Khel Now logo
HomeSportsPKL 11Live Score

क्रिकेट न्यूज

MI vs KKR: मैच हारने के बावजूद Venkatesh Iyer बने प्लेयर ऑफ द मैच, KKR के कप्तान Nitish Rana ने कही यह बात

Published at :April 17, 2023 at 2:14 AM
Modified at :April 17, 2023 at 2:15 AM
Post Featured Image

Neetish Kumar Mishra


कोलकाता नाइट राइडर्स के लिए इतिहास में शतक लगाने वाले दूसरे बल्लेबाज बने अय्यर।

IPL 2023 का 22वाँ मुकाबला Mumbai Indians (MI) और Kolkata Knight Riders (KKR) के बीच मुंबई में खेला गया, जिसमें मेजबान टीम 5 विकेट से जीत हासिल हुई। KKR के मैच हारने के बावजूद Venkatesh Iyer को प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया, क्योंकि उन्होंने 51 गेंदों पर 6 चौकों और 9 छक्कों की मदद से 104 रनों की पारी खेली।

मैच के बारे में अधिक बात करें तो मेजबान Mumbai Indians ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला लेते हुए Kolkata Knight Riders को पहले बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित किया था। पहले बल्लेबाजी करते हुए KKR ने निर्धारित 20 ओवरों में 6 विकेट खोकर 185 रन बनाए। जवाब में उतरी MI में 14 गेंदें शेष रहते हुए 5 विकेट से इस मैच को जीत लिया।

गौरतलब हो कि, कोलकाता नाइट राइडर्स की ओर से Venkatesh Iyer ने 51 गेंदों पर 104 रनों की बेहतरीन पारी खेली। लेकिन उनके अलावा अन्य कोई भी बल्लेबाज बड़ी पारी खेलने में कामयाब नहीं रहा जिसके चलते उनकी टीम 200+ स्कोर बनाने से चूक गई।

Venkatesh Iyer आईपीएल इतिहास में KKR की ओर शतक जड़ने वाले मात्र दूसरे बल्लेबाज हैं। इससे पहले ब्रेंडन मैक्कुलम ने आईपीएल 2008 के पहले मैच में 158 रनों की पारी खेली थी। उसके बाद से लेकर इस मैच से पहले तक KKR का कोई भी बल्लेबाज शतक नहीं जड़ सका था। हालांकि, भले ही KKR इस मैच को नहीं जीत सकी, लेकिन वेंकटेश को प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया।

प्लेयर ऑफ द मैच चुने जाने के बाद वेंकटेश अय्यर ने क्या कहा?

वेंकटेश अय्यर ने कहा: "अगर हम जीत की तरफ रहते और अपने प्रदर्शन से खुश होते तो ज्यादा खुशी होती। उन्होंने मुझ पर विश्वास दिखाया है और यह बल्लेबाजी के लिए बहुत खूबसूरत विकेट था। एक बार जब आप 30-40 रन बना लेते हैं, तो यह मायने रखता है कि आप कैसे आगे बढ़ते हैं। उनके दोनों नए गेंदबाज स्विंग गेंदबाज थे और जब आप स्विंग गेंदबाजों को जमने देते हो तो यह समस्या हो सकती है। इसलिए मैंने अपने पैरों का इस्तेमाल किया, क्रीज में गहराई तक गया।"

"जब गेंद स्विंग करना बंद कर देती है तो यह इस बारे में है कि आप किस तरह से पैंतरेबाज़ी करते हैं। मैं हर गेम में हिट करता रहता हूं। मैंने थोड़ा इससे अलग करने के बारे में सोचा लेकिन मेरे कोच और खिलाड़ियों ने मुझे इसे जारी रखने का आग्रह किया। मुझे लगता है कि हम 15-20 रन कम बना पाए। लेकिन यह देखते हुए कि MI कैसे चल रहा था, उन्होंने अगले ओवर में वैसे भी इसका पीछा कर लिया होता। लेकिन उनकी डेथ बॉलिंग बहुत अच्छी थी। अगर हम उनके आखिरी तीन-चार ओवर देखें तो उन्होंने ज्यादा रन नहीं दिए। उन्हें इसका श्रेय जाता है।"

बता दें कि, Kolkata Knight Riders को इस सीजन तीसरी बार और लगातार दूसरे मैच में हार का सामना करना पड़ा है। इससे पहले उन्हें सीजन के शुरुआती मैच में पंजाब किंग्स के खिलाफ डीएलएस मेथड के जरिए 7 रनों से और SRH के खिलाफ 23 रनों से हार झेलनी पड़ी थी। 5 मैचों में तीसरी हार झेलने के बाद कप्तान Nitish Rana ने इस मैच पर बड़ी बात कही।

KKR के कप्तान Nitish Rana ने क्या कहा?

Nitish Rana ने कहा: "मुझे लगता है कि हम 15-20 रन कम थे। जिस तरह से उन्होंने (MI ने) गेंदबाजी की उसका श्रेय पीसी भाई (पीयूष चावला) को जाता है। वेंकी (वेंकटेश अय्यर) के लिए बुरा लग रहा है, उसने शतक बनाया, इतना अच्छा खेला, लेकिन हार के साथ समाप्त हुआ। पूरी टीम जानती है कि केकेआर के एक खिलाड़ी का यह दूसरा शतक था। हमारी तरफ से अन्य खिलाड़ी भी आगे जाकर शतक बनाएंगे।"

"उन्होंने (MI के बल्लेबाजों ने) हमारे सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजों को निशाना बनाया और इसका उन्हें फायदा मिला। हम पावरप्ले में और बेहतर कर सकते थे। मैं चाहता हूं कि मेरी गेंदबाजी इकाई और अधिक अच्छा प्रदर्शन करे। किसी का भी एक या दो खराब गेम हो सकता है लेकिन यह हमारे साथ लगातार हो रहा है। हम ड्रेसिंग रूम में वापस जाएंगे और इसके बारे में बात करेंगे।"

MI के नाम दर्ज है KKR के खिलाफ सबसे अधिक जीत का रिकॉर्ड:

आईपीएल में किसी एक टीम के खिलाफ सबसे अधिक जीत हासिल करने का रिकॉर्ड मुंबई इंडियंस के नाम ही दर्ज है। उन्होंने कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ सबसे अधिक 23 बार जीत दर्ज की है। हालांकि, इस मामले में दूसरे स्थान पर कोलकाता नाइट राइडर्स का नाम आता है जिन्होंने पंजाब किंग्स के खिलाफ 20 बार जीत दर्ज की है।

Mumbai Indians ने इस सीजन शुरुआती 2 मैचों में क्रमशः RCB और CSK के खिलाफ हार झेलने के बाद शानदार वापसी की है और उन्होंने लगातार 2 मुकाबले (क्रमशः DC और KKR के खिलाफ) जीत लिए हैं। हालांकि, इस मैच में रोहित शर्मा इंपैक्ट प्लेयर के रूप में बल्लेबाजी करने आए थे लेकिन कप्तानी करने के लिए उन्होंने सूर्यकुमार यादव को मौका दिया था। आईपीएल 2023 में यह पहली बार हुआ है जब कोई कप्तान इंपैक्ट प्लेयर के रूप में बल्लेबाजी करने के लिए आया है।

MI के कार्यवाहक कप्तान सूर्यकुमार यादव ने मैच जीतने के बाद क्या कहा?

सूर्यकुमार यादव ने कहा: "हमने डगआउट में बातचीत की, हमें बस पिछले गेम की लय को बरकरार रखना था और लड़कों ने शानदार प्रदर्शन किया। मुझे खेल खत्म करना अच्छा लगता लेकिन जिस तरह से चीजें हुईं उससे बहुत खुश हूं। दोपहर में मुझे लगा कि विकेट थोड़ा सूखा है लेकिन जिस तरह से लोगों ने बल्लेबाजी की वह शाम को जम गया। वानखेड़े में, 180-190 का लक्ष्य पीछा करने योग्य है और ईशान ने हमें अच्छी शुरुआत दी।

अपनी फॉर्म पर बात करते हुए सूर्यकुमार ने कहा: "मैं रिलैक्स हुआ और क्रीज के लिए आसानी से चल दिया, पहली 6-7 गेंदों के लिए अपना समय लिया। और फिर मैंने सोचा कि अगर मेरी नजर अंदर आ जाए तो मैं इसे आगे ले जा सकता हूं। बिल्कुल, हमें पहले 7-10 ओवरों में अच्छी बल्लेबाजी करने की जरूरत है और बाद में हमें पता चलता है कि हमारे पास किस तरह की हिटिंग पॉवर है। हमने आज भी ऐसा ही किया और उम्मीद है कि हम इसे अगले कुछ मैचों में भी जारी रखेंगे।"

पीयूष चावला की शानदार गेंदबाजी (4-0-19-1) पर बात करते हुए कार्यवाहक कप्तान ने कहा: "वह उनकी तरफ से एक लेजेंडरी स्पेल था, वह दबाव में अपना हाथ ऊपर रखते हैं और वह एक महान चरित्र हैं।"

Latest News
Advertisement