RCB vs CSK Head To Head: Royal Challengers Bangalore और Chennai Super Kings में से किसका पलड़ा रहा है IPL में भारी?
चिन्नास्वामी स्टेडियम में एक बार फिर से रन बरसने की उम्मीद।
IPL 2023 का 12वाँ मुकाबला Royal Challengers Bangalore (RCB) और Chennai Super Kings (CSK) के बीच 17 अप्रैल को शाम 7:30 बजे से चेन्नई के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेला जाने वाला है। दोनों ही टीमें इस सीजन अपने 5वें मैच में तीसरी जीत की तलाश में उतरेंगी।
IPL 2022 में Royal Challengers Bangalore ने पिछले सीजन प्लेऑफ तक का सफर तय किया था और एलिमिनेटर मुकाबला जीतने के बाद उन्हें क्वालीफायर 2 में हार का सामना करना पड़ा था। इसके अलावा, Chennai Super Kings का प्रदर्शन उम्मीद से अधिक खराब रहा था। ऐसा दूसरी बार हुआ था, जब यह टीम प्लेऑफ में नहीं पहुँच सकी थी।
गौरतलब हो कि, बेंगलुरु में जीत के साथ शुरुआत करने वाली Royal Challengers Bangalore को कोलकाता में KKR के खिलाफ और बेंगलुरु में LSG के खिलाफ हार झेलनी पड़ी थी, लेकिन वह दिल्ली में DC के खिलाफ पिछला मुकाबला जीतकर आ रहे हैं।
इसके अलावा, Chennai Super Kings ने इस सीजन हार से शुरुआत की थी, फिर उन्हें चेन्नई में LSG के खिलाफ और मुंबई में RCB के खिलाफ जीत मिली थी। हालांकि, उन्हें पिछले मैच में अपनी घरेलू सरजमीं पर राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ हार झेलनी पड़ी थी।
IPL 2022 में Royal Challengers Bangalore और Chennai Super Kings का प्रदर्शन:
Royal Challengers Bangalore ने 14 में से 8 मुकाबले जीतकर प्लेऑफ में जगह बनाई थी और क्वालीफायर 2 तक पहुँची थी। इसके अलावा, Chennai Super Kings पिछले सीजन 14 में से मात्र 4 ही मुकाबले जीत पाई थी और वह अंक तालिका में 9वें स्थान पर थी।
पिछले 10 मैचों में RCB और CSK का प्रदर्शन:
सभी टीमों के खिलाफ खेले गए पिछले 10 मैचों में से Royal Challengers Bangalore को 6 और Chennai Super Kings को 4 मुकाबलों में जीत हासिल हुई है।
पिछले 10 मुकाबलों में RCB और CSK की बल्लेबाजी प्रदर्शन:
पिछले 10 मुकाबलों में RCB का औसत स्कोर 173, सर्वाधिक स्कोर 212 और न्यूनतम स्कोर 123 रहा है। इसके अलावा, Chennai Super Kings का औसत स्कोर 167, सर्वाधिक स्कोर 217 और न्यूनतम स्कोर 97 रहा है।
आखिरी 10 मैचों में RCB vs CSK हेड टू हेड:
Royal Challengers Bangalore और Chennai Super Kings के बीच खेले गए आखिरी 10 मैचों में RCB को 3 और CSK को 7 मुकाबलों में जीत हासिल हुई है।
RCB vs CSK हेड टू हेड रिकॉर्ड:
IPL में:
कुल मैच- 30
Royal Challengers Bangalore (RCB) जीता- 10
Chennai Super Kings (CSK) जीता- 19
नो रिजल्ट- 01
चैंपियंस लीग ट्वेंटी20 में:
कुल मैच- 01
Royal Challengers Bangalore (RCB) जीता- 00
Chennai Super Kings जीता- 01
नो रिजल्ट- 00
RCB vs CSK ओवरऑल हेड टू हेड रिकॉर्ड:
कुल मैच- 31
Royal Challengers Bangalore (RCB) जीता- 20
Chennai Super Kings जीता- 10
नो रिजल्ट- 01
- PKL 11: यू मुम्बा vs यूपी योद्धा मैच प्रीव्यू, स्टार्टिंग 7, हेड टू हेड और कहां देखें
- PKL 11: तमिल थलाइवाज vs जयपुर पिंक पैंथर्स मैच प्रीव्यू, स्टार्टिंग 7, हेड टू हेड और कहां देखें
- DEL vs HAR Dream11 Prediction, Dream11 स्टार्टिंग 7, कप्तान किसे चुनें, मैच 112, PKL 11
- TEL vs GUJ Dream11 Prediction, Dream11 स्टार्टिंग 7, कप्तान किसे चुनें, मैच 111, PKL 11
- PUN vs BLR Dream11 Prediction, Dream11 स्टार्टिंग 7, कप्तान किसे चुनें, मैच 110, PKL 11
- PKL 11: परदीप नरवाल ने मनप्रीत सिंह पर दिया बड़ा बयान, बेंगलुरु बुल्स के आगे के प्लान्स का भी किया खुलासा
- PKL 11: पवन सहरावत ने किया अपनी वापसी का ऐलान, दबंग दिल्ली के खिलाफ मचाने उतरेंगे कोहराम
- PKL 11: पांच डिफेंडर्स जिन्होंने प्रो कबड्डी 2024 के सातवें हफ्ते किया टॉप क्लास प्रदर्शन
- PKL 11: पांच रेडर्स जिन्होंने प्रो कबड्डी 2024 के सातवें हफ्ते किया टॉप क्लास प्रदर्शन
- PKL 11: अशोक शिंदे बने पुनेरी पलटन के नए हेड कोच, टीम की नैया पार लगाने का होगा दारोमदार