Khel Now logo
HomeSportsICC Women's World CupLive Cricket Score
Advertisement

WWE in Hindi

WWE SummerSlam में हुए 10 सबसे बढ़िया मैच

Neetish has been part of Khel Now since March 2023, covering Hindi Sports articles on the Cricket desk.
Published at :July 25, 2025 at 12:05 PM
Modified at :July 25, 2025 at 12:05 PM
WWE SummerSlam 2025

(Courtesy : WWE)

WWE SummerSlam के इतिहास में अब तक एक से बढ़कर एक यादगार मुकाबले हुए हैं।

WWE SummerSlam हमेशा से फैंस के लिए एक धमाकेदार इवेंट रहा है, जहां बड़े-बड़े सुपरस्टार्स की टक्कर देखने को मिलती है। WrestleMania के बाद यह WWE का दूसरा सबसे बड़ा प्रीमियम लाइव इवेंट है, जिसमें हर साल कुछ न कुछ ऐसा होता है, जो सालों तक याद रहता है।

अब तक समरस्लैम के इतिहास में कई ऐसे मैच हुए हैं जो आज भी WWE यूनिवर्स के फैंस की जुबान पर हैं। जॉन सीना, शॉन माइकल्स एजे स्टाइल्स और ब्रेट हार्ट जैसे रेसलर्स ने कई ऐसे मुकाबले लड़े हैं, जिसने समरस्लैम को और भी यादगार बना दिया। तो चलिए यहां हम आपको WWE SummerSlam इतिहास के 10 सबसे बढ़िया मैचों के बारे में बताते हैं।

SummerSlam के 10 सबसे बढ़िया मैच-

10. सीएम पंक vs जॉन सीना – WWE चैंपियनशिप (2011)

Watch: John Cena vs CM Punk SummerSlam 2011

मनी इन द बैंक 2011 में सीएम पंक और जॉन सीना के बीच हुए क्लासिक मुकाबले के बाद समरस्लैम में यह रीमैच फैंस के लिए एक ट्रीट थी। इस फाइट में ट्रिपल एच स्पेशल गेस्ट रेफरी थे। इस मैच में कई फिनिशर और क्लोज पिनफॉल ने एक अलग ही रोमांच ला दिया था।

हालांकि, अंत में सीना का पैर रोप पर होने के बावजूद पंक ने पिन कर लिया, जिससे इसके रिजल्ट पर काफी विवाद हुआ। ऊपर से केविन नैश की दखलअंदाजी और डेल रियो का कैश-इन इस मैच को थोड़ा खराब बना गया, लेकिन फिर भी यह मुकाबला इतिहास में दर्ज है।

9. शॉन माइकल्स vs रेज़र रमोन – लैडर मैच – इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियनशिप (1995)

रेसलमेनिया X के बाद 1995 के समरस्लैम में शॉन माइकल्स और रेजर रमोन के बीच यह दूसरा लैडर मैच था। हालांकि, उनके बीच हुए पहले मैच को जितनी तारीफ मिली, उतनी तारीफ इस मैच को नहीं मिल पाई, लेकिन इस बार स्टोरीटेलिंग पहले मैच से ज्यादा था।

इस मैच में रेजर रमोन ने माइकल्स के घुटनों को निशाना बनाया और माइकल्स ने लैडर पर से स्वीट चिन म्यूजिक मारने की कोशिश की थी, लेकिन लैडर ने साथ नहीं दिया था। फिर भी, यह मैच आज भी खास जगह रखता है।

8. ट्रिपल एच vs द रॉक – लैडर मैच – इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियनशिप (1998)

DX और नेशन के बीच गर्मागर्म राइवलरी के बीच ट्रिपल एच और द रॉक के बीच 1998 हुआ यह मुकाबला मैडिसन स्क्वेयर गार्डन में हुआ। दोनों ही रेसलर उस दौर के अपकमिंग सुपरस्टार थे और इस मैच में उन्होंने दिखा दिया कि वो मेन इवेंट लेवल के रेसलर हैं। इस फाइट में ट्रिपल एच ने चायना की मदद से जीत हासिल की थी और द रॉक के लंबे इंटरकांटिनेंटल टाइटल रन का अंत किया था।

7. जॉन सीना vs एजे स्टाइल्स (2016)

Watch: John Cena vs AJ Styles SummerSlam 2016

WWE में शामिल होने के बाद जॉन सीना के खिलाफ 2016 में हुआ यह मैच एजे स्टाइल्स के लिए बड़ा मोमेंट था। उन्होंने सीना के खिलाफ SummerSlam में जबरदस्त परफॉर्मेंस दी थी और दो फिनिशर के कॉम्बिनेशन स्टाइल्स क्लैश और फिनॉमिनल फोरआर्म से सीना को हराया था। यह मुकाबला एजे के WWE करियर का टर्निंग पॉइंट बना था और सीना ने फिर साबित किया था कि वे बड़े मैचों के असली चैंपियन हैं।

6. द अंडरटेकर vs ब्रेट हार्ट – WWE चैंपियनशिप (1997)

1997 में खेले गए इस मुकाबले ने WWE को एटीट्यूड एरा में धकेलने का काम किया था। इस फाइट के दौरान शॉन माइकल्स स्पेशल गेस्ट रेफरी थे और उन्होंने गलती से अंडरटेकर को चेयर मार दी थी, जिससे ब्रेट हार्ट चैंपियन बने थे। यह मैच ना सिर्फ दो लैजेंड्स के बीच की टक्कर थी, बल्कि शॉन और टेकर की राइवलरी को भी नई दिशा देने वाला साबित हुआ था।

5. ब्रेट हार्ट vs ओवेन हार्ट – स्टील केज – WWE चैंपियनशिप (1994)

ब्रेट और ओवेन की फ्यूड WWE की बेस्ट स्टोरीलाइंस में से एक है। इस स्टील केज मैच में ब्रदरहुड के बीच दुश्मनी और टाइटल की भूख को दिखाया गया था। इस फाइट के दौरान फैंस के मन में लगातार यह सवाल था कि कौन पहले केज से बाहर निकलेगा। इस मुकबले के दौरान दोनों रेसलर्स का परिवार भी रिंगसाइड पर मौजूद था, जिससे इमोशन और भी गहरा हो गया था।

4. डेनियल ब्रायन vs जॉन सीना – WWE चैंपियनशिप (2013)

Watch: John Cena vs Daniel Bryan SummerSlam 2013

2013 के समय डेनियल ब्रायन को B+ प्लेयर कहा जाता था, लेकिन सीना ने SummerSlam में उन्हें खुद टाइटल मैच का मौका दिया। इस मैच में ब्रायन ने जबरदस्त फाइट के बाद सीना को रनिंग नी से हराया था, लेकिन ट्रिपल एच ने टर्न लेते हुए रैंडी ऑर्टन को कैश-इन करवा दिया थक। इस मैच ने WWE में ‘Yes Movement’ की शुरुआत की और इस मुकबले ने WWE के इतिहास में एक नया दौर शुरू किया था।

3. हार्डी ब्वॉयज vs डडली ब्वॉयज vs एज & क्रिश्चियन – TLC I – टैग टीम चैंपियनशिप (2000)

इस टैग टीम मैच ने इतिहास रच दिया था। इस मैच से पहले लैडर, चेयर और टेबल्स का ऐसा कॉम्बिनेशन कभी नहीं देखा गया था। WrestleMania 2000 के ट्राएंगल लैडर मैच के बाद यह मुकाबला और भी खतरनाक था। इसी मैच से TLC का कॉन्सेप्ट शुरू हुआ था, जिसने टैग टीम रेसलिंग को पूरी तरह बदल दिया था।

2. शॉन माइकल्स vs ट्रिपल एच – अनसैंक्शनड मैच (2002)

यह शॉन माइकल्स का वापसी मैच था, जिसकी कोई उम्मीद नहीं कर रहा था। इस मैच के दौरान शॉन ने पीठ की गंभीर चोट के बावजूद यह साबित कर दिया कि वे अब भी वही पुराने शोस्टॉपर हैं। इस मैच में ट्रिपल एच ने विलेन का रोल बखूबी निभाया था और इस मैच से माइकल्स के दूसरे करियर की शुरुआत हुई थी, जो अगले आठ साल तक चला था।

1. ब्रेट हार्ट vs ब्रिटिश बुलडॉग – इंटरकांटिनेंटल चैंपियनशिप (1992)

SummerSlam के इतिहास में अगर सबसे बढ़िया मैच की बात की जाए तो उसमें ब्रेट हार्ट और ब्रिटिश बुलडॉग के बीच 1992 में खेला गया इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियनशिप मैच को टॉप पर रखा जाएगा। वेम्बली स्टेडियम में 80,000 से ज्यादा फैंस के सामने हुआ यह मैच आज भी पुराने WWE फैंस के लिए यादगार है।

इस मैच में ब्रेट हार्ट ने ब्रिटिश बुलडॉग को वो सम्मान दिलाया, जो उन्हें चाहिए था। यह मुकाबला तकनीकी, इमोशनल और स्पोर्ट्स एंटरटेनमेंट का बेहतरीन मेल था, जो आज भी फैंस के लिए यादगार है।

WWE SummerSlam इवेंट की शुरुआत कब हुई?

WWE SummerSlam इवेंट की शुरुआत 1988 में हुई। WrestleMania के बाद यह WWE का दूसरा सबसे बड़ा प्रीमियम लाइव इवेंट है।

क्या SummerSlam, WWE का दूसरा सबसे बड़ा इवेंट है?

हां, SummerSlam दूसरा सबसे बड़ा इवेंट है। रेसलमेनिया के बाद इस इवेंट की लोकप्रियता सबसे ज्यादा है।

For more updates, follow Khel Now on Facebook, Twitter, and Instagram; download the Khel Now Android App or IOS App and join our community on Telegram.

Neetish
Neetish

Neetish Kumar Mishra started content writing in 2018 due to his interest in cricket. He has experience writing and editing work for more than 10 sports websites to date.

Latest News
Advertisement