CSK vs PBKS: Chennai Super Kings के घर में Punjab Kings का होगा टेस्ट, किसके पाले में जाएगी जीत और कौन होगा फेल
चेपॉक के मैदान पर स्पिनर्स का बल्लेबाजों पर रहता है दबदबा।
IPL 2023 का 41वां मुकाबला Chennai Super Kings और Punjab Kings (CSK vs PBKS) के बीच में होगा। यह रविवार को होने वाले डबल हेडर का पहली मैच होगा। जो चेन्नई के एमए चिदंबरम क्रिकेट स्टेडियम में, दोपहर 3:30 बजे से खेला जाएगा। इस सीजन इन दोनों ही टीमों ने अभी तक 8-8 मैच खेले है। जिसमें से चेन्नई को 5 मैचों में जीत और 3 मैचों में हार का सामना करना पड़ा है। वहीं पंजाब को 4 मैचों में जीत और 4 में हार मिली है।
अगर प्वाइंट्स टेबल की बात करें तो, CSK 10 प्वाइंट्स के साथ चौथे पायदान पर मौजूद है. वहीं PBKS 8 प्वाइंट्स के साथ अंक तालिका में छठे स्थान पर मौजूद है।
कौन किस पर पड़ेगा भारी?
इस सीजन यह दोनों ही किंग्स पहली बार भिड़ते हुए नजर आएंगी। CSK की बात करें तो वो इस सीजन अच्छी फॉर्म में नजर आ रही है। वहीं PBKS की बात करें तो उनका यह सीजन उथल-पुथल भरा है, किसी मैच में अच्छा तो किसी मैच में खराब प्रदर्शन उनकी तरफ से देखने को मिल रहा है। हालांकि दोनों ही टीम अपना पिछला मुकाबला हार कर इस मैच में खेलने उतरेंगी।
लेकिन दोनों ही टीमों के हालिया प्रदर्शन को देख कर बात करें तो इस मैच में CSK का पलड़ा भारी नजर आ रहा है। वहीं दूसरी तरफ यह मैच चेन्नई में है जिसके चलते पंजाब के लिए इस मैच में जीत हासिल करना उतना आसान नहीं होगा।
किन खिलाड़ियों पर होगी सभी की निगाहें?
Chennai Super Kings (CSK)
Chennai Super Kings के सभी फैंस चाहेंगे की इस मैच में Ravindra Jadeja के स्पिन का जादू देखने को मिले। यह मैच चेन्नई के मैदान पर खेला जाना है जहां पर स्पिनर्स काफी कारगर साबित होते है। इसलिए इनके जैसे इन फॉर्म खिलाड़ी पर सभी की नजरें रहेंगी की यह अपने गेंद और बल्ले दोनों से अच्छा प्रदर्शन करे और टीम को जीत दिलाए।
Punjab Kings (PBKS)
इस मैच में पंजाब टीम के प्रमुख गेंदबाज Arshdeep Singh पर सबकी निगाहें होंगी। LSG के खिलाफ पिछले मैच में यह काफी मंहगें साबित हुए थे, जो की टीम को काफी भारी पड़ा था। इनके जैसे बढ़िया गेंदबाज से इस तरह के प्रदर्शन की उम्मीद भी नहीं की जाती। जिसके चलते इस मैच में सभी की नजरें इन पर रहेगी की यह अपनी गेंदबाजी से ज्यादा से ज्यादा विकेट हासिल करें।
CSK vs PBKS हेड टू हेड आंकड़े
IPL के इतिहास में Chennai Super Kings और Punjab Kings के बीच के अभी तक कुल 27 मैच खेले गए हैं। जिनमें से 15 मुकाबलों में CSK की टीम ने बाजी मारी है, वहीं PBKS की बात करें तो उन्हें 12 मैचों में जीत हाथ लगी है। इन दोनों के बीच हुई पिछली चार भिड़ंत पर नजर डालें, तो पंजाब ने चेन्नई को तीन मैचों में हराया है।
कुछ इस तरह से देख सकते हैं मुकाबले को लाइव
आईपीएल 2023 में दर्शकों के लिए मुकाबलों का मजा लेना बिल्कुल नया अनुभव होने वाला है। क्योंकि इस साल पहली बार टीवी और डिजिटल माध्यम पर 2 अलग-अलग ब्रॉडकास्टर ने अधिकार अपने नाम किए हैं। अगर आप टेलीविजन पर लखनऊ बनाम दिल्ली मुकाबला देखना चाहते हैं तो आपकी तलाश स्टार स्पोर्ट्स पर जाकर खत्म होगी। ठीक इसी प्रकार डिजिटल उपभोक्ताओं के लिए जियो सिनेमा का प्लेटफ़ॉर्म तैयार है। जहां आप फ्री में आईपीएल 2023 के सभी मैच देख सकते हैं।
इस प्रकार की हो सकती है दोनों टीमों की प्लेइंग XI
Chennai Super Kings (CSK)- डेवोन कॉनवे, रुतुराज गायकवाड़, अजिंक्य रहाणे, शिवम दुबे, मोइन अली, एमएस धोनी (कप्तान), रविंद्र जडेजा, मतीशा पथिराना, महीश तीक्ष्णा, तुषार देशपांडे, आकाश सिंह।
Punjab Kings (PBKS)- शिखर धवन, अथर्व तायडे, प्रभसिमरन सिंह, भानुका राजपक्षे, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), शाहरूख खान, सैम करन, कगिसो रबाडा, हरप्रीत बरार, राहुल चाहर और अर्शदीप सिंह।
- PKL 11: यूपी योद्धा vs बंगाल वारियर्स मैच प्रीव्यू, स्टार्टिंग 7, हेड टू हेड और कहां देखें
- PKL 11: दबंग दिल्ली vs तेलुगु टाइटंस मैच प्रीव्यू, स्टार्टिंग 7, हेड टू हेड और कहां देखें
- MUM vs TAM Dream11 Prediction, Dream11 स्टार्टिंग 7, कप्तान किसे चुनें, मैच 106, PKL 11
- HAR vs BLR Dream11 Prediction, Dream11 स्टार्टिंग 7, कप्तान किसे चुनें, मैच 105, PKL 11
- PKL 11 पॉइंट्स टेबल, सबसे ज्यादा रेड और टैकल पॉइंट्स, मैच 104 तक
- PKL 11: पांच डिफेंडर्स जिन्होंने प्रो कबड्डी 2024 के सातवें हफ्ते किया टॉप क्लास प्रदर्शन
- PKL 11: पांच रेडर्स जिन्होंने प्रो कबड्डी 2024 के सातवें हफ्ते किया टॉप क्लास प्रदर्शन
- PKL 11: अशोक शिंदे बने पुनेरी पलटन के नए हेड कोच, टीम की नैया पार लगाने का होगा दारोमदार
- PKL 11 पॉइंट्स टेबल, सबसे ज्यादा रेड और टैकल पॉइंट्स, मैच 94 तक
- PKL 11: मनिंदर सिंह बंगाल वॉरियर्स के रीढ़ की हड्डी हैं, शानदार जीत के बाद फजल अत्राचली ने कही बड़ी बात