IPL में सबसे धीमा अर्धशतक लगाने वाले बल्लेबाज,1 नहीं कई बड़े खिलाड़ी इस लिस्ट में शामिल

किन बल्लेबाजों ने इस लीग में अपने प्रदर्शन से किया निराश?
आईपीएल (IPL) की शुरुआत साल 2008 में हुई. पहला सीजन ही इतना रोचक और रोमांच से भरपूर था कि. इस लीग को दुनिया की सर्वश्रेष्ट लीग का दर्जा मिल गया, सिर्फ भारत ही नहीं बल्कि अन्य कई देशों में भी इस लीग को देखा और पसंद किया जाने लगा. IPL की सबसे बड़ी खासियत है इसमें भाग लेने वाले खिलाड़ी, हर एक देश का बड़े से बड़ा खिलाड़ी इस लीग में खेलता है. जिसके चलते आज यह लीग इतना लोकप्रिय बन गया है करोड़ो लोग इसे पसंद करते है. लगभग हर एक मैच में दुनिया के कुछ बेहतरीन बल्लेबाजों की अविश्वसनीय पारियां हमें देखने को मिलती है.
IPL हमेशा से ही तेज-तर्रार बल्लेबाजी के लिए जाना जाता है, और इस वजह से ही लोग इसे इतना पसंद करते है. क्योंकि यहां हर बॉल पर कुछ न कुछ होने की संभावना है और यही क्रिकेट का असली रोमांच है. इस फॉर्मेट का सबसे विस्फोटक बल्लेबाज या फिर किसने सबसे कम गेंदों में फिफ्टी पूरी की इसके बारे में तो हर कोई जानता है.
IPL इतिहास में सबसे तेज अर्धशतक किसने मारा?
KL Rahul जो इस समय Lucknow Supergiants के कप्तान है, उन्होंने साल 2018 में Punjab की तरफ से खेलते हुए Delhi के खिलाफ 14 गेंदों पर सबसे तेज अर्धशतक जड़ने का रिकॉर्ड बनाया है. इस रिकॉर्ड को अभी तक सबने याद रखा है, लेकिन बहुत कम लोग आईपीएल के सबसे धीमे अर्धशतक के बारे में जानते है. यह लीग वैसे तो ताबड़तोड़ क्रिकेट के लिए जाना जाता है, पर इस टूर्नामेंट में कुछ ऐसे अर्धशतक भी देखे गए है. जो आज की टी20 क्रिकेट से किसी भी हद तक मेल नहीं खाते.
आइए एक नज़र डालते है, आईपीएल इतिहास के 5 सबसे धीमे अर्धशतकों पर:
IPL के 5 सबसे धीमे अर्धशतक
5- Murli Vijay और David Warner (50 गेंदे)
Murli Vijay इस सूची में पांचवें स्थान पर आते है. उन्होंने साल 2013 में CSK की तरफ से खेलते हुए Kings XI Punjab (अब Punjab Kings) के खिलाफ 50 गेंदों पर 50 रनों की पारी खेली. दरअसल Punjab ने 139 रनों का टारगेट दिया था. जिसके जवाब में Brendon Mccullum जो की तेज खेल रहे थे. उनका साथ देते हुए Vijay ने यह धीमी पारी खेली थी. जिसके चलते Chennai को इस मैच में जीत मिली थी.
Vijay के साथ Warner भी इस सूची में आते है, साल 2021 में SRH की तरफ से खेलते हुए वो बहुत खराब फॉर्म से जूझ रहे थे. उस समय CSK के साथ मैच में क्रीज पर थोड़ा समय बिताकर सेट होने के चक्कर में इनके बल्ले से बहुत ही धीमी पारी आई. इन्होंने 55 से अधिक गेंदों का सामना किया लेकिन सिर्फ 57 रन ही बना पाए. इस पारी की वजह से SRH के बाकी बल्लेबाजों पर तेज गति से रन बनाने का बहुत दबाव बना. वहीं Warner के इतने खराब फॉर्म को देखते हुए. उन्हें Sunrisers Hyderabad की कप्तानी से हटा दिया गया, साथ ही उसके बाद उन्हें प्लेइंग 11 में भी शामिल नहीं किया गया.
4- Matthew Hayden, Jacques Kallis और Gautam Gambhir (51 गेंदें)
Matthew Hayden ने 2009 के सीजन में CSK की तरफ से खेलते हुए MI के खिलाफ बहुत ही धीमी पारी खेली थी. दरअसल Mumbai ने CSK को 148 रनों का टारगेट दिया था. जिसका पीछा करने उतरे Chennai के ओपनिंग बल्लेबाज Hayden ने टीम को मैच तो जिता दिया. लेकिन एक बहुत ही धीमी पारी खेलकर उन्होंने 51 गेंदों में अपना अर्धशतक पूरा किया और 57 गेंदों में 60 रनों की पारी खेली.
Jacques Kallis का नाम भी इस सूची में आता है, उस सीजन RCB की तरफ से खेलते हुए Delhi Daredevils (अब Delhi Capitals) के खिलाफ इनके बल्ले से बहुत ही धीमी पारी देखने को मिली थी. Delhi के 135 रनों का पीछा करने उतरी Bangalore की टीम की शुरुआत अच्छी नहीं हुई. जिसके बाद Kallis ने धीमा खेलते हुए 51 गेंदों पर अपना अर्धशतक बनाया और अंत तक खेलते हुए 56 गेंदों में कुल 58 रन बनाकर RCB को जीत दिलाई.
Gautam Gambhir ने इसके अगले सीजन यानी की 2010 में Delhi Daredevils के मध्य क्रम में बल्लेबाजी करते हुए एक धीमी पारी खेली. दरअसल इस मैच में CSK ने पहले बल्लेबाजी करते हुए Delhi को मात्र 113 रनों का लक्ष्य दिया था. जिसका पीछा करने उतरी DD की शुरुआत बेहद खराब हुई उन्होंने 2 ओवरों के अंदर अपने पहले 3 विकेट खो दिए. जिसके बाद चौथे नंबर पर बल्लेबाजी करने उतरे Gambhir ने 51 गेंदों पर अपना अर्धशतक बनाया और 56 गेंदों में 57 रनों की धीमी पारी खेलकर टीम को मैच जिताया.
3- Brendon Mccullum (52 गेंदें)
इस लिस्ट में अगला नाम Brendon Mccullum का है. वैसे तो इस बात पर यकीन कर पाना थोड़ा मुश्किल है कि इनका नाम भी इस लिस्ट में है. क्योंकि विश्व के सबसे ताबड़तोड़ बल्लेबाजों में इनकी गिनती होती है. लेकिन साल 2010 में ऐसा कारनामा भी हुआ था. MI ने KKR को 20 ओवर में 134 रन का टारगेट दिया था. जिसका पीछा करने उतरी Kolkata ने खराब स्टार्ट किया. लेकिन एक छोर पर Mccullum टिके रहे और 52 गेंदों पर अपना अर्धशतक बनाया. वहीं लास्ट तक खेलते हुए 56 गेंदों में 57 रनों की धीमी पारी खेलकर टीम को मैच जिताया.
2- Parthiv Patel (53 गेंदें)
Parthiv Patel ने साल 2010 में CSK की तरफ से Punjab के खिलाफ पहले बल्लेबाजी करते हुए 53 गेंदों में अपना अर्धशतक पूरा किया. जब 18 वें ओवर में वो आउट हुए तो उनका स्कोर 58 गेंदों में 57 रन था. उनकी इतनी धीमी बल्लेबाजी के चलते Chennai अपने 20 ओवरों में सिर्फ 136 रन ही बना पाई. जिसके चलते इस मैच में उन्हें Punjab के हाथों हार का सामना करना पड़ा.
1- JP Duminy (55 गेंदे)
आईपीएल के इतिहास में सबसे धीमा अर्धशतक Duminy के बल्ले से ही आया है. 2009 में Punjab ने Mumbai को मात्र 120 रनों का छोटा लक्ष्य दिया. इसके जवाब में MI की तरफ से खेलने उतरे JP Duminy ने बहुत ही धीरे खेला. उन्होंने 55 गेंदों में अपना 50 का आंकड़ा छुआ, और पूरे मैच में 63 गेंदों में कुल 59 रन ही बना पाए. इनकी इतनी सुस्त बल्लेबाजी के चलते MI 20 ओवरों में केवल 116 रन ही बना पाई, और इतने आसान से लक्ष्य का पीछा करने में नाकामयाब हुई.
- भारत ने टी20 वर्ल्ड कप 2026 और न्यूजीलैंड सीरीज के लिए किया टीम का ऐलान, ईशान किशन और रिंकू सिंह को मिला इनाम
- क्या WWE से होने वाली है Triple H की छुट्टी? John Cena के रिटायरमेंट मैच के बाद कंपनी में चल रही है गर्मा गर्मी
- टी20 क्रिकेट में सबसे तेज अर्धशतक लगाने वाले टॉप 10 बल्लेबाज
- IPL इतिहास के पांच सबसे महंगे अनकैप्ड खिलाड़ी
- IPL इतिहास के पांच सबसे महंगे विदेशी खिलाड़ी