khelNowLogo
Login
क्रिकेट न्यूज

LSG vs GT Dream11 predictions, fantasy predictions, कप्तान किसे चुने, प्लेइंग 11

Subhajit Chakraborty

April 21 2023
GT, Gujarat Titans, hardik pandya, IPL, IPL 2023, ipl2023, iplt20, KL Rahul, LSG, LSG vs GT, Lucknow Super Giants, mark wood, rashid khan, आईपीएल, आईपीएल 2023, केएल राहुल, गुजरात टाइटंस, लखनऊ सुपर जाएंट्स, लखनऊ सुपर जायंट्स, हार्दिक पंड्या
0

इस टीम के साथ आपकी जीत की राह होगी आसान।

IPL 2023 का 30वां मुकाबला Lucknow Super Giants (LSG) और Gujarat Titans (GT) के बीच देखने को मिलेगा. यह मैच लखनऊ के इकाना स्टेडियम, में दोपहर 03:30 बजे से खेला जाएगा. पिछले सीजन की तरह इस सीजन भी दोनों टीमों का प्रदर्शन अभी तक बहुत अच्छा है. अगर प्वाइंट्स टेबल की बात करें तो, लखनऊ 8 अंकों के साथ दूसरे स्थान पर है, वहीं गुजरात 3 अंको के साथ चौथे स्थान पर मौजूद है.

LSG vs GT फैंटसी टिप्स

IPL 2023 में Lucknow Super Giants के लिए अब तक सबसे ज्यादा रन Kyle Mayers ने बनाए है. मेयर्स ने 6 इनिंग में कुल 219 रन बनाए है. इनके जैसे इन फॉर्म बल्लेबाज के होने से आपको इस मैच में अच्छे प्वाइंट्स मिल सकते है. जिसे देखते हुए इन्हें आपको अपनी टीम में शामिल करना चाहिए.

Gujarat Titans के लिए इस सीजन अभी तक सबसे ज्यादा रन Shubman Gill ने बनाए है. गिल ने 5 इनिंग में 228 रन जड़ दिए है. वहीं इस सीजन इस टीम के सबसे सफल गेंदबाज़ Rashid Khan हैं, जिन्होंने 5 मैचों में 11 विकेट झटके है. इन आंकड़ों को देखते हुए इन दोनो ही खिलाड़ियों को आप अपनी टीम में जगह दे सकते है. क्योंकि यह दोनों ही आपका फायदा करा सकते है.

LSG vs GT Dream11 में किन खिलाड़ियों का करें चयन?

Shubman Gill- Gill की बात करें तो इस समय वो अच्छे फॉर्म में नजर आ रहे हैं. उनके बल्ले से रन तेज गति से निकल रहे हैं. इसलिए एक अच्छी ओपनिंग स्टार्ट देने की जिम्मेदारी वो बहुत अच्छे से निभा रहे है. पिछले मैच में RR के खिलाफ भी इन्होंने अच्छी बल्लेबाजी की. यह अगर टीम में रहे तो इनके अच्छे प्रदर्शन के चलते आपको मैच में फायदा हो सकता है.

Kyle Mayers-  Kyle इस सीजन बढ़िया फॉर्म में दिखे है. RR के खिलाफ पिछले मैच में इन्होंने 50 के आंकड़े को छुआ. धीमी पिच पर भी इनकी तरफ से अच्छी बल्लेबाजी का प्रदर्शन देखने को मिला. ऐसे में इस मैच में भी इनके तरफ से एक अच्छी पारी की उम्मीद की जा रही है. इसलिए इनको टीम में शामिल करना चाहिए. इनकी ताबड़तोड़ बल्लेबाजी के चलते आपको इस मैच में फायदा हो सकता है.

Sai Sudarshan– Sudarshan ने इस सीजन गुजरात के लिए बहुत बढ़िया प्रदर्शन किया है. दिल्ली के खिलाफ मैच में GT के जीत के हीरो यही थे. इन्होंने नाबाद 62 रनों की पारी खेल कर मैच को एकतरफा कर दिया था. इसलिए इनके फॉर्म को देखते हुए टीम में इनका चयन निश्चित रूप से होना चाहिए.

Hardik Pandya- Hardik का बल्ला भले ही अभी तक शांत है. लेकिन इसमें कोई दोहराए नहीं की इनसे बेहतर ऑलराउंडर शायद ही कोई हो. गेंद और बल्ले दोनों से ही यह मैच को एकतरफा करने का दम रखते है. इसलिए इनका टीम में होना बहुत जरूरी है. 

David Miller- पिछले सीजन की तरह इस सीजन भी Miller का बल्ला रनों की बारिश कर रहा है. RR के खिलाफ पिछले मैच में भी गुजरात की तरफ से सबसे ज्यादा रन इनके ही बल्ले से आए. इस सीजन भी फिनिशर का रोल यह बहुत अच्छे से निभा रहे है. इसलिए इनके जैसे मैच विनर को टीम में पिक करना चाहिए.

Rahul Tewatia- Rahul ने पिछले सीजन निचे बल्लेबाजी करते हुए गुजरात को कई मैचों में जीत दिलाई थी. इस सीजन भी PBKS के खिलाफ अंतिम बॉल में चार रन मारकर इन्होंने जीत दिलाई थी. इनके टीम में होने से बैटिंग में आपकी टीम बहुत मजबूत हो जाएगी. इस वजह से टीम में इन्हें शामिल करना चाहिए.

Rashid Khan- गेंद और बल्ले दोनों से कमाल करने वाले Rashid हर परिस्थिति में अच्छा प्रदर्शन करके देते है. इनकी फिरकी का जवाब कई बल्लेबाजों के पास नहीं होता. लखनऊ की धीमी पिच पर यह और भी अच्छा प्रदर्शन कर सकते है. इसलिए यह अगर टीम में हुए तो आपको फायदा हो सकता है.

Ravi Bishnoi- इन्होंने इस सीजन अभी तक अच्छी गेंदबाजी की है. पिछले मैच में भी इन्होंने अपने 4 ओवर में ज्यादा रन नहीं दिए और बल्लेबाजों को तंग किया. लखनऊ की धीमी पिच पर इनकी तरफ से अच्छी गेंदबाजी देखने को मिल सकती है. जिसे देखते हुए आपकी टीम में इन्हें होना चाहिए.

Mohammad Shami- Shami ने पिछले कुछ समय से शुरुआती ओवरों में विकेट निकाल कर टीम को एक अच्छी स्टार्ट दी है. RR के खिलाफ पिछले मैच में भी इन्होंने सिर्फ 25 रन देकर 3 विकेट निकाले. इनके जैसे इन फॉर्म गेंदबाज के होने से आपकी टीम को फायदा हो सकता है. इसलिए इनको टीम में पिक करना चाहिए.

Mohit Sharma- Mohit ने PBKS के खिलाफ इस सीजन का पहला ही मैच खेला. जिसमें उन्होंने शानदार गेंदबाजी करते हुए 4 ओवर में महज 18 रन देकर 2 विकेट निकाले. इनके फॉर्म को देखते हुए टीम में इन्हें होना चाहिए.

किसे चुनना चाहिए Dream11 कप्तान और उपकप्तान?

कप्तान 

वहीं  इस टीम के कप्तान की बात करें तो Hardik Pandya को इस टीम का कप्तान चुनना चाहिए. पिछले साल इनकी कप्तानी में ही GT ने आईपीएल का खिताब अपने नाम किया था. इस सीजन अभी तक भले ही Hardik बल्ले से कुछ खास न कर पाए हो, पर इन्होंने अपनी गेंदबाजी और कप्तानी से प्रभावित किया है. इसलिए यह अगर आपकी टीम के कप्तान रहे तो आपको इस मैच में अच्छे मैच प्वाइंट्स मिल सकते है.

उपकप्तान

वहीं टीम का उपकप्तान David Miller को चुनना चाहिए. पिछले मैच में इन्होंने बल्ले से अच्छा प्रदर्शन किया था. इनके योगदान की वजह से GT एक अच्छे टोटल तक पहुंच पाया. इस वजह से इन्हें आप टीम का उपकप्तान चुन सकते है. क्योंकि यह अपनी मैच विनिंग पारी से आपको इस मैच में अच्छे प्वाइंट दिला सकते है.

मैच की Dream11

कप्तान- Hardik Pandya

उप-कप्तान – David Miller

विकेटकीपर- NIcholas Pooran

बल्लेबाज- Shubman Gill, David Miller, Sai Sudarshan, Rahul Tewatia

ऑलराउंडर-  Hardik Pandya, Kyle Mayers

गेंदबाज- Rashid Khan, Ravi Bishnoi, Mohammad Shami, Mohit Sharma

Khel Now Logo
© 2023 KhelNow.com
Agnificent Platform Technologies Pte. Ltd.