चौधरी, रौनक, राहुल पांडे, अनिरुद्ध, धनंजय, अर्जुन, मयूर पवार और सुनील परमार।
हरियाणा - राजेश नरवाल, परदीप नरवाल, संदीप नरवाल, सुरेंदर नाडा, अमित हूडा, मोहित गोयत, मीतू शर्मा, गुमान सिंह, मोहित मंडल, जयदीप दहिया, अक्षय राठी और सौरभ नांदल।
सारे खिलाडी नेशनल गेम्स में अच्छा परफॉर्म करना चाहेंगे ताकि वो आगामी पीकेएल सीजन के लिए बेहतर तरीके से तैयार रहें।
- PUN vs BLR Dream11 Prediction, Dream11 स्टार्टिंग 7, कप्तान किसे चुनें, मैच 110, PKL 11
- TAM vs PAT Dream11 Prediction, Dream11 स्टार्टिंग 7, कप्तान किसे चुनें, मैच 109, PKL 11
- PKL 11 पॉइंट्स टेबल, सबसे ज्यादा रेड और टैकल पॉइंट्स, मैच 108 तक
- PKL 11: पुनेरी पलटन vs बेंगलुरु बुल्स मैच प्रीव्यू, स्टार्टिंग 7, हेड टू हेड और कहां देखें
- PKL 11: तमिल थलाइवाज vs पटना पाइरेट्स मैच प्रीव्यू, स्टार्टिंग 7, हेड टू हेड और कहां देखें
- PKL 11: परदीप नरवाल ने मनप्रीत सिंह पर दिया बड़ा बयान, बेंगलुरु बुल्स के आगे के प्लान्स का भी किया खुलासा
- PKL 11: पवन सहरावत ने किया अपनी वापसी का ऐलान, दबंग दिल्ली के खिलाफ मचाने उतरेंगे कोहराम
- PKL 11: पांच डिफेंडर्स जिन्होंने प्रो कबड्डी 2024 के सातवें हफ्ते किया टॉप क्लास प्रदर्शन
- PKL 11: पांच रेडर्स जिन्होंने प्रो कबड्डी 2024 के सातवें हफ्ते किया टॉप क्लास प्रदर्शन
- PKL 11: अशोक शिंदे बने पुनेरी पलटन के नए हेड कोच, टीम की नैया पार लगाने का होगा दारोमदार