IPL 2023: Chris Jordan रिप्लेसमेंट प्लेयर के रूप में Mumbai Indians के साथ जुड़े

मुंबई ने अभी तक बताया नहीं है कि किसके रिप्लेसमेंट के तौर पर उनको टीम में लाया गया है।
इंग्लैंड के तेज गेंदबाज Chris Jordan IPL 2023 के बाकी मैचों के लिए रिप्लेसमेंट प्लेयर के रूप में मुंबई इंडियंस से जुड़ गए हैं। जॉर्डन पिछले साल दिसंबर में हुए IPL 2023 के ऑक्शन में 2 करोड़ की बेस प्राइस पर अनसोल्ड हो गए थे। हालांकि, अभी तक यह जानकारी नहीं मिल पाई है कि वह MI कैम्प में किस विदेशी खिलाड़ी की जगह ले रहे हैं।
Chris Jordan भले ही IPL 2023 के ऑक्शन में अनसोल्ड हो गए थे, लेकिन IPL 2022 में वह चेन्नई सुपर किंग्स का हिस्सा थे। लेकिन उस सीजन खराब प्रदर्शन के बाद उन्हें फ्रेंचाइजी द्वारा रिलीज कर दिया गया था। वह IPL में CSK के अलावा रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर, सनराइजर्स हैदराबाद और पंजाब किंग्स जैसी टीमों की ओर से भी खेल चुके हैं।
IPL में ऐसा रहा है Chris Jordan का प्रदर्शन:
34 वर्षीय अनुभवी तेज गेंदबाज के अब तक के IPL करियर पर नजर डालें तो उन्होंने 28 पारियों में 9.32 की इकोनॉमी से रन खर्च करते हुए 30.85 की औसत से 27 विकेट चटकाए हैं। जॉर्डन आखिरी बार IPL में 2022 में सुपर किंग्स के लिए खेले थे, जहां उन्होंने 4 मैचों में सिर्फ 2 विकेट ही चटकाए थे।
IPL 2023 में भी मुंबई इंडियंस का प्रदर्शन पिछले सीजन की तरह ही खराब रहा है। इसका सबसे बड़ा कारण यह है कि उनके सभी विदेशी तेज गेंदबाज और भारतीय अनुभवी जसप्रीत बुमराह चोट से जूझ रहे हैं और उनके लिए उपलब्ध नहीं हैं। विदेशी तेज गेंदबाजों में झाई रिचर्डसन के बाहर होने के बाद राइली मेरेडिथ ने उनकी जगह ली थी।
हालांकि, इस सीजन Jofra Archer उनके लिए उपलब्ध थे, लेकिन कुछ मैच खेलने के बाद वह भी चोटिल हो गए और उन्हें बाहर बैठना पड़ा। हाल ही में वह कोहनी विशेषज्ञ से मिलने के बाद बेल्जियम से वापस लौटे हैं। फिलहाल, यह जानकारी नहीं है कि Chris Jordan को किस विदेशी खिलाड़ी की जगह पर रिप्लेसमेंट प्लेयर के रूप में MI में शामिल किया गया है।
Chris Jordan को हाल ही में ILT20 टूर्नामेंट में गल्फ जायंट्स की ओर से खेलते हुए देखा गया था। वह इस लीग में 10 पारियों में 13.80 की औसत से 20 विकेट लेकर सबसे अधिक विकेट चटकाने वाले गेंदबाज भी रहे और उनकी टीम चैंपियन भी बनी। उन्होंने पिछले महीने बांग्लादेश के खिलाफ 3 टी20 मैच भी खेले थे।
हालांकि, MI के मुख्य कोच मार्क बाउचर ने इस बात की पुष्टि की है कि Jofra Archer 06 मई को चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ चेन्नई में खेले जाने वाले मैच के लिए उपलब्ध रहेंगे। अब यह देखना दिलचस्प होगा कि Chris Jordan इस सीजन किस मैच में MI के लिए पहली बार खेलते दिखेंगे।
For more updates, follow Khel Now Cricket on Facebook, Twitter, Instagram, Youtube and join our community on Telegram.
- IPL 2025: पॉइंट्स टेबल, सबसे ज्यादा रन और विकेट, 48वें मैच के बाद, DC vs KKR
- CHE vs PBKS Dream11 Prediction, Dream11 प्लेइंग XI, कप्तान किसे चुनें, मैच 49, IPL 2025 (Indian T20 League)
- CSK vs PBKS Dream11 Prediction, Dream11 प्लेइंग XI, कप्तान किसे चुनें, मैच 49, IPL 2025 (Indian T20 League)
- PKL 12 के ऑक्शन की डेट आई सामने! अगले महीने की इस तारीख को लग सकती है खिलाड़ियों पर बोली
- IPL 2025: पॉइंट्स टेबल, सबसे ज्यादा रन और विकेट, 47वें मैच के बाद, RR vs GT