Khel Now logo
HomeSportsPKL 11Live Score
Advertisement

कबड्डी न्यूज

एक्सक्लूसिव: एशियन गेम्स में इस बार गोल्ड मेडल जीतना चाहूंगा, परदीप नरवाल ने कहा

Published at :December 27, 2022 at 11:31 PM
Modified at :December 13, 2023 at 1:01 PM
Post Featured Image

(Courtesy : PKL)

Rahul Gupta


दिग्गज रेडर ने एशियन गेम्स और राहुल चौधरी को लेकर भी प्रतिक्रिया दी।

प्रो कबड्डी लीग (पीकेएल) का 9वां सीजन समाप्त हो गया है। जयपुर पिंक पैंथर्स ने इस बार पीकेएल का टाइटल अपने नाम किया। फाइनल मुकाबले में जयपुर की टीम ने पुनेरी पलटन को हराकर दूसरी बार खिताब जीता। यूपी योद्धाज की टीम ने भी प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई किया। ये लगातार पांचवां सीजन था जब यूपी की टीम ने प्लेऑफ में जगह बनाई। पूरे लीग के दौरान खेल नाओ के यू-ट्यूब चैनल पर प्री-मैच और पोस्ट मैच एनालिसिस होता रहा। फाइनल मुकाबले के लिए परदीप नरवाल एक्सपर्ट के तौर पर मौजूद रहे। इस दौरान उन्होंने कई मुद्दों पर खुलकर बात की।

एशियन गेम्स की तैयारियां

परदीप नरवाल ने एशियन गेम्स को लेकर भी प्रतिक्रिया दी और कहा कि वो जरूर इसमें खेलना चाहेंगे। उन्होंने कहा 'अगर मेरा चयन हुआ तो एशियन गेम्स में खेलने के लिए पूरी तरह से मोटिवेटेड हूं। पिछली बार भारतीय टीम गोल्ड मेडल नहीं जीत पाई थी लेकिन इस बार हम अपना बेस्ट देंगे।'

रोहित बालियान ने भी कहा 'परदीप नरवाल के अलावा कोई और अनुभवी लेफ्ट रेडर नहीं हैं जिसने पीकेएल के इस सीजन बेहतर प्रदर्शन किया हो। दीपक निवास हूडा का फॉर्म भी अच्छा नहीं रहा और इसी वजह से परदीप नरवाल के ऊपर जिम्मेदारी बढ़ गई है।'

राहुल चौधरी को लेकर राय

राहुल चौधरी को कबड्डी का 'शो मैन' कहा जाता है और उन्होंने कई रिकॉर्ड अपने करियर के दौरान बनाए जिसे आगे जाकर परदीप नरवाल ने तोड़ा। इस दिग्गज रेडर को लेकर परदीप नरवाल ने कहा 'राहुल चौधरी कबड्डी के एक स्टार प्लेयर हैं। पीकेएल के पहले सीजन के दौरान मैं घर पर बैठकर पीकेएल के मैच टीवी पर देखता था और एक दिन लीग में खेलना भी चाहता था। मैंने राहुल चौधरी को टीवी पर खेलते हुए देखा है और उनके खिलाफ खेला भी है। वो पहले ऐसे प्लेयर थे जिन्होंने सबसे ज्यादा रेड प्वॉइंट का रिकॉर्ड बनाया था और उनका रिकॉर्ड तोड़कर काफी खुशी हुई।'

अगले सीजन किस टीम के लिए खेलना चाहेंगे ?

परदीप नरवाल पिछले कुछ सीजन से यूपी योद्धाज का हिस्सा हैं और जब उनसे अगले साल भी इसी टीम की तरफ से खेलने के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा 'यूपी योद्धाज की टीम अगले सीजन मुझे रिलीज नहीं करेगी और इसका मुझे पूरा विश्वास है। मेरी और मैनेजमेंट की आपस में पहले ही बात हो चुकी है कि मैं कम से कम एक और सीजन यूपी योद्धाज के लिए खेलूंगा।'

पीकेएल में थर्ड अंपायर के हस्तक्षेप की जरूरत

तमिल थलाइवाज के खिलाफ प्लेऑफ मुकाबले के दौरान परदीप नरवाल को अहम मौके पर बोनस प्वॉइंट नहीं दिया गया था। हालांकि रीप्ले में ये बोनस जरूर दिख रहा था। यूपी योद्धाज के पास रिव्यू नहीं था और इसी वजह से उन्हें ये बोनस भी नहीं मिला। बोनस के अलावा यूपी योद्धाज को परदीप नरवाल के एक रेड में केवल तीन ही प्वॉइंट मिले जबकि वो चार प्वॉइंट मांग रहे थे। ऐसे में थर्ड अंपायर को लेकर बहस शुरू हो गई कि क्या थर्ड अंपायर को खुद हस्तक्षेप करना चाहिए।

इस सवाल पर परदीप नरवाल ने कहा 'हां थर्ड अंपायर को अहम मौके पर बोनस प्वॉइंट को लेकर खुद फैसला देना चाहिए। ऑन फील्ड रेफरी से गलतियां हो सकती हैं लेकिन थर्ड अंपायर के पास अलग-अलग कैमरा एंगल होता है और वो डिसीजन को पलट सकते हैं। कई बार ऐसा हो चुका है जब थर्ड अंपायर ने ऑन फील्ड अंपायर के फैसले को बदला है।'

परदीप नरवाल के फेवरेट

क्रिकेटर - विराट कोहली

एक्टर - सलमान खान

एक्ट्रेस - आलिया भट्ट

फैंस का सपोर्ट और प्यार

परदीप नरवाल ने फैंस का भी आभार जताया और इतने प्यार और सम्मान के लिए शुक्रिया अदा किया। उन्होंने कहा 'शुरूआत में मुझे नहीं पता था कि मैं कबड्डी खेलूंगा और इसके जरिए मुझे नौकरी मिलेगी। इसके अलावा मुझे ये भी नहीं पता था कि प्रो कबड्डी जैसी कोई लीग भी आएगी जो इतनी पॉपुलर हो जाएगी। मैं हमेशा फैंस का आभारी रहूंगा।'

Latest News
Advertisement