IPL इतिहास के पांच कप्तान जिन्होंने की है सबसे ज्यादा मैचों में कप्तानी

इस लिस्ट में चार भारतीय खिलाड़ियों का नाम है शामिल।
IPL आज के समय में विश्व की सबसे लोकप्रिय लीग बन गया है, हर खिलाड़ी इस लीग में भाग लेने के लिए काफी उत्सुक होता है। वहीं यहां पर खेलने वाले हर खिलाड़ी का यह भी सपना होता है कि वो इस लोकप्रिय लीग में कप्तानी करें। IPL में कई खिलाड़ी है जिन्हें कप्तानी का मौका मिला है, जिसमें से कुछ ऐसे कप्तान है जिनकी कप्तानी में टीम काफी सफल रही हैं।
इन सभी कप्तानों के अच्छे प्रदर्शन के कारण इन्होंने अपनी फ्रेंचाइजी के लिए काफी लंबे समय तक कप्तानी की साथ ही अपनी टीम को IPL का सबसे लोकप्रिय टीम बनाया है।
तो, चलिए बात करते है उन पांच कप्तानों की जिन्होंने काफी लंबे समय तक कप्तानी की है।
IPL में सबसे ज्यादा कप्तानी करने का रिकॉर्ड
5. David Warner- (37 जीत)
IPL में सबसे ज्यादा मैच जीतने वाले खिलाड़ियों की लिस्ट में पांचवे स्थान पर David Warner का नाम आता हैं। इन्होंने IPL में अभी तक Sunrisers Hyderabad और Delhi Daredevils के लिए कप्तानी की है। इन्होंने अभी तक 77 मैचों में कप्तानी की है, जिसमें से इन्हें 37 मैचों में जीत और 38 मैचों में हार नसीब हुई है।
इनकी कप्तानी में ही साल 2016 में Sunrisers Hyderabad ने IPL का पहला खिताब जीता था। फिलहाल Warner इस सीजन Delhi Capitals टीम की कप्तानी कर रहे है।
4. Gautam Gambhir- (71 जीत)
Gautam Gambhir IPL के इतिहास में सबसे ज्यादा जीत हासिल करने के मामले में चौथे स्थान पर आते हैं। Gambhir ने IPL में Delhi Daredevils (अभी Delhi Capitals) और Kolkata Knight Riders टीम की कप्तानी की है। इनकी कप्तानी में ही KKR ने दो बार IPL का खिताब अपने नाम किया था।
Gambhir ने साल 2012 और फिर साल 2014 में Kolkata Knight Riders को चैंपियन बनाया था। इन्होंने कुल 129 IPL मुकाबलों में कप्तानी की है, जिसमें से इन्होंने अपनी टीम को 71 मैचों में जीत दिलाई, वहीं 57 मुकाबलों में इनकी टीम को हार का सामना करना पड़ा था।
3. Virat Kohli- (66 जीत)
Virat Kohli एक बढ़िया बल्लेबाज के साथ-साथ आक्रामक कप्तान भी रहे है। इन्होंने IPL में काफी लंबे समय तक Royal Challengers Bangalore टीम की कप्तानी की है। यह साल 2011 से लेकर 2021 तक RCB टीम के कप्तान थे, वहीं इस सीजन भी Faf Du Plessis के चोटिल होने के बाद यह कुछ मैचों के लिए कप्तानी कर रहे है।
इन्होंने अभी तक कुल 143 मैचों में टीम की कप्तानी की है, जिसमें से 66 मुकाबलों में टीम को जीत हासिल हुई है। वहीं 70 मैचों में टीम को हार का सामना करना पड़ा है।
2. Rohit Sharma- (81 जीत)
IPL इतिहास के सबसे सफल कप्तान Rohit Sharma ही हैं, क्योंकि इन्होंने अपनी कप्तानी में Mumbai Indians को 1-2 बार नहीं, बल्कि कुल 5 बार का इस लीग का विजेता बनाया है। Rohit की कप्तानी में Mumbai Indians ने 2013, 2015, 2017, 2019 और 2020 में खिताब जीता था।
इन्होंने अभी तक कुल 150 मैचों मुंबई के लिए कप्तानी की है। जिसमें से इन्हें 81 मैचों में जीत मिली है, वहीं 64 मुकाबलों में हार का मुंह देखना पड़ा है।
1. Mahendra Singh Dhoni- (128 जीत)
IPL में सबसे ज्यादा मैचों में कप्तानी करने का रिकॉर्ड CSK के कप्तान Mahendra Singh Dhoni के नाम है। इन्होंने अभी तक Chennai Super Kings और Rising Pune SuperGiants के लिए कप्तानी की है। इन दोनों टीमों को के आंकड़े जोड़कर उन्होंने अभी तक कुल 219 मैचों में कप्तानी की है। Dhoni ने अपनी कप्तानी में टीम को 128 मैचों में जीत दिलाई है, वही 90 मैचों में उनकी कप्तानी में टीम को हार का सामना करना पड़ा है।
IPL के इतिहास में Dhoni दूसरे सबसे सफल कप्तान है। इनकी कप्तानी में CSK ने 4 बार IPL का खिताब अपने नाम किया है, साल 2010, 2011, 2018 और 2021 में Chennai Super Kings की टीम IPL चैंपियन बनी थी। हालांकि इन्होंने पिछले सीजन कप्तानी छोड़ दी थी, जिसके बाद Ravindra Jadeja को टीम की कप्तानी सौंपी गई थी। मगर बीच IPL में Jadeja के कप्तानी छोड़ने के बाद फिर से Dhoni को ही कप्तान नियुक्त कर दिया गया था।

Where passion meets insight — blending breaking news, in-depth strategic analysis, viral moments, and jaw-dropping plays into powerful sports content designed to entertain, inform, and keep you connected to your favorite teams and athletes. Expect daily updates, expert commentary and coverage that never leaves a fan behind.
- IPL में विराट कोहली की पांच सबसे बड़ी पारियां
- IPL 2025: पॉइंट्स टेबल, सबसे ज्यादा रन और विकेट, 48वें मैच के बाद, DC vs KKR
- CHE vs PBKS Dream11 Prediction, Dream11 प्लेइंग XI, कप्तान किसे चुनें, मैच 49, IPL 2025 (Indian T20 League)
- CSK vs PBKS Dream11 Prediction, Dream11 प्लेइंग XI, कप्तान किसे चुनें, मैच 49, IPL 2025 (Indian T20 League)
- PKL 12 के ऑक्शन की डेट आई सामने! अगले महीने की इस तारीख को लग सकती है खिलाड़ियों पर बोली